हेलो दोस्तों स्वागत है आपका,  दोस्तों अगर आप एक ब्लॉगर है और आपको Keyword Research करने मे समसया आ रही है। तो ये ब्लॉग आपके लिए होने वाला है।

आज हम आपको बताएंगे की आप अपने ब्लॉग के लिए Free Keyword Research कैसे कर सकते है।  और कैसे अपने वेबसाइट पर  ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक ला सकते है।

आज हम आपको जितने भी तरीके बताने वाले है Keyword Research करने के सभी Free होने वाले है।  आपको किसी भी तरीके का पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं।

दोस्तों अगर आप फ्री में keyword research करना चाहते है तो Keyword Planner आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। ये गूगल का ऑफिसियल टूल है जहा से आप KD और Volume भी जान सकते है।

पहला 

Keyword Planner 

ये Keyword Research Tool आपको बिलकुल फ्री सुबिधा देता है जाहे से आप keyword का Volume और Difficulty भी आसानी से जान सकते है।  ये अभी तक का सबसे अच्छा Free Keyword Research Tool है।

दूसरा

keysuggest.io

ये tool आपको दोनों ही version में आपको मिल जाएगा Free भी और Paid भी।  आप इसके Free Version को इस्तेमाल करके भी एक अच्छी Keyword Planning कर सकते हो।

तीसरा

UberSuggest

हमने Free Keyword Research Tools के लिए एक पहले ही आर्टिकल लिख रखा है।  जिसमे हमने और बेहतरीन Free Keyword Tools के बारे में बताया है और इनको सही तरीके से कैसे इस्तेमाल करना है ये भी बताया है।

इन सभी Keyword Tools को सही तरीके से इस्तेमाल करना बहुत जरुरी है।  ताकि आपके वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आ सके।  इन सभी के बारे में जानने के लिए आप हमारा आर्टिकल पढ़ सकते है।