तो दोस्तों क्या आप भी एक Blogger है और चाहते है की आपकी वेबसाइट पर भी Millions में ट्रैफिक आये। तो आज में आपको एक बेहतरीन तरीका बताने वाला हु ।

तो आज में आपको बताऊंगा की आप Quora का इस्तेमाल करके कैसे अपनी वेबसाइट पर लाखो में ट्रैफिक ला सकते है।  तो चलिए सुरु करते है।

Arrow

तो सबसे पहले हम ये जान लेते है Quora आखिर है क्या ? Quora एक  ऐसा प्लेटफार्म है जहा पर लोग सवाल पूछते है और कुछ लोग उसका जवाब देते है।

तो हम Quora के इसे सवाल जवाब वाले ऑप्शन से अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक लाएंगे।  Traffic लाने के लिए सबसे पहले आपका Quora पर एक अकाउंट होना जरुरी है।

फिर आपको अपने Niche या Topic से रिलेटेड questions सर्च करने है।  और उनका जवाब देना है, जवाब देने के साथ आप अपने पोस्ट या वेबसाइट का लिंक लगा सकते है।

Quora एक बहुत बड़ी वेबसाइट है जहा Millions में लोग रोज आते है। और सवाल जवाब करते है।  आपको ऐसे ही उनके सवालों का जवाब देना है।

अगर आपके Answers अच्छे हुए और लोगो के काम के हुए, तो वो आपकी लिंक पर क्लिक करके आपके वेबसाइट पर जरूर  आएँगे।

जिससे आपकी वेबसाइट पर Traffic बहुत ही तेजी से बढ़ने लगेंगे।  बीएस आपको Quora पर active रहना है और रोज लोगो के सवालों का जवाब देना है।