अगर आप गाओ या सहर कही पर भी रहती हो, और चाहती हो की  कुछ काम करके पैसा कमाया जाए और घर वालो की थोड़ी मदद की जाये।तो आप ये बिज़नेस घर पर रहकर सुरु कर सकती हो।

महिलाये काम तो करना चाहती है मगर घर से बहार निकलकर काम करने के लिए उनके घरवाले राजी नहीं होते। जिस कारण महियालये काम नहीं कर पाती।

मगर आपको इसमें से 6 ऐसे बिज़नेस आईडिया बताऊंगा, जिसको आप घर पर रहकर ही सुरु  कर सकती हो।  और अच्छा पैसा कमा सकती हो।

आजकल अचार और पापड़ खाने वालो को संख्या बहुत बढ़ गयी है ऐसे में अगर आप ये काम सुरु करते है तो अच्छा मुनाफा हो सकता है।

पहला 

अचार पापड़ का काम 

महिलाओ को सिलाई का काम करना बहुत अच्छा लगता है ऐसे में अगर आप ये काम करते हो तो आपका मन भी लगा रहेगा और पैसे भी कमा लोगे।

दूसरा  

सिलाई/कढ़ाई का बिज़नेस

अगर आप घर बैठ के ही कुछ काम करना चाहती हो तो आप ऑनलाइन बिज़नेस सुरु कर सकती हो। चाहे तो YouTube, Blogging सुरु कर सकती हो।

तीसरा

ऑनलाइन बिज़नेस

   बाकी के 3 कामो की जानकारी आपको हमारे इस ब्लॉग में मिल जाएगी। अगर आप चाहे तो इससे पढ़ सकती हो।