इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे तीसरे वनडे में भी फेन को निराशा ही हाथ लगी।
पिछले करीब 3 साल से सतक का इंतजार करते विराट के Fans को फिर निराशा ही हाथ लगी।
हलाकि विराट इंग्लैंड के साथ चल रहे तीसरे वनडे में थोड़े लय में नजर आये।
लेकिन इनका ये लाये ज्यादा समय तक नहीं चल पाया और 22 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हो गए।
यहाँ तक पिछले 5 पारियो में भी कोहली 20 रन तक का भी आकरड़ा नहीं छू पाए।
पिछली 5 परिओ में उनके रन कुछ इस प्रकार थे। 8, 18, 0, 16, और 17
ये उनके साथ पहली बार हुआ की वो पिछले 5 मैच में 20 रन का अखड़ा भी नहीं पार क्र पाए।
Fans का नाराज होना भी स्वाभाविक था क्युकी कोहली पिछले ढाई सालो में एक भी सतर्क नहीं लगा पाए।
उन्होंने अपना आखरी सतक 22 नवंबर 2019 में लगाया था।
ऐसे ही ताजा और छोटे खबरों के लिए हमारे साथ बने रहिये।