Airtel Missed Call Alert Service Activate और Deactivate Free में कैसे करे in 2022

Rate this post

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे एक और नए ब्लॉग में और आज हम बात करने जा रहे है की Airtel Missed Call Alert Service Activate और Deactivate Free में कैसे करे in 2022 आज हम Airtel Missed Call Service के बारे में जानेंगे की आप इससे एक्टिवटे कैसे कर सकते है, Free में एक्टिवटे कैसे कर सकते है, और अलग गलती से आपके Phone में गलती से ये सर्विस लग गयी है तो इससे Deactivate कैसे करे। और इसके फायदे क्या है, तो चलिए सुरु करते है।

Missed Call Alert Service क्या होता है ?

Airtel Missed Call Alert Service Activate और Deactivate Free में कैसे करे in 2022
Airtel Missed Call Alert Service Activate और Deactivate Free में कैसे करे in 2022

इससे पहले की हम जाने की Airtel Missed Call Alert Service (Activate) चालू कैसे करते है उससे पहले हम ये जान लेते है की Missed Call Alert Service क्या होता है ?

तो Missed Call Alert का मतलब होता है, अगर किसी कारणवस आपका फ़ोन Switch off या Coverage Area से बाहर हो जाता है। तो इस दौरान आपके फ़ोन पर अगर कोई Call करता है तो आपको पता नहीं चलेगा। लेकिन अगर आपने अपने फ़ोन में Missed Call Alert Service को Activate क्र रखा है तो जब आपका फ़ोन बंद या coverage Area से बहार होता है, अगर उस दौरान आपके फ़ोन पर कोई कॉल आता है तो जब भी आप अपना फ़ोन चालू करेंगे तो कंपनी के तरफ से आपको एक मैसेज मिल जाएगा। जिसमे बताया होगा की आपका फ़ोन बंद होने के दौरान किस किस ने आपको कॉल किया और कितने बजे कॉल किया।

इस सर्विस को एक्टिवटे करने से आपके Important Calls कभी मिस नहीं होंगे।

Airtel Missed Call Alert Service Activate कैसे करे ?

दो दोस्तों आप Airtel Missed Call Alert Service को दो तरीकों से Activate कर सकते हैं पहला तो आप एयरटेल के Toll Free Number पर कॉल करके सर्विस एक्टिवेट कर सकते हैं या दूसरा USSD Number Dial करके Airtel Missed Call Alert Service Activate क्र सकते है।

Airtel Missed Call Service Toll Free Number से Activate कैसे करे ?

Airtel Missed Call Service Toll Free Number से Activate करने के लिए आपको कुछ सिंपल Steps को फॉलो करने होंगे।

  • Airtel Missed Call Service Activate करने के लिए आपको हमने फ़ोन में ये नंबर डायल करना होगा – 59500
  • फिर आपको अपने अनुसार अपनी भाषा चुननी होगी हिंदी या इंग्लिश।
  • फिर आपको वहा से कुछ इस तरीके का मैसेज सुनने को मिलेगा – Airtel Missed Call Service Subscribe करने के लिए एक दबाये। आपको उसी अनुसार एक दबा देना है।
  • ये निर्देश समय के साथ बदल सकते है तो आपको दिए जा रहे Instruction को ध्यान से सुन्ना है। और उसी अनुसार बटन दबाना है।

Airtel Missed Call Service USSD Number से Activate कैसे करे ?

Airtel Missed Call Service USSD Number से Activate करने के लिए आपको कुछ बहुत ही आसान स्टेप्स को फॉलो करने होंगे।

  • Missed Call Alert Service को Activate करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Airtel नंबर से *321*881# पर डायल करना है।
Airtel Missed Call Service USSD Number से Activate कैसे करे ?
  • फिर आपको कुछ Pop up दिखेगा, आपके आपको एक दबाने को कहा जाएगा आपको सिम्पली 1 दबाकर सेंड कर देना है।
Airtel Missed Call Service USSD Number से Activate कैसे करे ?
  • बस आपको Thankyou for your Request का message शो हो जाएगा जिसका मतलब है आपके नंबर पर Missed Call Alert Service चालू हो गयी है। अब आप कोई भी अपना जरुरी कॉल मिस नहीं क्र पाओगे।

इसे भी पढ़े – How to Unblock Jio PUK Code

Airtel Missed Call Alert Activation Prepaid Free में कैसे करे ?

तो दोस्तों अगर आप Airtel Missed Call Alert Activation Prepaid Free में चालू करना चाहते है तो आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है क्युकी ये सर्विस आजकल सभी सिम कम्पनिया फ्री में चालू क्र रही है आपको Miised Call Alert Service को चालू करने के लिए किसी भी तरह से पैसे देने की कोई जरूरत नहीं है। आप ऊपर दिए हुए किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके Airtel Missed Call Alert Free में Activate कर सकते है।

अगर किसी कारन से कंपनी ने ऑफर चेंज क्र दिया हो तो आपको पहले चेक जरूर करना है। वैसे तो सभी कम्पनिया Missed Call Alert Service को 30 दिन तक फ्री ही देती है, और उसके अगले महीने से आपको 30 रुपए महीने का देना पड़ता है। तो एक बार जरूर चेक करके क्युकी आजकल वैसे तो 1 साल तक आपको किसी भी तरिके से पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ती।

Airtel Missed Call Alert Service को Activate करने के फायदे।

एयरटेल मिस्ड कॉल सर्विस को एक्टिवेट करने से आपको बहुत सारे फायदे हो सकते हैं, जैसे कि अगर किसी कारणवश आपका फोन बंद हो या कवरेज क्षेत्र से बाहर हो गया हो, तो आप के फोन पर उस समय जितने भी कॉल आएंगे आपको उनके बारे में पता नहीं चलेगा, परंतु अगर आपने एयरटेल मिस्ड कॉल सर्विस को एक्टिवेट किया हो तो जिस भी समय आपका फोन कवरेज क्षेत्र में आएगा या आपका फोन चालू होगा तो आपको एयरटेल कंपनी की तरफ से मैसेज भेज दिया जाएगा कि आपके फोन के बंद होने के दौरान किन-किन लोगों ने आपको कॉल किया था, और कितने बजे इससे आपकी कोई भी जरूरी कॉल मिस नहीं होगी।

Airtel Missed Call Alert Service को Deactivate कैसे करे ?

अगर आपके फ़ोन में गलती से Missed Call Alert Service चालू हो गयी है या फिर आपने कभी चालू करि थी, मगर अब आपको इसकी जरूरत नहीं है तो आप Airtel Missed Call Alert Service को बहुत आसानी से Deactivate भी क्र सकते है।

Deactivate करने के लिए आप चाहे तो इस Toll Free Number 59500 पर कॉल क्र सकते है या फिर इस *321*881# USSD Number को Dial क्र सकते है और प्रोसेस को फॉलो करके Airtel Missed Call Alert Service को बहुत आसानी से Deactivate क्र सकते है।

Conclusion

तो दोस्तों आज हमने आपको बताया है कि आप कैसे Airtel Missed Call Alert Service Activate कर सकते हैं, हमने आपको ऊपर दो तरीके बताएं जिसमें से आप किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने एयरटेल नंबर पर मिस्ड कॉल सर्विस को फ्री में शुरू कर सकते हैं। दोस्तों अगर आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आया हो तो हमारे इस ब्लॉग को अपने दोस्तों में भी शेयर करें और अगर आपको कोई परेशानी आती है तो नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं हम आपकी परेशानी को जल्द से जल्द हल करने की कोशिश करेंगे

बहुत-बहुत धन्यवाद दोस्तों हमारे ब्लॉग को पढ़ने के लिए।

और पढ़े –

Amazon से पैसे कैसे कमाए 2022 – कोई भी कमा सकता है इन Top 6 तरीको से

Google Account कैसे Delete करे | how to delete Google or Gmail account in Hindi 2022

Frequently Asked Questions

Airtel Missed Call Alert Number क्या है ?

Airtel Missed Call Alert Number 59500 ये है। इस टोल फ्री नंबर पर आप कॉल करके एयरटेल की मिस्ड कॉल अलर्ट सर्विस को चालू या बंद भी क्र सकते है

Airtel Missed Call Alert USSD Number क्या है ?

Airtel Missed Call Alert USSD Number *321*881# ये है।

Airtel Missed Call Alert Service Activate कैसे करे ?

Airtel Missed Call Alert Service को activate करने के लिए आप इस Toll Free number 59500 पर कॉल क्र सकते हो या फिर, इस *321*881# USSD नंबर पर भी डायल करके Airtel Missed Call सर्विस को Activate क्र सकते हो।

Airtel Missed Call Alert Service Deactivate कैसे करे ?

Airtel Missed Call Alert Service को Deactivate करने के लिए आप इस Toll Free number 59500 पर कॉल क्र सकते हो या फिर, इस *321*881# USSD नंबर पर भी डायल करके Airtel Missed Call सर्विस को Deactivate क्र सकते हो।

Comment Your Query

Leave a Comment