दोस्तों आपने कभी ना कभी गूगल से अपना नाम जरूर पूछा होगा जैसे Ok Google Mera Naam Kya Hai, Google Mera Naam Kya Hai Batao, या ओके गूगल मेरा नाम क्या है. और फिर गूगल आपका नाम बताती है जैसे आपका नाम विवेक है. कभी-कभी गूगल आपका नाम बताने में सक्षम नहीं होती तो आज के इस ब्लॉग में हम यही बात करने वाले हैं कि आप गूगल से अपना नाम कैसे पूछ सकते हैं या फिर गूगल में अपना नाम कैसे बदल सकते हैं और भी कुछ मजेदार बातें जो आप गूगल से पूछ सकते हैं, तो चलिए शुरू करते हैं.
तो सबसे पहले हम जानते हैं कि गूगल से आप क्या कहकर अपना नाम बुलवा सकते हो और यदि गूगल आपका नाम नहीं बता पा रहे तो आप कैसे ओके गूगल मेरा नाम क्या है वाली सेटिंग कर सकते हो.
गूगल से अपना नाम कैसे पूछे – Ok Google Mera Naam Kya Hai
दोस्तों आज के समय में टेक्नोलॉजी इतनी बढ़ गई है कि आप अपने फोन में कोई भी काम सिर्फ अपने मुंह से बोलकर कर सकते हैं, पर अभी हम इस आर्टिकल में सिर्फ गूगल से अपना नाम कैसे पूछे उसके बारे में बात करेंगे।
गूगल से अपना नाम पूछने के बहुत सारे तरीके हो सकते हैं जैसे:-
ओके गूगल मेरा नाम क्या है ? – Ok Google Mera Naam Kya Hai
गूगल मेरा नाम क्या है बताओ ? – Google Mera Naam Kya Hai Batao
हेलो गूगल मेरा नाम क्या है ? – Hello Google Mera Naam Kya Hai
मेरा नाम क्या है गूगल ? – Mera Naam Kya Hai Google
गूगल असिस्टेंट मेरा नाम बताओ ? – Google Assistant Mera Naam Kya Hai
हाय गूगल मेरा नाम क्या है ? – Hi Google Mera Naam Kya Hai
इस प्रकार आप कुछ भी कह कर गूगल असिस्टेंट से अपना नाम बुलवा सकते हो, गूगल असिस्टेंट से अपना नाम बुलवाने के लिए दो तरीके हो सकते हैं।
क्या आपको गूगल का अकाउंट डिलीट करना आता है, अगर आप ऐसा सोचते है आपको आता है तो आप गलत है नहीं विस्वास तो आप खुद कोशिश करके देख सकते है, अगर फिर भी न होये आपसे तो हमारा ये आर्टिकल पढ़ लीजिये और 2 मिनट में सिख लो। – Google Account Delete Kese Kare
Google Assistant से अपना नाम कैसे बुलवाये
- सबसे पहले तो अगर आप डायरेक्ट अपने फोन से यह कहोगे – ओके गूगल मेरा नाम क्या है – तो आपके फोन में खुद-ब-खुद गूगल असिस्टेंट खुल जाएगा और वह आपका नाम बता देगा जैसे आपका नाम विवेक है .
- और दूसरा तरीका यह है कि आपको पहले गूगल असिस्टेंट खोलना होगा. गूगल असिस्टेंट खोलने के लिए आप अपने फोन का होम बटन दबाएं रहे, फिर आप अपना नाम पूछ सकते हैं गूगल मेरा नाम बताओ – फिर आपको गूगल की तरफ से जवाब मिल जाएगा कि आपका नाम विवेक है.
अगर यह दोनों तरीके आपके लिए काम नहीं करते और ओके गूगल बोलने पर आपका गूगल असिस्टेंट नहीं खुलता या फिर गूगल असिस्टेंट खुल भी जाता है तो जब आप अपना नाम पूछते हैं गूगल मेरा नाम क्या है बताओ तो गूगल आपका नाम बता नहीं पाती. इस स्थिति में आपको कुछ सेटिंग करनी पड़ेगी, तो चलिए देखते हैं कि आप अपना गूगल असिस्टेंट कैसे सेट कर सकते हैं.
गूगल को अपना नाम कैसे बताए
तू दोस्तों अगर आपके फोन में ओके गूगल बोलने पर गूगल असिस्टेंट खुल जाता है या फिर अपने फोन का होम बटन दबाएं रहने पर आपका गूगल असिस्टेंट खुल जाता है और फिर आप अपना नाम पूछते हैं गूगल मेरा नाम क्या है, या फिर ओके गूगल मेरा नाम क्या है. तब भी गूगल आपका नाम बता नहीं पाती तो इस स्थिति में आपको सबसे पहले गूगल को अपना नाम बताना होगा। तो चलिए जानते हैं गूगल को अपना नाम कैसे बताएं।
गूगल को अपना नाम कैसे बताएं – गूगल को अपना नाम बताने के लिए सबसे पहले आपको अपने गूगल असिस्टेंट को खोल लेना है, आप गूगल असिस्टेंट अपने फोन पर ओके गूगल बोलकर भी खोज सकते हो या फिर अपने फोन का होम बटन दबाकर भी बोल सकते हो। गूगल असिस्टेंट खुलने के बाद आपको सीधा वह गूगल से बोलना है, गूगल आप मुझे यह (यह की जगह आपका नाम) कहकर पुकारे, या फिर गूगल मुझे इस ( इस जगह आपका नाम) नाम से पुकारो। यह करने के बाद आपको गूगल से फिर दोबारा अपना नाम पूछना है गूगल मेरा नाम क्या है, या फिर गूगल मेरा नाम क्या है बताओ – फिर अगर गूगल आपका नाम सही ढंग से बता देती है तो इसका मतलब आप का काम हो गया।
तो हमने जाना है कि आप गूगल में अपना नाम कैसे सेट कर सकते हो, तो चलिए अब जानते हैं कि अगर आपने गूगल में अपना नाम एक बार सेट कर लिया है और अगर आप इसको बदलना चाहते हो तो क्या करें ? ओके गूगल में अपना नाम कैसे बदले ?
इसे भी पढ़े – क्या आप घर बैठे बैठे सिर्फ अपने फ़ोन की मदद से ऑनलाइन पैसा कामना चाहते हो तो आप ये आर्टिकल जरूर पढ़े आपकी लाइफ बदल जाएगी – Earn Money Online With Only Mobile Phone
ओके गूगल में अपना नाम कैसे बदले ?
तो दोस्तों अगर आपने गूगल में अपना नाम एक बार सेट कर दिया है और अगर आप उसको बदलना चाहते हो तो आपको कोई भी चिंता करने की बात नहीं है आप इसको बड़ी ही आसानी से बदल सकते हो। ओके गूगल पर अपना नाम बदलने के लिए आपको सिंपली गूगल असिस्टेंट को खोलना होगा आप गूगल असिस्टेंट ओके गूगल बोलकर भी खोल सकते हो या फिर अपने फोन के होम बटन को दबाकर भी बोल सकते हो।
जैसे ही आपका गूगल असिस्टेंट खुल जाता है आपको कहना है गूगल मेरा नाम बदलो, या फिर गूगल अब मुझे इस नाम से पुकारो – जब आप यह गूगल से कहोगे तो फिर गूगल आपसे आपका नाम दोबारा पूछेगा मैं आपको किस नाम से पुकारू – जब गूगल आपका नाम पूछती है तो आपको अपना नाम गूगल को बताना है। जैसे मुझे अभिषेक के नाम से पुकारो, फिर गूगल आपको अगली बार से आप के नए नाम से पुकारेगी।
Google Assistant Kese Set Kare
वैसे तो हर फोन में गूगल असिस्टेंट पहले से ही सेट किया हुआ आता है बस आपको उसमें अपना जीमेल लॉगइन करना होता है और गूगल असिस्टेंट खुद-ब-खुद आपका डाटा ले लेता है और आपको आपकी की सारी जानकारी केवल बोलने पर दे देता है, लेकिन अगर आपके फोन में किसी भी कारण से गूगल असिस्टेंट काम नहीं कर रहा तो आप एक बार दोबारा से गूगल असिस्टेंट को सेट कर सकते हैं.
- गूगल असिस्टेंट को सेट करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा.
- फिर आपको गूगल असिस्टेंट को ओपन कर लेना है और जब आप ओपन करोगे तो आपको नीचे की तरफ Get Started का बटन दिखेगा उस पर आपको क्लिक कर देना है.
- फिर गूगल असिस्टेंट आप से कुछ परमिशन मांगेगा जैसे वॉइस माइक कांटेक्ट का एक्सेस मांगेगा आपको सिंपली Turn On पर क्लिक करके Allow कर देना है.
- फिर उसके बाद आपको अपना वॉइस मैच करना पड़ेगा वॉइस मैच करने के लिए आप को दो बार Ok Google और दो बार Hey Google बोलना पड़ेगा फिर आपको उसको कंफर्म कर देना.
- बस अब आपका काम हो गया अब आप गूगल असिस्टेंट आपका आवाज पहचान सकते हैं अब आप मोबाइल पर ओके गूगल बोलकर गूगल से कोई भी सवाल पूछ सकते हैं.
गूगल अब आपके हर सवाल का जवाब देगी अगर आप पहली बार अपना नाम पूछते हैं ओके गूगल मेरा नाम क्या है तो गूगल आपको आपके अकाउंट में जो नाम होगा वही बताएगी.
इसे भी पढ़े – YouTube Channel Grow करने का सबसे आसान और Secret तरीका
ओके गूगल से कौन कौन से सवाल पूछ सकते है
ओके गूगल बोलकर या फिर होम बटन से गूगल असिस्टेंट खोलने के बाद आप गूगल से किसी भी प्रकार का सवाल पूछ सकते हैं और इसकी संभावना भी है कि वह आपको आपके हर सवाल का अधिकतर सवाल का जवाब जरूर दे देगी। तो चलिए जान लेते हैं कुछ ऐसे सवाल जो आप गूगल से पूछ सकते हैं।
- अगर आप गूगल को एक बार अपनी सारी जानकारी सही-सही दे देते हैं, तो आप वह जानकारी कभी भी गूगल से पूछ सकते हैं।
- गूगल एक तरह से आपके दोस्त की तरह है और कह सकते हैं कि यह आपकी एक पर्सनल असिस्टेंट है आप गूगल को कोई काम याद दिलाने के लिए भी कह सकते हैं – अगर आप गूगल को कोई टाइम दे जैसे ओके गूगल 7:00 बजे मुझे पढ़ाई करनी है याद दिलाना – तो गूगल आप को ठीक 7:00 बजे पढ़ाई करने के लिए याद दिला देगी।
- गूगल दिन पर दिन एडवांस होती जा रही है गूगल से आप सिर्फ बोलकर किसी को भी कॉल कर सकते हो, गाने चला सकते हो, वीडियो चला सकते हो, ऑनलाइन किसी की भी जानकारी प्राप्त कर सकते हो, और साथ ही आप टाइम पास भी कर सकते हो।
Conclusion
तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना की Ok Google Mera Naam Kya Hai, Google Mera Naam Kya Hai Batao, या ओके गूगल मेरा नाम क्या है, Google Assistant मेरा नाम क्या हैं इन सभी के बारे में हमने जाना, और गूगल असिस्टेंट में अपना नाम कैसे बदले। अगर आपको किसी तरह की दिक्क्त है तो आप हमें निचे कमेंट करके जरूर बताये, हम उस समस्या का हल आपको जरूर देंगे।
Frequently Asked Questions
गूगल मेरा नाम क्या है ?
अगर गूगल से आप ये सवाल पूछते है की ओके गूगल मेरा नाम क्या है – तो गूगल आपको ये जवाब देगा की आपका नाम विवेक है। नाम सबके केस में अलग अलग होंगे।
गूगल असिस्टेंट से अपना नाम कैसे बदले ?
ओके गूगल मेरा नाम क्या है ये बोलने पर आप चाहते है गूगल आपके अकाउंट के नाम से न बुलाये और किसी अलग नाम से बुलाये तो इस केस में आप अपना नाम गूगल को बदलने के लिए कह सकते है। नाम बदलने के लिए आपको कहना होगा – गूगल मेरा नाम बदलो, या फिर आप सीधा ये भी कह सकती हो की गूगल मुझे इस नाम से पुकारो। फिर आपको अपना नया नाम गूगल को बताना है, अगली बार से गूगल आपको आपके नए नाम से पुकारेगी।
गूगल से सवाल कैसे पूछे ?
गूगल से सवाल पूछने के लिए आपके पास दो तरीके हैं सबसे पहले आप अपने फोन में ओके गूगल बोले तो जैसे ही आपका गूगल असिस्टेंट खुलेगा आप गूगल से कोई भी सवाल पूछ सकते हैं। और दूसरा तरीका आप अपने फोन के होम बटन को दबाए रखें फिर आपका गूगल असिस्टेंट खुल जाएगा, गूगल असिस्टेंट के खुलने के बाद आप गूगल से कोई भी सवाल पूछ सकते हैं।
sir aapne bahut achhi janakri di hai Google Assistant ke bare me