DP Full Form in Hindi | DP फुल फॉर्म, मतलब क्या है

Rate this post

हेलो दोस्तों, तो आज हम बात करने वाले हैं DP Full Form in Hindi की, DP क्या होता है, DP कोई नया शब्द नहीं है, DP का जिक्र होते हुए आपने बहुत जगह सुना होगा, अपने लोगों के मुंह से कुछ इस प्रकार डीपी का उच्चारण सुना होगा, जैसे – आज मैंने अपने DP चेंज की, आज मैं व्हाट्सएप पर नई डीपी लगाऊंगा, क्या तुमने मेरी नयी डीपी देखी, कुछ इस प्रकार से अपने लोगों के मुंह से इस शब्द का उच्चारण सुना होगा।

पर क्या आपको DP का मतलब पता है, आखिर DP क्या होता है, DP का फुल फॉर्म क्या होता है, DP शब्द को अलग-अलग जगह अलग-अलग प्रकार से इस्तेमाल किया जाता है, और हर जगह DP शब्द का इस्तेमाल और डीपी का फुल फॉर्म बदल जाता है। बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनको डीपी का मतलब पता होगा पर इंटरनेट पर ऐसे मेरे बहुत सारे भाई हैं जिनको डीपी का बिल्कुल सही अर्थ नहीं पता होगा, तो आज के हम इस पोस्ट में यही जानेंगे कि DP का क्या मतलब होता है DP का फुल फॉर्म क्या होता है।

DP Full Form in Hindi – डीपी फुल फॉर्म

DP Full Form
DP Full Form in Hindi – डीपी फुल फॉर्म

वैसे देखा जाए तो DP सब्द के बहुत सारे फुल फॉर्म हो सकते हैं, जैसे की Computer Science और Engineering के बिभाग ने DP का फुल फॉर्म होता है Data Processing उसी जगह और आप Maths के स्टूडेंट से DP का फुल फॉर्म पूछते है तो Dirichlet Process बताएगा। हर एक क्षेत्र में DP Full Form अलग अलग है। जिसको हम आगे जानेंगे, फ़िलहाल हम जानते है की सोशल मीडिया पर इस्तेमाल किये जाने वाले DP सब्द का क्या फुल फॉर्म है।

DP Full Form in Social Media

आमतौर पर देखा जाए तो यदि आप किसी से DP का फुल फॉर्म पूछते है तो वो आपको Desktop Picture बताएगा, पर ऐसा नहीं है DP का असली फुल फॉर्म होता है Display Picture और DP Full Form in Hindi में इसे प्रदर्शित चित्र कहेंगे।

पहले आपको याद होगा की हम फेसबुक पर जो फोटो लगाते थे उसे हम Profile Picture कहते थे, पर जबसे WhatsApp का चलन आया तब से Profile Picture बोलना छोड़कर लोग DP सब्द का ज्यादा इस्तेमाल करने लग गए। और आज के समय में सभी सोशल मिडिया जैसे WhatsApp, Facebook, Twitter, Instagram या फिर हम कही पर भी अपने Profile के रूम में फोटो लगाते है उसे DP यानी Display Picture ही कहेंगे।

इसे भी पढ़े – DM Meaning in Hindi – DM Full Form, Instagram

DP Meaning in Hindi – डीपी का क्या मतलब है ?

DP Meaning in Hindi – तो चलिए अब हम DP का क्या मतलब होता है हिंदी में जान लेते है, DP Meaning और DP Full Form दोनों ही अलग अलग चीज है अगर हम आपको अलग अलग Social Media पर इस्तेमाल किये जाने वाले DP सब्द का मतलब बताये तो इसका फुल फॉर्म होता है Display Picture यानी किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर DP लगाने का मतलब होता है की वो सोशल मीडिया अकाउंट उस व्यक्ति से सम्बंदित है जिसकी Picture या DP लगी हुए है। Display Picture को हिंदी में प्रदर्शित चित्र भी कहते है।

हर एक सोशल मीडिया अकाउंट प्लेटफॉर्म, जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप, सभी प्लेटफार्म पर एक प्रोफाइल का ऑप्शन दिया जाता है। उस प्रोफाइल पर जाकर आप अपनी डीपी लगा सकते हो, डीपी ज्यादातर उसी व्यक्ति की लगाई जाती है जिस व्यक्ति से वह सोशल मीडिया अकाउंट संबंधित है। जैसे अगर सलमान खान का इंस्टाग्राम अकाउंट है तो उसकी प्रोफाइल पर डीपी भी सलमान खान की लगी होगी। पर ऐसा होना जरूरी नहीं है क्योंकि आजकल लोगों को जो अच्छा लगता है वह अपनी डीपी पर लगाते हैं।

DP Other Full Forms

जैसा कि मैंने आपको बताया हर क्षेत्र में DP का फुल फॉर्म अलग-अलग होता है, चलिए जानते हैं DP को किस क्षेत्र में किस फुलफॉर्म से जाना जाता है।

PlacesDP Full Form
DP Full Form in PhysicsData Point. Academic
DP Full Form in MarketingDepository Participant
DP Full Form in WhatsAppDisplay Picture
DP Full Form in BiologyDimerization Partner
DP Full Form in ChemistryDegree of Polymerization
DP Full Form in MathsDecimal Place
DP Full Form in ElectricalDistribution Panel
DP Full Form in CDSLDepository Participant
DP Full Form in Stock MarketDepository Participant
DP Full Form in BakingDepository Participant
DP Full Form in SportsDesignated Player Rule
DP Full Form in SchoolDirector of Physical Education
DP Other Full Forms

Nice DP और Awesome DP का क्या मतलब होता है

जब भी आप अपने सोशल मीडिया पर कोई भी नई तस्वीर या फोटो को अपलोड करते हैं तो आप देखते होंगे कि कई लोग फोटो पर कमेंट करते हैं Nice DP, Awesome DP इस कमेंट का मतलब है आप की फोटो अच्छी है। यह किसी भी फोटो की तारीफ करने का एक शॉर्टकट तरीका है, अगर आपको भी किसी की प्रोफाइल फोटो अच्छी लगती है तो आप Nice DP या Awesome DP लिखकर उस पर कमेंट कर सकते हैं।

DP कैसे बदले – How to change DP on Social Media

किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट पर आप डीपी को बहुत आसानी से बदल सकते हैं, आपको जिस से भी सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने डीपी को बदलना है, आपको कुछ सोशल मीडिया अकाउंट के प्रोफाइल वाले सेक्शन पर चले जाना है, अगर आपने पहले से ही अपनी फोटो लगा रखी है और उसको बदलना चाहते हो, तो आपको पहले से लगाए हुई फोटो प्रोफाइल पर दिख जाएगी आपको सिंपली उस पर क्लिक करना है और फोटो को बदल लेना है।

अगर आपने पहले से ही कोई फोटो नहीं लगा रखी है तो आपको अपनी फोटो के जगह पर एक सफेद रंग का चेहरा बना हुआ दिखाई देगा, या फिर पूरा ब्लैक दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करना है, फिर आपको फोटो सेलेक्ट करने का ऑप्शन आ जाएगा आप चाहे तो गैलरी से भी फोटो लगा सकते हैं या फिर उसी वक्त फोटो खींचकर DP के रूप में लगा सकते हैं।

इसे भी पढ़े – POV Meaning in Hindi, POV का क्या मतलब होता है इंस्टाग्राम पर

मेरी राये – Conclusion

दोस्तों मेने ये आर्टिकल काफी सारे आर्टिकल्स को देखकर और समझकर लिखा है और मै किसी दुसरे लिखे हुए आर्टिकल की बुराई भी नहीं कर रहा पर मै आप सभी से इतना कहना चाहता हु की काफी आर्टिकल इंटरनेट पे ऐसे उपलब्ध है जिसमे काम की बात से ज्यादा फ़ालतू की बाते लिखी गयी है, हम इस आर्टिकल में कोशिश की है की जो आप खोजने आये थे DP Full Form in Hindi, Dp का क्या मतलब होता है, उसकी जाकारी आपको मिल गयी है। और मै बाकियों की तरह फालतू का ज्ञान ना देखे आपका समय बर्बाद नहीं करूंगा, क्योंकि मुझे पता है कि आपका समय कितना कीमती है।

तो, दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको हमारा यह आर्टिकल समझ में आया होगा, अगर आपको इस आर्टिकल मैं किसी भी चीज को समझने में दिक्कत आती है या आपको लगता है कि इस आर्टिकल में कुछ गलत है, तो आप प्लीज हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं हम आपका रिप्लाई जरूर देंगे।

Frequently Asked Questions

DP ka full form kya hai ?

DP का फुल फॉर्म होता है Display Picture, और हिंदी में इसे प्रदर्शित चित्र भी कहते हैं।

DP को हिंदी में क्या कहते हैं ?

डीपी को हिंदी में प्रदर्शित चित्र कहते हैं।

DP का मतलब क्या होता है ?

DP का मतलब हर क्षेत्र में अलग-अलग होता है, अगर हम बात करें डीपी का मतलब सोशल मीडिया के क्षेत्र में क्या होता है तो इसका मतलब होता है प्रदर्शित चित्र यानी Display Picture. लोग सोशल मीडिया पर डीपी का इस्तेमाल अपनी पहचान बताने के लिए करते हैं हर एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक प्रोफाइल का ऑप्शन दिया जाता है जिसमें आप अपनी डीपी को लगा सकते हैं, डीपी ज्यादातर उसी व्यक्ति की लगाई जाती है जिस व्यक्ति से सोशल मीडिया अकाउंट संबंधित है।

Leave a Comment