हेलो दोस्तों स्वागत है नए ब्लॉग में आज हम आपको बताने जा रहे है DM Meaning in Hindi, या DM Full Form. आजकल सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले लोगो की संख्या बहुत बढ़ गयी है, और धीरे धीरे और बढ़ती ही जा रही है। आज के समय में करोड़ो में लोग Instagram, Facebook, Twitter, WhatsApp जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते है, इन सभी प्लेटफार्म में लोगो को एक दुसरे को मैसेज करना बहुत पसंद होता है। इसी बिच इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म में DM सब्द का भी इस्तेमाल बहुत होता है।
वैसे तो देखा जाये तो लोगो को सोशल मीडिया चलने में कोई दिक्क्त तो नहीं होती, मगर कभी कभी इन सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे ऐसे नए सब्दो चलन सुरु हो जाता है जिनका मतलब कुछ लोगो को तो पता होता है, लेकिन अधिकतर लोगो को इनका मतलब ही समझ नहीं आता, जैसे की Instagram पर आजकल POV सब्द बहुत ट्रेंड में है, लेकिन क्या आपको इसका मतलब पता है, सायद नहीं, बहुत ही कम ऐसे लोग होंगे जिनको इस सब्द का असली अर्थ पता होगा।
तो आज हम Social Media Platform के एक और सब्द की जानकारी लेंगे, DM Meaning in Hindi, DM Full Form, DM का क्या मतलब होता है, और बाकी सारी जानकारी। तो चलिए सुरु करते है, और सबसे पहले जानते है DM Full Form के बारे में।
इसे भी पढ़े – Instagram पर POV का क्या मतलब होता है
Table of Contents
DM Full Form – DM का फुल फॉर्म क्या है
DM Full Form – इससे पहले की हम DM Meaning in Hindi जाने, हमे इससे पहले DM Full Form जान लेना चाहिए, ताकि हमे DM का मतलब समझने में आसानी हो, तो चलिए जानते है DM का फुल फॉर्म क्या है ?
DM Full-Form – Direct Message
तो जैसे की आपको DM का फुल फॉर्म पता चल गया, तो अब आपको हल्का हल्का क्लियर भी होने लगा होगा की DM Meaning in Hindi क्या हो सकता है। अगर नहीं भी हुआ तो कोई बात नहीं धीरे धीरे सब समझ जाएंगे। तो चलिए अब जानते है DM का क्या मतलब होता है हिंदी में।
DM Meaning in Hindi – DM का क्या मतलब होता है
सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर DM का मतलब होता है Direct Message और इसका गूगल की तरफ से हिंदी अनुवाद होता है प्रत्यक्ष संदेश।आपके लिए ये शब्द थोड़ा कठिन है, तो हम अपने शब्दो में Direct Message को समझते है।
Direct Message होता है Personal Message जैसे आपने ज्यादातर ये सब्द लोगो के कमेंट बॉक्स में देखा होगा की DM Me, DM Me on Insta, Facebook, Twitter and More.. इसका मतलब है की वो बंदा चाहता है की आप उसे पर्सनल मैसेज करो, आपको सीधा उसको मैसेज करना है, वो ये नहीं चाहता की आप कमेंट बॉक्स में कुछ बात करे, अगर आपको कोई सवाल पूछना है तो, कमेंट बॉक्स में नहीं पूछना बल्कि आप सीधे उसे DM या Direct Message करके पूछ सकते हो।
इसे भी पढ़े – आखिर ये Vibes को हिंदी में क्या बोलते है ?
DM Meaning in Instagram in Hindi
Instagram पर भी DM का मतलब या फुल फॉर्म Direct Message ही होता है, या कह सकते है की सभी प्लेटफार्म जैसे Facebook, Twitter, WhatsApp पर DM का मतलब Direct Message ही होता है। हलाकि Instagram पर DM शब्द का काफी इस्तेमाल किया जाता है, Instagram ने भी Direct Message करने की सुभीधा सभी लोगो को दी है।
यहाँ तक की लोग अपने बिज़नेस में भी DM शब्द इस्तेमाल करते है, जैसे आपने देखा होगा की बहुत सारी कंपनी अपने Story, Reels, Post, Video में DM For More Information का इस्तेमाल करते है इसमें लोगो को कहा जाता है की आप हमे DM करे आपको Product या Service की सारी Information मिल जाएगी।
Instagram पर DM का इस्तेमाल और भी प्रकार से करते है जैसे DM For Collaboration Meaning in Hindi, DM For Promotion, DM Me Your Name in Hindi. इन सभी के बारे में भी हम एक एक करके जानेंगे।
DM For Collaboration Meaning in Hindi
बहुत सारे लोग अपने Instagram पर या सोशल मीडिया अकाउंट पर DM For Collaboration लिखते है, Collaboration का मतलब होता है सहयोग करना और DM For Collaboration का मतलब हो गया सहयोग करने के लिए डायरेक्ट मैसेज करे। Instagram पर या दुसरे किसी सोशल मीडिया पर लोग एक दुसरे को DM For Collaboration का मैसेज करते है।
ज्यादातर Collaboration या तो Creator करते है या फिर Influencer. एक दुसरे के साथ Collaboration करने से दोनों की क्रिएटर को फ़ायदा होता है, दोनों लोगो के Audience और Followers बढ़ जाते है और ज्यादा रिच मिलती है जिससे दोनों को फ़ायदा होता है।
Collaboration दो प्रकार से होता है, पहला तो निजी स्टार पर Collaboration यानी दोनों लोगो के Followers और Audience लगभग बराबर होंगे, और इसमें दोनों को ही फ़ायदा होता है, और दूसरा होता हैं Paid Collaboration इसमें एक को दुसरे के साथ Collaboration करने के लिए कुछ पैसे देने होते है, ज्यादातर ये Collaboration कम followers और ज्यादा followers के बिच में होता है, ताकि कम followers वाले के followers बढ़ जाए।
इसे भी पढ़े – क्या मोनालिसा एक एलियन थी ?
DM For Order Meaning in Hindi
DM For Order Meaning in Hindi – DM For Order का इस्तेमाल सिर्फ Instagram पर बिज़नेस करने वाले लोग करते है, जिसमे उन्होंने अपने Post, Reels, Story, Videos, में लिखा होता है की DM For Order मतलब आर्डर करने के लिए डायरेक्ट मैसेज करे।
Direct Message करने से फिर आपको उनकी तरफ से रिप्लाई मिलता है जिसमे आपको आर्डर करने के लिए सारा Procedure बताया जाता है। फिर आप उनसे कोई भी सामान इंस्टाग्राम के जरिये खरीद सकते हो।
Conclusion
तो आज हमने जाना DM Meaning in Hindi, DM Full Form, DM Meaning in Instagram in Hindi और भी काफी साड़ी चीजे, और उम्मीद करता हु की आपको समझ में आया होगा, और कुछ सिखने को मिला होगा। लेकिन अगर आपको इस ब्लॉग प्रकार की दिक्क्त नजर आती है या फिर कुछ भी समझने में दिक्क्त आरी तो आप हमे निचे कमेंट करके जरूर बताये या DM करे, हम आपका रिप्लाई जरूर देंगे। धन्यवाद।
THANK YOU FOR GIVING YOUR PRECIOUS TIME 🙂
अन्य पढ़े :-
आखिर ये Vibes को हिंदी में क्या बोलते है ?
Instagram पर POV का क्या मतलब होता है ?
Frequently Asked Questions
What is the Meaning of DM in Instagram in Hindi
DM का मतलब Instagram के साथ साथ सभी सोशल मीडिया पर एक ही होता है DM का फुल फॉर्म फॉर्म होता है Direct Message और कह सकते है सीधा मैसेज। पूरी जानकारी लेने के लिए पोस्ट को जरूर पढ़े।
DM का हिंदी में मतलब क्या होता है ?
सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर DM का मतलब होता है Direct Message और इसका गूगल की तरफ से हिंदी अनुवाद होता है प्रत्यक्ष संदेश।
DM For Order क्या होता है ?
DM For Order का मतलब होता है अगर आप कोई सामान आर्डर करना चाहते है तो आपको डायरेक्ट मैसेज करना होगा।