How To Start A Shoe Business In Low Investment-जूते चप्पल की दुकान कैसे खोले कम लागत में (2022)

Rate this post

हेलो दोस्तों आपका स्वागत है हमारे इस नए ब्लॉग में ,हम आज बात करने वाले है ,जूते चप्पल की दुकान कैसे खोले कम लागत में -(How To Start A Shoe Business In Low Investment ) तो में आपको बताऊंगा की आप किस तरह से यह काम करके महीने का 50000 रुपए तक कमा सकते हो ,वर्तमान में सभी लोग अपने कपडे और जूतों पैर अधिक पैसे खर्च करते है क्योकि वर्तमान में सभी लोगो को स्टाइल में रहना पसंद है ,लोग अपने आप को चर्चे में रखना पसंद करते है ,और जूते पहनने से लोगो की personality में चार चाँद लग जाते है |

दोस्तों आपने कई युवाओ को देखा होगा जो अपने कपड़ो के रंग से मिलता जुलता जूता पहनते है ,क्योकि दोस्तों पहले के लोग जूते चप्पल का इस्तेमाल पेरो को पत्थर ,काटो व छालो से बचाने के लिए करते थे जबकि वर्तमान में लोग जूते चप्पल फैशन के लिए पहनते है ,और अपने कपड़ो के रंग से मिलता जूता पहनना पसंद करते है ,इसी डिमांड को देखते हुए वर्तमान में यह कारोबार काफी तरकी कर रहा है और आप भी इस कारोबार को करके काफी पैसे कमा सके हो |

इसे भी पढ़े :2022 में किराने की दुकान कैसे खोले – कम लागत में अधिक मुनाफा

How To Start A Shoe Business-शुरुआत कैसे करे

How To Start A Shoe Business
How To Start A Shoe Business

किसी भी बिज़नेस को करने के लिए सबसे पहले हमे एक अच्छे प्लानिंग की जरूरत पड़ती है ,हमे शुरुआत में कुछ बुनयादी बातो क ध्यान रखना पड़ेगा ,की कैसे जूते चप्पल आज कल डिमांड में है ,लोग अधिकतर किस तरह के shoe पहन रहे है ,हमे सस्ता माल कहा से मिलेगा,दुकान के लिए अच्छे location चयन करना होगा अदि बहुत सी बाते जो आपको ये ब्लॉग पढ़के पता लग जायेगा ,इसलिए अंत तक पढ़े की हम कैसे ,जूते चप्पल की दुकान कैसे खोले कम लागत में -(How To Start A Shoe Business In Low Investment ) |

दोस्तों इस बिज़नेस को करने के लिए आपको कोई किसी करवाई की कोई जरूरत नहीं पड़ती ,आप इसे आसानी से शुरू कर सकते हो ,इसको आप बड़े या छोटे रूप में भी कर सकते हो अगर आपके पास काम बजट है और आप जूते चप्पल की दुकान करना कहते हो तो आप इसको कर सकते हो|

जूते चप्पल की दुकान कहा खोले ?

दोस्तों आपको जूते चप्पल की दुकान अपने लोकल एरिया या फिर किसी ऐसे बाजार में खोल सकते हो जहा लोगो का काफी आना जाना होता हो ,जिस जगह लोग अधिक आते जाते होंगे तो जाहिर सी बात है वो आपकी दुकान को जरूर देखेंगे और आपके पास आयेंगे ,दोस्तों अगर आप किसी ग्रामीण छेत्र से हो तो आप इसे अपने लोकल एरिया में भी के सकते हो ,आप जूते चप्पल की दुकान अगर किसी बाजार में खोलते हो तो अधिक चांस है की आपके पास ज्यादा लोग खरीदी करेंगे और आप अच्छा मुनाफा कमा पाओगे |

जूते चप्पल के टाइप चुनाव कैसे करे ?

यदि आप किसी शहरी छेत्र में रहने वाले हो तो आप अपनी दुकान पे फेंसी और स्टाइलिश जूते चप्पल रख सकते हो ,क्योकि लोग वर्तमान में दूसरे लोगो से अगल दिखना पसंद करते है तो वह हमेसा कुछ नया ढूंढ़ते है ,आपको लोगो की पसंद का ख्याल रखते हुए अपने अपने दुकान पे जूते चप्पल रखने होंगे ताकि कोई भी आपकी दुकान से खाली ना जाये ,आपको अपनी दुकान पे हमेसा नया नया फेशन का जूता चप्पल लाना होगा ताकि लोग आपके पास आते रहे |

जूते चप्पल की दुकान का प्रचार करना होगा

आपको अपनी दुकान का प्रचार करना होगा ताकि अधिक से अधिक लोगो आपके दुकान के बारेमे पता लगे, क्योकि शुरू में बहुत कम लोगो को पता होगा की उनके एरिया में कोई नई जूते चप्पल की दुकान खुली है ,अगर आप अपनी दुकान का प्रचार करोगे तो बहुत से लोगो को जल्दी से जल्दी आपके दुकान के खुलने का पता चलेगा जिससे आपके दुकान को बढ़ने में मदद मिलेगी और आपको अधिक मुनाफा जल्दी होगा |

दुकान का प्रचार कैसे करे ?

आप अपनी दुकान के प्रचार के लिए शुरू में आपने दुकान पे कोई sell लगवा सकते हो ,या कोई सामान बाट सकते हो जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक आपके दुकान के बारे में पता चले और वह sell या इनाम के लालच में आपके पास बार बार आये और आपसे जूते चप्पल ख़रीदे जिससे आपको काफी मुनफा होगा ,दोस्तों आप कुछ नया भी try कर सकते हो |

जूते चप्पल की दुकान के लिए सामान कहा से ले ?

दोस्तों आप अगर एक छोटी दुकान खोलना चाहते हो तो आप अपने एरिया के बड़े wholesaler से जूते चप्पल खरीद सकते हो ,आप किसी बड़े मार्किट से भी खरीद सकते हो जहा पे कम दाम में जूते चप्पल मिल जाते है ताकि आप लोगो उचित दाम में अच्छा सामान दे सके , इसके लिए आपको पता करना पड़ेगा की आपके छेत्र में कहा पे सस्ते में जूते चप्पल मिलते है |

आपको Interior का ध्यान देना होगा

आपको अपनी दुकान के अंदर के सजावट क्या ध्यान रखना पड़ेगा ,आपको अच्छे से अपने से अपने जूते चप्पल का display करना होगा ताकि लोगो को अच्छा लगे और वो आपके पास display देख के एक बार जरूर ए ,दोस्तों किसी भी दुकान में display का बहुत महत्व होता है क्योकि display लोगो को आकर्षित करता है दुकान में आने के लिए ,अगर ऐसा करते हो तो आपको काफी मुनाफा होगा |

जूते चप्पल की दुकान में कितना खर्चा होगा ?

आपको इस काम को सुरु करने के लिए कम से कम 50 हज़ार से 1 लाख रुपए से सुरु कर सकते हो ,आपको दुकान की interior में थोड़ा खर्चा ज्यादा हो सकता है लेकिन आप अगर low investment में दुकान खोलना कहते हो तो आप 1 लाख रुपए में आराम से दुकान खोल सकते हो |

आपके पास अगर अधिक लागत है तो आप इस काम को क़ाफ़ि अच्छे तरीके से शुरू कर सकते हो और काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हो |

जूते चप्पल की दुकान में कितना Profite होता है

दोस्तों जूते चप्पल के काम में आपको काफी मुनाफा हो सकता है क्योकि इसमें मार्जिन काफी ज्यादा होता है और लागत कम ,इसमें आपको 60% का मार्जिन मिलता है आप अगर कोई जूते पे 200 रुपए कमा रहे हो तो अगर आप दिन के 5 जूते बेच देते हो तो आपको 1000 रुपए दिन का आराम से कमा लेते हो और बाकी के छोटे मोठे आइटम को बेच कर आप आराम से 700 तक भी कमा सकते हो तो आप दिन का कम से कम 2000 तक आराम से कमा सकते हो और आप महीने का 60000 तक आराम से कमा सकते हो |

Conclusion

दोस्तों हमने इस ब्लॉग में देखा की आप Shoe Business-शुरुआत कैसे करे, जूते चप्पल की दुकान कहा खोले ?जूते चप्पल के टाइप चुनाव कैसे करे ?जूते चप्पल की दुकान का प्रचार करना होगा और भी बहुत कुछ जाना इसमें। आप बिज़नेस सुरु करने से पहले इन सभी चीजों का ध्यान रखे जिससे आपको जल्दी मुनाफा होगा। धन्यवाद

Leave a Comment