Jio Missed Call Alert Service Activate कैसे करे | How to Activate Jio Missed Call Alert Service

Rate this post

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे नए ब्लॉग में तो आज हम बात करने वाले हैं की आप कैसे Jio Missed Call Alert Service Activate  कर सकते हो और Jio Missed Call Service को Deactivate  कर सकते हो । जिओ की तरफ से मिस कॉल अलर्ट सर्विस आपको बिल्कुल  फ्री में मिलती है आपको इसको एक्टिवेट या डीएक्टिवेट करने के लिए किसी भी तरीके का कोई भी पैसा नहीं देना होता। तो चलिए सुरु करते है। 

आपको जानने को मिलेंगे। ( आप इन सभी Keywords को Ignore कर सकते हैं)

जिओ मिस कॉल अलर्ट सर्विस एक्टिवेट कैसे करें,  जिओ मिस कॉल अलर्ट सर्विस डीएक्टिवेट  कैसे करें,  जिओ मिस कॉल अलर्ट सर्विस के फायदे,  जिओ मिस कॉल अलर्ट सर्विस शुरू कैसे करें,  जिओ मिस कॉल अलर्ट सर्विस बंद कैसे करें,  जिओ मिस कॉल अलर्ट सर्विस क्या होता है,  मिस कॉल अलर्ट सर्विस क्या होता है। 

Missed Call Alert Service क्या होता है – What is Missed Call Alert Service

Jio Missed Call Alert Service Activate
Jio Missed Call Alert Service Activate

इससे पहले कि हम यह जाने की Jio Missed Call Alert  Service Activate or Deactivate कैसे करते हैं,  उससे पहले हमें यह जान लेना चाहिए की Missed Call Alert क्या होता है ?

Missed Call Alert क्या होता है ?

Missed Call Alert Service का मतलब यह होता है कि, यदि किसी कारणवश  आपके फोन में नेटवर्क ना हो, Switch Off हो या आपका फोन कवरेज क्षेत्र (Coverage Area) से बाहर हो । और उस दौरान अगर आपके फोन पर कोई कॉल करता है तो यह संभावित है कि आप के फोन पर वह कॉल नहीं लगेगी। इसी बिच अगर आपने मिस कॉल अलर्ट सर्विस को एक्टिवेट कर रखा है तो उसका फायदा यह होगा कि उसके फोन ना लगने के उपरांत भी जब भी आपका फोन चालू होगा या फिर कवरेज क्षेत्र के अंदर आएगा आपको SMS के जरिए पता चल जाएगा की आपको किन-किन लोगों ने फोन किया था और उनकी सारी जानकारी जैसे उनका नाम, नंबर, और समय, दिनांक, सभी जानकारी कंपनी की तरफ से SMS के जरिये भेज दिया जाएगा। 

 इससे आपका कोई भी जरूरी कॉल आपसे कभी भी मिस नहीं होगा यह सुविधा आपके बहुत ही काम आ सकती है। 

Jio में Missed Call Service को Activate कैसे करते है 

तो दोस्तों आप Jio  की Missed Call Alert Service को बहुत तरीकों से Activate  कर सकते हो ।  पहला Toll Free नंबर पर कॉल करके जिओ मिस कॉल अलर्ट सर्विस एक्टिवेट कर सकते हो  और दूसरा USSD Codes से,  आप USSD Code डायल करके भी जिओ की मिस कॉल अलर्ट सर्विस को एक्टिवेट कर सकते हो वह भी Free of Cost, कॉल करके, SMS के जरिये भी मिस्ड कॉल अलर्ट एक्टिवटे कर सकते हो।

तो चलिए सभी तरीकों को एक-एक करके जान लेते हैं। 

इसे जरूर पढ़े – Airtel Missed Call Alert Service Activate और Deactivate Free में कैसे करे in 2022

Jio Missed Call Alert Service Activate कैसे करे 

हालांकि जिओ सिम पर मिस कॉल अलर्ट सर्विस पहले से ही एक्टिवेट रहता है लेकिन वह केवल तभी काम करता है जब आपका फोन कवरेज क्षेत्र से बाहर हो या बंद हो, आपको एक बार चेक कर लेना है की आपके फोन पर मिस कॉल अलर्ट सर्विस काम कर रहा है कि नहीं । चेक करने के लिए आपको सबसे पहले अपना फोन बंद कर देना है और किसी दूसरे Mobile phone से आपको अपने नंबर पर कॉल करना है और फिर आपको अपना फोन तो फिर से चालू कर लेना है अगर आपके फोन पर s.m.s. के द्वारा मिस कॉल अलर्ट मिलता है तो उसका मतलब आपका मिस कॉल अलर्ट सर्विस काम कर रहा है। 

लेकिन कभी-कभी किसी तकनीकी दिक्कतों की वजह से s.m.s. आने में कुछ देर नहीं लग सकता है और अगर आपने कभी गलती से जिओ कॉल फॉरवर्डिंग एक्टिवेट कर रखा है तो आपको किसी भी तरीके का मिस कॉल अलर्ट नहीं मिलेगा मिस कॉल अलर्ट पाने के लिए आपको सबसे पहले कॉल फॉरवर्डिंग को बंद करना होगा।  कॉल फॉरवर्डिंग बंद करने के लिए आप इस नंबर पर डायल कर सकते हैं  *413#

Jio Missed Call Alert Service Activation Code

Jio Missed Call Alert Service USSD Code से Activate कैसे करे ?

अगर आप अपने जिओ नंबर पर मिस कॉल अलर्ट सर्विस को एक्टिवेट करना चाहते हैं तो  आपको सिंपली अपने Jio Mobile Number से इस USSD Code *333*3*2*1#  को डायल करना है, आपका Incoming calls alert service on your jio activate हो जाएगा। 

ये सबसे आसान तरीका है मिस्ड कॉल अलर्ट सर्विस को एक्टिवटे करने का। 

Jio Missed Call Alert Service SMS से कैसे Activate करे

S.m.s. के द्वारा अपने जिओ नंबर पर मिस कॉल अलर्ट सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए आपको  इन स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा –

  1. सबसे पहले आपको अपना मैसेजिंग एप ओपन करना है। 
  2.  फिर आपको ACT MIC मैसेज टाइप करना है .
  3. और फिर आपको इस मैसेज को 144 पर सेंड कर देना है। 
  4.  कुछ समय बाद आपके जिओ नंबर पर मिस कॉल अलर्ट सर्विस एक्टिवेट कर दी जाएगी।

इसे जरूर पढ़े – Airtel PUK Code कैसे पता करे 2022 – Sim Unblock | How to Unblock Airtel PUK Code

Call करके Jio Missed Call Alert Service को Activate कैसे करे

तो चलिए आप बात करते हैं कि आप कॉल करके कैसे जिओ पर मिस कॉल अलर्ट सर्विस एक्टिवेट कर सकते हैं। हालांकि मैंने आपको ऊपर बताया कि जिओ में पहले से ही यह सर्विस एक्टिवेट रहती है, अगर किसी कारणवश आपके फोन में यह सर्विस एक्टिवेट नहीं है तो मैंने उसके लिए भी ऊपर दो तरीके बताएं जिनसे आप बहुत ही आसानी से मिस कॉल अलर्ट सर्विस को एक्टिवेट कर सकते हैं। 

अगर आपके लिए ऊपर के दोनों तरीकों में से कुछ भी काम नहीं करता तो आप इन स्टेप्स को फॉलो करके भी जिओ मिस्ड कॉल अलर्ट सर्विस को एक्टिवटे कर सकते है। 

  1. सबसे पहले तो आपको *413# पर डायल करके सभी कॉल फॉरवर्डिंग के प्लान को एक्टिवेट करें क्योंकि इसकी वजह से भी आपको मिस कॉल अलर्ट सर्विस को ऑन करने में दिक्कत आ सकती है। 
  2. फिर आपको अपने जिओ नंबर से 198  पर कॉल करनी है और कस्टमर अधिकारी से बात करनी है .
  3. फिर कस्टमर केयर से अपने जिओ नंबर पर मिस कॉल अलर्ट सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए मांग करनी है। 
  4.  फिर 48 घंटे के अंदर आपके जिओ नंबर पर मिस कॉल अलर्ट सर्विस एक्टिवेट कर दी जाएगी। 

Jio Missed Call Alert Service को Deactivate कैसे करे 

हालांकि जिओ मिस कॉल अलर्ट सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए आपको किसी भी तरीके  का पैसा नहीं देना पड़ता लेकिन फिर भी अगर आप जो मिस कॉल अलर्ट सर्विस को डीएक्टिवेट करना चाहते हैं तो आप सिम्पली 198 पर कॉल करके Jio Customer Care से बात  करके Jio Missed Call Alert Service को Deactivate करवा सकते हैं। 

अगर आपको कस्टमर केयर से बात नहीं करनी तो इस स्टेप को फॉलो कर सकते हैं – 

  1. आपको अपने जिओ नंबर से 155223 पर कॉल करना है । 
  2. फिर आपको अपनी भाषा चुनने का मौका मिलेगा,  आपको अपने अनुसार भाषा चुन लेना है। 
  3.  आपको कुछ देर आईवीआर रिकॉर्डिंग सुननी है,  और  जब वह बोले मिस कॉल अलर्ट सर्विस को बंद करने के लिए यह बटन दबाएं  आपको उसी अनुसार बटन दबा देना है। 
  4.  बस फिर आपका 15 या 20 हिंदू के अंदर Jio Missed Call Alert Service को Deactivate कर दिया जाएगा। 

Conclusion

तो आज के ब्लॉग में हमने जाना की Jio Missed Call Alert Service को Activate कैसे करते है, Jio की Missed Call Alert Service को Deactivate कैसे करते है। हमने आपको बहुत सारे तरीके बताए जिनका इस्तेमाल करके मिस्ड कॉल अलर्ट सर्विस को आसानी से एक्टिवटे और डीएक्टिवेट कर सकते है। उम्मीद करता हु जिस चीज को आप खोजते हुए आए हो वो चीज आपको यहाँ जरूर मिली होगी। फिर भी अगर आपको किसी भी तरीके की समस्या आती है तो आप हमसे निचे कमेंट करके जरूर पूछे।

THANK YOU SO MUCH FOR GIVING YOUR PRECIOUS TIME 🙂

Frequently Asked Questions:-

Jio Missed Call Alert Service Activation Code क्या है ?

अगर आप अपने जिओ नंबर पर मिस कॉल अलर्ट सर्विस को एक्टिवेट करना चाहते हैं तो  आपको सिंपली  अपने Jio Mobile Number से इस USSD Code *333*3*2*1#  को डायल करना है, आपका Incoming calls alert service on your jio activate हो जाएगा। 

Jio Missed Call Alert Service को Deactivate कैसे करे ?

आप अपने Jio नंबर से इस नंबर पर कॉल करके 155223 Jio Missed Call Alert Service को Deactivate क्र सकते हो। या फिर आप चाहे तो 198 डायल करके Customer Care से बात करके भी मिस्ड कॉल अलर्ट सर्विस को डीएक्टिवेट क्र सकते हो।

Jio Missed Call Alert Service SMS से कैसे Activate करे ?

आपको अपने Jio नंबर से ACT MIC लिख कर 144 पर सेंड कर देना है, जिओ मिस्ड कॉल अलर्ट सर्विस सुरु कर दिया जाएगा।

क्या जिओ में पहले से ही मिस्ड कॉल सर्विस एक्टिवेट रहता है ?

हा, जिओ में पहले से ही मिस्ड कॉल सर्विस एक्टिवेट रहता है।

Leave a Comment