Bank Se Loan Kaise Le | Bank से loan लेने का तरीका

Rate this post

स्वागत है दोस्तों आपका आजके एक और नए ब्लॉग में जिसमे हम बात करने वाले है Bank Se Loan Kaise Le और bank se loan lene ka tarika , दोस्तों हमारे जीवन में कभी कभी ऐसा भी समय आ जाता है जब हमे अधिक पैसो की जरूरत होती है लेकिन हमारे पास पैसे नहीं होते है तब उस समय हमें एक बात याद आती है की हमे लोन ले लेना चाहिए , ऐसे में हमे सबसे पहले हमारे दोस्त या रिस्तेदार याद आते है जो हमे लोन देते है और उसके बाद अगर लोन नहीं मिलता तो हम लोग बैंक जाते है।

हालाँकि आज के दौर में बहुत से नए loan के तरीके निकल गए है जिसकी मदद से आप अपने घर में बैठ के मिंटो में loan ले सकते हो , अपने बहुत से ऐसे पोस्टर या पर्चे देखे होंगे जिसमे लिखा होता है की आपको काम इंटेरस्ट पे personal loan दिया जायेगा। bank se loan kaise le इससे जुडी साड़ी जानकारियों के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ो।

Bank Se Loan Kaise Le
Bank Se Loan Kaise Le

इसे भी जरूर पढ़ें : Groww Refer and Earn Program 2022 | Earn 200 Per Refer on Groww

Bank Se Loan Kaise Le ? बैंक से लोन कैसे ले ?

दोस्तों आज कल सभी को अपने किसी भी बिज़नेस या कोई अन्य काम करने के लिए धन की आवस्यकता जरूर होती है लेकिन किसी कारन हेतु वह बैंक के पास जाते है मगर उन्हें लोन नहीं मिलता है ,ऐसा इसलिए होता है क्योकि उन्हें bank se laon lene ka tarika नहीं पता होता है ,वह बैंक से लोन लेते समय बहुत सी गलतिया कर देते है जिसके वजह उनको loan लेते समय कई सरे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ,

अगर आपको भी loan लेने का सही तरीका नहीं पता तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े रहे , दोस्तों लोन कई तरह के होते होते है जैसे की home loan ,business loan ,personal loan आदि ,सबसे ज्यादा लिए जाने वाला लोन personal loan होता है क्योकि यह बड़ी ही आसानी से मिल जाता है और इसके मिली हुए ऋण राशि को आप कही भी इस्तेमाल कर सकते हो , आपसे personal loan लेने पे ज्यादा पूछतज नहीं होती ,

तो अब बात आती है की पर्सनल loan होता क्या है और इस लोन को लेते कैसे और personal loan के क्या क्या फायदे है

What is personal loan ? ( पर्सनल लोन क्या है )

दोस्तों बात अति है पर्सनल loan की तो यह एक तरह का ऐसा ऋण है जिससे आप अपने किसी भी आवस्यक काम को पूरा करने के लिए ले सकते हो , जरुरी नहीं की लोन लेने के लिए कोई आवश्यक जरूरत जरुरी हो आप यह बिना जरूरत के भी ले सकते हो , ज्यादातर ऐसे ऋण अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए लिया जाता है और आप यह ऋण किसी भी काम के लिए ले सकते हो।

सबसे खास बात इस ऋण की राशि का उपयोग आप किसी भी प्रकार के काम को पूरा करने के लिए इस राशिका इस्तेमाल कर सकते हो ,जबकि personal loan को छोड़ कर किसी और अन्य लोन को उन्ही कार्यो में इस्तेमाल कर सकते हो जिन कार्यो के मकसद के लिए अपने लोन लिया है

personal loan में आप आपने लिएहुए ऋण में आपने हिसाब से जहा मर्जी ऋण की राशि का इस्तेमाल कर सकते हो जैसे की अपने बचे की पढ़ी ,स्कूल की फीस ,हॉस्पिटल का खर्चा ,आदि अन्य जगहों पे आप personal loan का इस्तेमाल कर सकते हो।

Why choose personal loan option ?( पर्सनल लोन क्यों चुने ? )

बैंको द्व्रा बहुत से लोन दिए जाते है लेकिन पर्सनल लोन बहुत ही आसानी से मिल जाता है और सभी ऋणों में सबसे फायदेमंद होता है और सबसे खास बात यह है की personal loan के लिए approval 2 या 3 दिनों में मिल जाता है , और साथ ही आप इसको भरने की छोटी छोटी आसान किस्ते बनवा सकते हो।

For Personal Purpose (निजी कार्यो की पूर्ति के लिए )

आप पर्सनल लोन किस मकसद से ले रहे हो इससे बैंक का कोई मतलब नहीं होता है ,इसका मतलब बैंक अपने नहीं मिलने वाली राशि कहा खर्च की है अपने इसके बारे में नहीं पूछता है ,और इस loan की राशि को कही भी खर्च कर सकते हो ,इसके लिए आपको जवाब नहीं देना होता है।

No guarantor required in personal loan (पर्सनल लोन में कोई ग्रांटर जरुरी नहीं )

बैंक से लोन लेते समय हमेसा एक या दो ग्रांटर की आवस्यकता होती है लेकिन personal loan ही एक ऐसा लोन है जिसमे कोई भी ग्रांटर की जरूरत नहीं होती है जबकि दूसरे अन्य laon को लेते समय व्यकति या कोई संपत्ति की जरूरत पड़ती है लेकिन personal लोन में ऐसा कुछ नहीं है यह आपको बहुत ही असनी से मिल जाता है। loan लेते समय बैंक इसलिए ग्रांटर या सम्पत्ति मांगती है क्योकि बैंक से लोन लेने के बाद अगर आप बैंक का लोन नहीं चूका पते तो बैंक आपको दी ऋण आपके ग्रांटर या सम्पत्ति से वसूलती है।

Installment with low interest rate (कम ब्याज के साथ किस्तों की सुविधा )

दोस्तों आपको किसी भी अन्य loan के बदले personal loan बड़ी ही असनी से मिल जाता है और कोई भी बैंक आपको पर्सनल लोन पे काम काम बयाज का option देती है ताकि आप बड़ी ही आसानी से बैंक को लोन चूका सको और personal loan को चुकाने की राशि में अआप अपने मन से अपने राशि की बनवा सकते हो।

Paperless Documentation (कागज रहित दस्तावेज )

दोस्तो आपको किसी भी और अन्य लोन लेने के लिए paperworkl करवाना पड़ता है जबकि पर्सनल लोन लेते समय आपको ऐसा कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ती है , इसलिए पर्सनल लोन काफी आसानी से मिल जाता है और काम समय में मिल जाता है।

Document required for personal loan (पर्सनल लोन हेतु जरुरी कागज)

बैंक से पर्सनल लोन लेते समय कुछ जरुरी दस्तावेज जमा करने होते है जिसकी लिस्ट आपको निचे मिल जाएगी

  • पहचान का प्रमान (आधार , ड्राइविंग लाइसेंस , पासपोर्ट ,पेन कार्ड )
  • निवास का प्रमाण (आधार कार्ड ,पासपोर्ट ,रेसिडेंटल सर्टिफिकेट )
  • आय प्रमाण (पिछले 3 माह की सैलरी के साथ साथ 3 माह की बैंक स्टेटमैंट )
  • पस्सपरोट साइज फोटो

How to get personal loan with bank (बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले)

दोस्तों आप पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों से आप आसानी से apply कर सकते हो।

Conclusion

दोस्तों आज हमने जाना की कैसे आप बैंक से लोन ले सकते हो ,साथयह भी जाना की बैंक से पर्सनल लोन कैसे लेते है साथ बैंक में कौन कौन से दस्तावेज लगते है बैंक से लोन लेने के लिए , bank se loan kaise le ,bank se personal loan kaise le ,loan kitne parkar ke hote hai ,loan kaise lete hai ,bank se laon ke liye kaise apply kare ,bank se loan kaise lete hai ,bank kitna loan deta hai ,kon sa loan achha hota hai ,loan ke kya fayde hai , bank loan kyo deta hai ,bank se free me loan kaise le ,bank se bina garnator ke loan kaise le , आदि सभी बातो के बारे में जान चुके है ,

दोस्तों आसा करता हु की आप अब अच्छे से जान चुके होंगे की कैसे बैंक से लोन लिया जाता है।

Frequently Ask Question

Personal loan क्या होता है ?

किसी व्यक्ति द्वारा वह ऋण जो बैंक से अपने निजी काम को पूरा करने वह व्यक्ति उस ऋण की राशि को कैसे भी खर्च कर सकता है और वह बैंक को जवाब देह भी नहीं होगा।

बैंक से लोन क्यू चाहिए ?

बैंक से लोन लेने का सबसे बड़ा कारण यह है की बैंक आपको पूरी सुरक्षा से लोन देता है साथ ही अगर आप कही और से लोन लेते हो तो आपको बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पद सकता है जैसे की अगर आप कर्जदार से लोन लेते हो तो आपको बहुत ज्यादा ब्याज देना होता है।

Leave a Comment