BSNL Ka Number Kaise Nikale (2023) – BSNL Sim का नंबर कैसे निकाले

Rate this post

हेलो दोस्तों, तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं की BSNL Ka Number Kaise Nikale, बीएसएनल सिम का नंबर कैसे चेक करें, BSNL Sim का नंबर कैसे निकाले. कई बार ऐसा होता है कि आपको अपना नंबर किसी को बताना होता है मगर आपको अपना नंबर याद नहीं रहता और कह सकते है की आपको अपने बीएसएनल सिम का नंबर पता ही नहीं होता।

वैसे तो अगर आपके पास एक ही सिम है तो आप अपना नंबर आसानी से याद रख सकते हैं लेकिन जैसे कि आपके घर में बहुत सारे बीएसएनएल के नंबर होते हैं, आपके फैमिली मेंबर में ही लेलो, जिनके नंबर आपको शयद ही याद होंगे।ऐसे में आपको BSNL Number Kaise Nikale की जरूरत पड़ेगी।

BSNL Ka Number Kaise Nikale
BSNL Ka Number Kaise Nikale

तब आप सर्च करते होंगे की BSNL Ka Number Kaise Nikale या फिर BSNL Ka Number Kaise Pata Kare, ऐसे में आप इंटरनेट पर इस जानकारी को खोजने की कोशिश करते हैं लेकिन, शायद ही आपको कोई आसान और सरल तरीका आपको बताता है। ज्यादातर तरीके तो आज के समय में काम ही नहीं करते नाही उन इनफार्मेशन को अपडेट किया गया है। तो चलिए जानते है बीएसएनल सिम का नंबर कैसे चेक करें

इसे भी जरूर पढ़े : Bank से लोन लेने का सबसे आसान तरीका – चुटकियो में ले लोन

BSNL Sim Ka Number Kaise Nikale – How to Check BSNL Number

वैसे तो देखा जाये तो BSLN Phone Number Check करने के 3 या 4 ही सही तरीके है जिससे आप अपने बीएसएनएल सिम का नंबर पता कर सकते हो। तो चलिए एक एक करके उन सभी तरीको के बारे में जानते है, आपको सभी तरीको को एक एक करके try करना है, क्युकी जरुरी नहीं है की आपसे एक ही तरीके से काम हो जाये। तो चलिए सुरु जानते है बीएसएनल सिम का नंबर कैसे चेक करें

BSNL SIM Ka Number Kaise Nikale – Call Karke

तो दोस्तों BSNL Mobile No Check करने का सबसे आसान और बेहतर तरीका यही है। आपको अपने BSLN नंबर से किसी भी दुसरे नंबर पर कॉल करना है, जिससे आप बहुत ही आसानी से आप अपने BSNL Sim Ka Number Pata Kar Sakte Ho. ये तरीका आप किसी भी दुसरे SIM Card कंपनी पर भी अप्लाई कर सकते हो। अगर आप कॉल करके नंबर नहीं पता करना चाहते तो आपको इन दूसरो तरीको का भी इस्तिमाल कर सकते हो

इसे भी जरूर पढ़े : Groww App से पैसे कैसे कमाए

BSNL Number Check Kaise Kare

तो दोस्तों BSNL Number Check करने के लिए पुरे भारत में अलग अलग तरीके हो सकते है, और हर देश का BSNL Number Check करने का USSD भी अलग अलग होता है। लेकिन जो तरीका आज हम बताने जा रहे है उस तरीके से आप 100% अपना BSNL Number Check कर सकते हो। तो जो भी में आपको निचे USSD Code दूंगा उसको आपको एक एक करके चेक करना है।

  • आप अपने फ़ोन से *1# Dial करके अपने बीएसएनएल सिम का नंबर पता कर सकते हो।
  • अगर अपर वाला कोड काम नहीं करता तो आप इस कोड का इस्तेमाल करे *99#
  • और अगर आप ऊपर दोनों कोड में से कोई सा भी अगर काम नहीं करता तो आप *222# से भी कोशिश कर सकते हो।

तो यहाँ हमने कुछ सबसे बेहतर BSNL Mobile Number Check Code बताया। उम्मीद करता हु की आपको इन USSD Code से आपको अपना BSNL Sim Ka Number Kaise Nikale पता चल गया होगा। अगर आपके लिए ये कोड भी काम नहीं करते तो आप निचे दिए और Codes का भी इस्तेमाल कर सकते हो।

BSNL Mobile Number Check Code

BSNL Sim का नंबर कैसे निकाले
BSNL Ka Number Kaise Nikale (2023) – BSNL Sim का नंबर कैसे निकाले

दोस्तों हो सकता है की ऊपर दिए हुए USSD Code आपके लिए काम न करे, क्युकी कभी कभी कंपनी की तरफ से कुछ USSD Codes को बंद कर दिया जाता है, जिसकी वजह से वो कोड आपके फ़ोन में वर्क नहीं करेगा। आपको कुछ अन्य USSD Code निचे दिए है, आपको उन कोड्स को एक एक करके try करना है।

  1. *1#
  2. *222#
  3. *785#
  4. *99#
  5. *888#
  6. *555#
  7. *1# *2# *222#

इसे भी जरूर पढ़े : Airtel PUK Code Kaise Pata Kare

Customer Care Se BSNL Ka Number Kaise Nikale

दोस्तों ऊपर हमने आपको USSD Codes के द्वारा बीएसएनएल नंबर कैसे पता करें यह बताया है, लेकिन अगर किसी कारणवश वह सभी कोड आपके लिए काम नहीं करते, तो फिर आप बीएसएनल कस्टमर केयर को फोन करके भी अपने नंबर का पता लगा सकते हो।

सबसे पहले आपको 1503 या 1800-180-1503 पर कॉल करना है।

फिर आपको कस्टमर केयर से बात करने वाला विकल्प चुनना है।

कस्टमर केयर के फोन उठाने के बाद आपको उनसे अपना बीएसएनल का नंबर पूछना है।

वह आपसे कुछ निजी जानकारी पूछेंगे, आपको उसका सही सही उत्तर देना है।

फिर वह आपको आपका बीएसएनल का नंबर बता देंगे।

Conclusion

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने जाना BSNL Ka Number Kaise Nikale, बीएसएनएल का नंबर कैसे पता करे, BSNL SIM Number Check तो उम्मीद करता हूं कि आपने जो जानकारी लेने इस आर्टिकल में आए थे आपको वह जानकारी जरूर मिल गई होगी। अगर आपको इस आर्टिकल से कुछ भी समस्या है या आपको उसने कुछ गलत लगता है तो कृपया हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं हम उसका जल्दी से जल्दी रिप्लाई देंगे। धन्यवाद।

THANK YOU FOR GIVING YOUR PRECIOUS TIME 🙂

Frequently Asked Questions

USSD Code से BSNL का नंबर कैसे पता करे ?

USSD Code से BSNL का नंबर पता करने के लिए आप *1# *222# *785# *99# *888# *555# Codes का इस्तेमाल कर सकते हो, एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि यह कोड हर जगह का अलग अलग होता है हो सकता है कि जहां पर आप रहते हो वहां का कोड अलग हो, इसलिए आप इन सभी Codes एक-एक करके ट्राई करें।

बीएसएनएल का कस्टमर केयर नंबर क्या है ?

बीएसएनएल का कस्टमर केयर नंबर 1503 और 1800-180-1503 आप इनमें से किसी भी नंबर पर कॉल करके बीएसएनल कस्टमर केयर अधिकारी से बात कर सकते हैं।

BSNL Customer Care Number

1503 or 1800-180-1503

BSNL number check Code 2022

2022 में बीएसएनएल का नंबर चेक करने के लिए *1# *2# *222# इस नंबर पर डायल करके आप अपना बीएसएनएल का नंबर जान सकते हो।

बीएसएनएल सिम का नंबर कैसे निकाले ?

बीएसएनल सिम का नंबर निकालने के लिए आप चाहे तो इस USSD *1# *2# *222# को डालकर अपना नंबर जान सकते हैं, और दूसरा तरीका आप अपने बीएसएनल फोन नंबर से किसी अन्य नंबर पर कॉल करके अपने बीएसएनल सिम का नंबर जान सकते हैं। और आप चाहे तो कस्टमर केयर से बात करके भी अपना बीएसएनल का नंबर जान सकते हैं। 1503 और 1800-180-1503 इस नंबर पर डालकर कि आप कस्टमर केयर अधिकारी से बात कर सकते हैं।

Leave a Comment