Jio Fiber Kya Hai | What is Jio Fiber in Hindi (Review)

Rate this post

Jio Fiber kya hai – Jio Fiber एक तरह से Jio की ही Broadband Service है या आप कह सकते है ये एक Internet Service है जिसमे आपके घर तक Cable या तारे बिछाई जाती है जिसकी मदद से आप अपने घर में High Speed Internet का मजा उठा सकते है। इसकी स्पीड 100Mbps से लेकर 1Gbps तक होती है।

तो आज के इस ब्लॉग में हम Jio Fiber की पूरी जानकारी बताएंगे। और अगर आप ये लगवाने की सोच भी रहे है तो हम आपको एक आईडिया दे देंगे जिससे आपको पता चल जाएगा की आपको जिओ फाइबर लगवाना चाहिए या नहीं। तो चलिए सुरु करते है –

Jio Fiber क्या है – What is Jio Fiber

Jio Fiber Kya Hai
Jio Fiber Kya Hai

जैसे कि हमने आपको बताया है जिओ फाइबर एक तरह से ब्रॉडबैंड सर्विस है जो आपको एक नॉर्मल वाईफाई के मुकाबले बहुत अच्छा स्पीड देती है इसकी मिनिमम स्पीड 100Mbps से लेकर 1Gbps तक होती है। इससे पहले की हम जाने की Jio Fiber क्या होता है ? हमे ये जान लेना चाहिए की आखिर Fiber का क्या मतलब होता है।

इसे भी पढ़े – Airtel PUK Code कैसे पता करे 2022 – Sim Unblock | How to Unblock Airtel PUK Code

Fiber क्या होता है – What is Fiber

Fiber Kya Hai – Fibre एक तरह की तार होती है जिसकी मदद से हम कोई भी जानकारी एक जगह से दूसरी जगह तक बहुत ही आसानी और तेजी से पहुंचा सकते हैं फाइबर का इस्तेमाल इंटरनेट के क्षेत्र में किया जाता है क्योंकि इस फाइबर की मदद से इंटरनेट की स्पीड बहुत बढ़ जाती है यह आपको नॉर्मल वाईफाई के मुकाबले 10 गुना तक तेज स्पीड देती है इंटरनेट के साथ-साथ स्कोर टेलिफोन सर्विस फैक्स सर्विस आदि कामों में इस्तेमाल होता है यह हमारी सूचना या जानकारी को प्रकाश करियर वेव के रूप में ले जाने का कार्य करता है

Jio Fibre Kya Hota Hai – इसी तरह जियो ने भी अपनी ब्रॉडबैंड सर्वेश या इंटरनेट सर्विस भी क्या सकते हैं जिओ फाइबर के नाम से शुरू की है इसमें आप को हाई स्पीड इंटरनेट का लाभ उठाने का मौका मिलता है जियो अपने सर्विस के साथ बहुत सारे नए नए ऑफर भी लाया है जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे तो चलिए जान लेते हैं की जिओ फाइबर में क्या खासियत है जिओ फाइबर अप्लाई कैसे करें और और जिओ फाइबर के ऑफर

Jio Fiber Online Apply Kaise kare

अगर आप जिओ फाइबर को ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको इन सभी स्टेप्स को एक-एक करके फॉलो करना होगा

  • जिओ फाइबर का ऑनलाइन कनेक्शन लेने के लिए आपको गूगल पर जिओ फाइबर सर्च करना होगा फिर जो सबसे ऊपर वेबसाइट दिखेगी जिओ फाइबर उस पर क्लिक करना है फिर आपको अगले पेज पर बायना ओके आइकन पर क्लिक करना होगा
  • फिर आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर भरना है आपके मोबाइल पर ओटीपी दिया जाएगा उस ओटीपी को ओटीपी वाले सेक्शन में दर्ज करना है
  • फिर अगले पेज पर आपको अपना पिन कोड एड्रेस और फ्लैट नंबर डालना है और कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है
  • फिर आपको दो विकल्प पर दिखेंगे पहला कि आप किसी कंपनी के लिए कनेक्शन ले रहे हैं या किसी संस्थान के लिए आप उनको इनमें से किसी भी एक ऑप्शन का चयन करना है और कंटिन्यू कर देना है
  • उसके बाद आपको अपना ईमेल भरना है और अंत में संबित के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है

Note :- अगर किसी कारणवश आपके अगले पेज पर यह लिखकर आता है कि आपके इलाके में अभी यह सुविधा उपलब्ध नहीं है और जल्द ही आपके इलाके में आ जाएगी इसका मतलब यह है कि आप अभी अपने इलाके में जिओ फाइबर का इस्तेमाल नहीं कर सकते

Jio Fiber Extra Information

अगर आपको किसी भी तरीके की समस्या या दिक्कत आती है या फिर आपको कोई भी जानकारी प्राप्त करनी है तो आप जिओ कस्टमर केयर नंबर पर कॉल 1800-896-9999 कर सकते हैं या फिर आप जिओ स्टोर पर जाकर जानकारी ले सकते हैं इन दोनों में से आप किसी भी तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं इन दोनों ही तरीकों में आपसे यार इंटरव्यू प्रूफ मांगी जाएगी यानी आपको अपना पैन कार्ड आधार कार्ड साथ रखना है और फिर आपको आपके समस्या का हल निवारण मिल जाएगा

इसे भी पढ़े – Airtel Missed Call Alert Service Activate और Deactivate Free में कैसे करे in 2022

Jio Fibre Offer

जियो अपने कस्टमर्स को एक बहुत ही बेहतरीन ऑफर दे रहा है कि अगर आप जिओ फाइबर लग जाते हैं तो आपको 30 दिन यानी 1 महीने तक कोई भी पैसे नहीं देने और अगर हमें जिओ फाइबर की सर्विस पसंद नहीं आती तो हम 30 दिन के अंदर जिओ फाइबर कनेक्शन हटवा सकते हैं और आपको उसका पूरा पैसा मिल जाएगा तो चलिए इसके बारे में भी हम पूरी जानकारी ले लेते हैं

और साथ ही में आपको High Speed Internet तो मिलेगा ही साथ में आपको Jio Voice Call का भी ऑप्शन मिल जाता है। जिससे आप अपने दोस्त रिस्तेदार से जी भर के बाते क्र सकते हो।

Jio Fiber Plan

Jio Fiber Plans

Jio Fiber Benefit or Features – Jio FIber के क्या फायदे है

  1. Jio Fiber आपको हाई स्पीड इंटरनेट का लुफ्त उठाने का मौका देता है, जिओ फाइबर आपको 100Mbps से लेकर 1Gbps तक की स्पीड दे सकता है।
  2. Live Streaming करने में आपको किसी भी तरीके की दिक्क्त नहीं आएगी। आप बिना किसी परेशानी के Live Streaming कर सकते हो।
  3. Jio Fiber आपको कालिंग की सुभीधा भी देता है जोकि और कोई Broadband Network Service शायद ही कालिंग सर्विस देता होगा। आप Jio Voice के जरिये पुरे देश भर में कही भी कितनी भी देर बात कर सकते है वो भी बिना किसी रुकावट के HD Voice Calling Service के साथ।
  4. Jio Fiber के जरिये आप TV से भी Video Calling का मजा उठा सकते है।
  5. जिओ फाइबर के जरिये आप TV पर बिना रुकावट के Youtube, TV Shows, Netflix वगेरा एन्जॉय कर सकते है।
  6. Jio Fiber आपको 30 Days Trial का भी मौका देती है अगर आपको इनकी सर्विस पसंद नहीं आती तो आपके पुरे पैसे बिना किसी सवाल के वापस क्र दिए जाएंगे।

इसे भी पढ़े – Amazon पर समान कैसे बेचे | How to sell products on Amazon in Hindi 2022

Conclusion

तो आज हमने आपको Jio Fiber के रिलेटेड पूरी जानकारी दे दी, अगर आपको तेज और Secure इंटरनेट चाहिए तो आप बेझिजक Jio Fiber की तरफ जा सकते है। अगर आपको किसी भी तरह की परेशानी आती है या आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप हमे निचे कमेंट जरूर करके बताये। हम आपके परेशानी का हल जरूर ला के देंगे।

THANK YOU SO MUCH FOR GIVING YOUR PRECIOUS TIME 🙂

Frequently Asked Question :-

Jio Fiber Customer Care Number kya hai ?

Jio Fiber Customer Care Number 1800-896-9999

जिओ फाइबर कनेक्शन कितने का है?

Jio FIber कनेक्शन व इसके प्लान सभी की जानकारी आपको ऊपर पोस्ट में मिल जाएगी। किरपा पोस्ट को अच्छे से पढ़े और अगर किसी भी तरीके की समस्या आती है तो हमे कमेंट करके जरूर बताये।

जिओ फाइबर 399 प्लान क्या है?

जिओ फाइबर के 399 प्लान में आपको 30Mbps तक की स्पीड मिलेगी व आपको इस प्लान में Unlimited Voice Calling की भी Service मिलती है जिससे आप पुरे देख में कही भी HD Voice Calling का लुफ्त उठा सकते है।

Jio Fiber vs Airtel Xtreme ?

Jio Fiber vs Airtel Xtreme आप इन दोनों में अपने सुभीधा व लोकैलिटी के अनुसार कोई सा भी चुन सकते है आपको सिर्फ ये देखा है की आपके एरिया में कौनसा Broadband Service available है और किसकी स्पीड अच्छी आती है।

Leave a Comment