बिना दुकान के बिज़नेस कैसे करे (2022) | Best Low Investment Business Ideas Under 10K

Rate this post

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉब में आज हम बात करने वाले है, कुछ ऐसे आइडियाज जिसमे आप बिना दुकान के बिज़नेस कर सकते हो वो भी बहुत ही कम लागत में ये बिज़नेस आपको बहुत ज्यादा फ़ायदा देंगे। इस बिना दुकान के बिज़नेस को आप किसी भी जगह पर सुरु कर सकते हो और महीने का 40 से 50 हजार रूपए आराम से कमा सकते हो और इससे भी ज्यादा।

तो आज हम जिस बिज़नेस की बात करने जा रहे है, की कैसे आप बिना दुकान के बिज़नेस सुरु कर सकते हो। इस बिज़नेस को सुरु कैसे कर सकते है, कितनी लागत आएगी, कितना मुनाफा होगा, क्या क्या चीज हम इसमें रखने वाले है और भी बहुत कुछ आपको निचे धीरे धीरे मिल जाएगा। तो चलिए सुरु करते है।

बिना दुकान के बिज़नेस सुरु कैसे करे।

बिना दुकान के बिज़नेस
बिना दुकान के बिज़नेस

तो दोस्तों अगर आपको बिना दुकान के बिज़नेस सुरु करना है तो उसके लिए आपको ठेले या रेडी की जरूरत पड़ेगी। आप इसको कही से अपने जरूरत के हिसाब से बनवा भी सकते हो या फिर सीधा एक नार्मल ठेला भी खरीद सकते हो। ठेला रेडी से बहुत सारे बिज़नेस किये जा सकते है परन्तु हम इसमें आपको कुछ ऐसे बिज़नेस के बारे में बताएंगे जिसमे बाकिओ से काफी ज्यादा मुनाफा है।

अपने काम के अनुसार ठेला बनवाये ताकि उससे आपको सुभीधा हो। और आजकल तो पोर्टेबल दुकान भी आने लगी है जिसको आप कभी भी यहाँ से वहा ले जा सकते हो, आप चाहे तो वो भी खरीद सकते है अगर आपके पास बजट है तो नहीं तो कोई बात नहीं। आप सिम्पली एक रेडी, ठेले से भी अपना वयापार सुरु कर सकते हो।

तो अब चलिए जानते है बिना दुकान के बिज़नेस सुरु करने में लागत कितनी आएगी ?

इसे भी पढ़े :- How To Start Shoes Business

बिना दुकान के बिज़नेस सुरु करने में लागत

अगर आप अपने बिना दुकान के बिज़नेस को ठेले या रेडी से सुरु करते हो तो आपको ज्यादा से ज्यादा 2 हजार का खर्चा आएगा, ये भी तब आएगा जब आप अपने हिसाब से उसमे customisation करवाओगे। जैसा की मेने आपको बताया था, की आपको किसी दुकान की जरूरत नहीं पड़ने वाली बिज़नेस सुरु करने के लिए। आपको केवल ठेले का खर्च लगेगा और आप उसपे जिस भी चीज का बिज़नेस सुरु करोगे उसका सामान लाने का खरच लगेगा।

अगर हम ज्यादा से ज्यादा खर्चा भी ले और सभी चीजों को मिला भी ले तो भी शुरुआती दिनों में आपका खर्चा ज्यादा से ज्यादा 10 हजार होगा। इतने में आपका बिज़नेस बिलकुल सही दांग से सुरु हो जाएगा।

बिना दुकान के कौन कौन सा बिज़नेस सुरु कर सकते है।

दोस्तों आप बिना दुकान के बिज़नेस काफी सारे सुरु कर सकते है, लेकिन इसमें हम आपको वही बिज़नेस बताएंगे जिसमे मुनाफा काफी अधिक हो। तो चलिए देखते है की आप कौन कौन सा बिज़नेस बिना दुकान के सुरु कर सकते है।

1. फ़ास्ट फ़ूड बिज़नेस – Fast Food Business

तो दोस्तों हमारे टॉप लिस्ट में रहने वाला है फ़ास्ट फ़ूड बिज़नेस। आपको पता ही होगा की इसको सबसे ऊपर क्यों रखा गया है। क्युकी आज के टाइम में फ़ास्ट फ़ूड की मांग इतनी बढ़ गयी है की अगर कही 10 फ़ास्ट फ़ूड की दुकान भी हो तो हर दुकान पर आपको भीड़ मिल जाएंगी। इससे आप अंदाजा लगा सकते है की आजकल Fast Food की मांग कितनी बढ़ गयी है, लोग इन सभी चीजों का सेवन रोज करते है।

तो आप Fast Food का बिज़नेस सुरु कर सकते है। फ़ास्ट फ़ूड में भी काफी वैरायटी होती है जैसे, चाउमीन, मोमोस, फ्रेंच फ्राइज इन सब की अलग और समोसे, ब्रेड पकोड़े वगेरा की अलग और गोल गप्पे, चाट, बर्गर की अलग आपको देकना है की आपके एरिया में सबसे ज्यादा किस चीज की मांग है उसी से आपको अपना बिज़नेस सुरु करना है।

इसे भी पढ़े :- किराने की दुकान कम लागत में कैसे खोले

2. अंडे का बिज़नेस – अंडे की रेडी – Egg Business

दोस्तों आपको अगर मुनाफा काफी अच्छा चाहिए तो आप अंडे की रेडी का बिज़नेस भी सुरु कर सकते हो इसमें आपको काफी मुनाफा होगा, क्युकी जैसा की आप जानते हो की कैसे अंडे खाने वाले लोगो की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। लोग अंडो का सेवन अधिक मात्रा में कर रहे है। और खासकर वो लोग जो gym करते है उनके लिए तो तो अंडे बहुत जरुरी है।

आप अंडे के रेडी के साथ Omlete, Bread Omlete, Egg Roll, वगेरा जैसी चीजे जरूर बेचे क्युकी लोग अंडे के बने इन सभी चीजों को बहुत पसंद करते है। और इन सभी चीजों को बेचने से आपके मुनाफे में चार चाँद लग जाएगा।

3. सब्जी का बिज़नेस – Vegetable Selling Business

तो दोस्तों तीसरे नंबर पर आता है हमारा Vegetable Selling Business। इस बिज़नेस में भी आपको काफी ज्यादा मुनाफा मिल जाएगा। आप सीधे मंडी जैसी जगह पर जाकर जहा सब्जिया सस्ती मिलती हो वहा से सब्जिया खरीद सकते हो। फिर मार्किट में आकर उन्ही सब्जियों को रेडी पर लागर अच्छे दामों में बेच सकते हो। इसमें आपको काफी ज्यादा मुनाफा हो जाएगा।

तो आप Vegetable Selling का भी बिज़नेस सुरु कर सकते है। तो चलिए अब जानते है की इन सभी बिज़नेस में मुनाफा कितना होगा।

रेडी के बिज़नेस में मुनाफा – Local Business Profit

तो दोस्तों अगर हम ऊपर दिए कामो को लेकर चले तो इन तीनो ही कामो में काफी ज्यादा मुनाफा है। जैसे जैसे आपके पास ग्राहको की संख्या बढ़ती जाएगी वैसे वैसे आपका मुनाफा भी बढ़ता जाएगा। अगर आप अपना काम 10-15 हजार से भी सुरु करते है तो आपको दिन का 1-2 हजार और महीने का 30 से 40 हजार आराम से कमा लोगे।

और धीरे धीरे आप महीने का लाखो रूपए भी कमा सकते हो अगर आपने अपने काम को अच्छे ढंग से किया और अपने लॉयल कस्टमर बनाये तो।वो हम जानेंगे आगे, पहले जान लेते है की अपने रेडी के बिज़नेस के लिए जगह का चयन कैसे करे।

If You Want To Buy Thela or Ready — click here

रेडी के बिज़नेस के लिए जगह का चयन कैसे करे ?

जैसे की सभी बिज़नेस में जगह की बहुत महत्तव होती है वैसे ही रेडी या बिना दुकान के बिज़नेस में भी आपको जगह का सही से चयन करना है तभी आप इस बिज़नेस में ज्यादा से ज्यादा मुनफा कमा पाओगे। तो इसमें एक एक करके बिज़नेस की जगह का चयन देखेंगे।

तो सबसे पहले बात करते है फ़ास्ट फ़ूड बिज़नेस की तो आपको इस बिज़नेस को ऐसे जगह सुरु करना है जहा लोगो की भीड़ अधिक से अधिक आती हो, तभी लोग आपकी दुकान पर आएँगे या फिर आप अपनी दुकान को किसी मार्किट में भी लगा सकते हो।

फिर बात करते है अंडे की रेडी के बिज़नेस की इसको भी आपको किसी ऐसी जगह पर लगाना है जिस जगह पर लोग ज्यादा संख्या में आते जाते हो, या फिर किसी मार्किट में। आप चाहे तो किसी gym के बहार भी अंडे की रेडी लगा सकते हो क्युकी gym करने वाले लोग भी अंडो को सेवन बहुत करते है।

अब बात करते है Vegetable Selling Business की, ये बिज़नेस आप किसी बाजार में सुरु कर सकते हो या फिर रोज अलग अलग जगह जहा बाजार लगती हो वहा कर सकते हो। या फिर आप चाहे तो गली गली घूम क्र या किसी सोसाइटी या अपार्टमेंट में जाकर अपनी सब्जियां बेच सकते हो।

फ़ास्ट फ़ूड अंडे की रेडी के लिए कुछ Tips – How to grow Faster

अगर आप अपने बिज़नेस को जल्दी से जल्दी ग्रो करना चाहते हो और अच्छा मुनाफा कामना चाहते हो तो आपको इस बात का ध्यान रखना है की आपको कस्टमर्स के साथ अच्छा व्यवहार करना है और जो भी चीज आप उनके लिए बना रहे हो दिल से बनाना है उस चीज का स्वाद अच्छा होना चाहिए। और हमेसा सफाई का ध्यान रखे। बस फिर आपकी दुकान खुद ब खुद फेमस होने लगेगी और दूर दूर से लोग आपकी दुकान पर आएँगे। और आपको काफी मुनाफा होगा।

निष्कर्ष :-

दोस्तों करने को तो आपको काफी सारे बिज़नेस मिल जाएंगे जिनको आप सिर्फ रेडी या ठेले के मदद से कर सकते हो। पर उन सभी बिज़नेस का कोई भरोसा नहीं है की कब चले कब नहीं, इसीलिए मेने इसमें आपको केवल वही तीन बिना दुकान के बिज़नेस आईडिया बताये है जिसको आप कभी भी सुरु कर सकते हो और हमेसा चलते रहेंगे। और इनमे मुनाफा भी काफी ज्यादा है। इतना मुनाफा है की आप इसको बड़ा बिज़नेस भी बना सकते हो। तो ये आपके ऊपर है की आपको कौनसा बिज़नेस सुरु करना है।

Leave a Comment