तो हेलो दोस्तों आज के ब्लॉग में आपको बताना वाला हु 40 Best Online Jobs For Students To Earn Money . अगर आप स्टूडेंट है और आप कुछ पैसा कमाना चाहते है तो ये सभी तरीके आपके बहोत काम आ सकते है। इन तरीको से आप चाहे तो हजारो, लाखो, और चाहे तो क्रोरो कमा सकते है। आपने जितने भी पोस्ट देखे होंगे आजतक, ये पोस्ट पढ़ने के बाद आपको कही और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको Best Online Jobs For Students To Earn Money में से कोई एक काम चुनना है और उसे लगन से दिल लगा के सुरु करना है।
पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके हो सकते है बस डिपेंड करता है आपको कौनसा पसंद है, और कौनसा काम करना चाहते हो। सभी स्टूडेंट्स का ये सपना होता है की अगर ऐसा हो की वो पढाई के साथ साथ अपने खर्चे भी उठा सके तो कितना अच्छा होगा। तो उन्ही सभी स्टूडेंट्स के लिए ये ब्लॉग है। जिसमे आपके लिए Part Time Job से लेकर Full Time Job सभी कवर कर रखे है। आपको सोचना है की आपको सुरु किस्से करना है कौनसा काम आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
Table of Contents
40 Best Online Jobs For Students To Earn Money
आज जितने भी काम आपको बताऊंगा आप सभी काम को ऑनलाइन सिर्फ अपने फ़ोन या लैपटॉप के मदद से सुरु कर सकते है। अगर आपके पास लैपटॉप नहीं भी है तो कोई बात नहीं क्युकी इनमे से अधिकतर काम आप अपने फ़ोन की मदद से ही सुरु कर सकते हो। तो चलिए सुरु करते है अपने Best Online Jobs For Students To Earn Money
YouTube se pese kaise kamaye
अगर आप ऑनलाइन फील्ड में ही काम करना चाहते है तो YouTube एक बहुत बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। इस काम में पैसा तो है ही साथ में आपकी पहचान भी बनेगी जो आपको आगे और ज्यादा पैसा कमाने में मदद करेगी। अगर आपको किसी भी चीज में इंटरस्ट है तो आप उसको लोगो तक YouTube की मदद से वीडियो के फॉर्मेट मेंपहुंचा सकते हो। और गूगल ऐड के जरिये महीने के लाखो रूपए तक आराम से कमा सकते हो। ये एक Best Online Jobs For Students To Earn Money है।
Transcription Audio Job se pese kaise kamaye
आजकल Transcription Audio का काम भी बहुत चर्चे में है।और ये Best Online Jobs For Students में से भी एक है। आजकल इस काम को करने के लिए बड़ी बड़ी कंपनी में लोगो की जरूरत पढ़ती है । इस काम में आपको Audio दियाजाएगा उस ऑडियो को सुनके आपको टाइप करना होगा।बस यही काम होता है इस काम के आपको बड़ी बड़ी कंपनियां अच्छा ख़ासा पैसा देती है। इस काम के लिए गूगल पर आपको बहुत साड़ी वेबसाइट मिल जाएंगी।वहा जाके अप्लाई कर सकते हो।
Transcription Video Job se pese kaise kamaye
Transcription Audio की तरह Transcription Video भी Best Online Jobs For Students है पैसे कमाने का, इसमें आपको वीडियो दी जाएगी उन वीडियो को देखकर और सुनके आपको लिखना होगा। और उसको वीडियो में फीड करके sycn करना होगा, मतलब वीडियो को ऑडियो के साथ उस लिखे हुए text को निचे की ओर दिखाना होगा। ताकि दोनों एक साथ चले। इस काम में Audio Trancription से थोड़ी ज्यादा मेहनत है मगर इसमें पैसा भी उससे ज्यादा है।
इस काम को करने के लिए भी आपको गूगल में वेबसाइट मिल जाएगी, आपको सिम्पली उस वेबसाइट में जाकर अप्लाई करना है और एक टेस्ट देना होगा। जैसे ही आप टेस्ट में क्वालीफाई हो जाओगे आपको काम मिलना सुरु हो जाएगा। इसमें आपको 1 वीडियो के $10 – $50 मिल सकते है।
Blogging/Website se pese kaise kamaye
Best Online Jobs For Students To Earn Money में से पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा ऑप्शन Blogging या Website के रूप में भी सामने आता है। इसमें आपको अपने विचार या कोई जानकारी लिख कर अपनी वेबसाइट पर दाल सकते हो और लोग इन्हे देखेंगे तो आपकी earnings होगी। या फिर आप अपनी कोई ईकॉमर्स वेबसाइट बना के भी इससे पैसे कमा सकते हो। Blogging से आप चाहो तो लाखो रूपए कमा सकते हो।
Facebook Video se pese kaise kamaye
YouTube की तरह आप Facebook से भी पैसा कमा सकते हो। इसमें भी आपको अपनी वीडियोस डालनी होगी जिसपे आप ऐड लगाकर अच्छा पैसा कमा सकते हो। या फिर आपने अगर YouTube सुरु किया है और उसके लिए वीडियोस बनाते हो तो उसके साथ ही आप एक Facebook page बना सकते हो और उसी वीडियोस को Facebook पर भी दाल सकते हो। जिससे आपको दोनों तरफ से कमाई होगी।
Instagram se pese kaise kamaye
इन दिनों Instagram की पॉपुलैरिटी बहुत बढ़ती जा रही है। ऐसे में अगर आप सिर्फ Instagram को टाइमपास करने के लिए इतेमाल करते थे तो अब ऐसा करना बंद कर दो। अब आप Instagram का इस्तेमाल करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते ही। आपको instagram पर एक पेज बनाना होगा, और उसमे पोस्ट डालनी होगी। एक बार अगर आपके followers बढ़ गए तो आप इंस्टाग्राम से लाखो रूपए आसानी से कमा सकते हो।
Freelancing Work se pese kaise kamaye
अगर आप Best Online Jobs For Students To Earn Money ढूंढ रहे है। और आपके पास कोई skill है, जैसे Video Editing, Photo Editing, Web Desining, Graphich Designing और बहोत कुछ। अगर आपको इनमे से कुछ भी काम आता है तो आप अपने उस काम के बदले पैसा चार्ज कर सकते हो। ऐसे बहोत सारे प्लेटफार्म है जहा पे जाके आप अपने काम की service दोगे और जिन लोगो को वो काम आपसे करवाना होगा वो आपको पैसे देंगे और आप उनको उनका काम करके दे सकते हो। इस काम में भी आप लाखो रूपए तक कमा सकते हो।
अगर आपके पास कोई स्किल नहीं भी है तो आप पहले उसे सिख सकते हो फिर काम कर सकते हो। ऐसी बहोत साड़ी वेबसाइट है जहा प आप नए नए skill को सिख सकते हो। Freelancing का काम आप कई जगह कर सकते हो जैसे Fiverr.com, Upwork.com और भी बहोत सारी वेब्सीटेस आपको गूगल पर मिल जाएंगी।
Refer And Earn Work se pese kaise kamaye
आजकल स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन पैसा कमाने का जरियाँ एक Refer And Earn भी हो गया है। लेकिन इसमें दिक्कत ये है की काफीसारी Refer And Earn Apps fraud होती है। मगर आपको चिंता करने की जरूरत नहीं हमने पूरा एक आर्टिकल इसके ऊपर लिखा है जिसमे मेने आपको सिर्फ genuine apps के बारे में बताया है। जिससे आप सिर्फ Refer And Earn करके दिन का कमसे कम Rs. 5000 तो आराम से कमा की लोगे। पूरी जानकारी के लिए ये आर्टिक्ल पढ़ सकते है। .
Top 13 Refer And Earn App (2022) | Refer And Earn Se Pese Kaise Kamaye
Data Entry Job se pese kaise kamaye
आजकल Data Entry का काम बहुत ज्यादा ट्रेंड में चल रहा है। इस काम में आपको कुछ डाटा दिए होंगे और आपको उन डाटा को प्रॉपर एकसेल शीट में फीड करना होगा। मगर 99% वेबसाइट जो आपको data entry का काम देने का दावा करती है वो सभी Fraud है। इन फ्रॉड से आपको बचना है अगर कोई कंपनी या कोई भी बंदा आपको data entry का काम दिलाने का दावा करता है और वो एक भी रूपए आपसे मांगने की कोशिश करता है तो आपसमझ जाना की ये एक जाल है आपको उसमे नहीं फसना।
कोई भी प्रोफेशनल कंपनी आपसे डाटा एंट्री के काम के लिए कोई पैसा नहीं मांगेंगी।
Captcha Filling Job se pese kaise kamaye
आप ऑनलाइन Captcha को Fill करके भी पैसा कमा सकते हो। लेकिन ये भी डाटा एंट्री की तरह जॉब है जिसमे अधिकतर फ्रॉड वेबसाइट होती है। आपको ध्यान से चूस करना है की आपको किस वेबसाइट पर काम करना है, आपको एक बात का हमेसा ध्यान रखना है की अगर कोई वेबसाइट आपसे पैसे मांगे तो आपको पैसा नहीं देना। चाहे वो किसी भी रीज़न से मांगे। कुछ वेबसाइट है जो genuinly आपको captcha का काम देगी। इसलिए आप हर वेबसाइट का YouTube या Quora पर रिव्यु जरूर देखे और फ्रॉड से बचे।
Mobile Online Survey se pese kaise kamaye
अगर आप खाली समय का इस्तेमाल करके अपने पॉकेट मनी के लिए पैसाकमाना चाहते है तो आप Survey का काम कर सकते हो। आपको ऑनलाइन कई सारे वेबसाइट या application मिलजाएंगे जहा पर जाकर आपको सिर्फ सर्वे भरने होंगे। और उन सर्वे को भरने के लिए कंपनियां आपको पैसे देती है। ये एक बहोत अच्छा सोर्स है पैसे कमाने का, कुछ मिनट के सर्वे करके आप अपने पॉकेट मनी के लिए पैसे कमा सकते हो।
Customer Support Job se pese kaise kamaye
अगर आपके पास एक स्मार्ट फ़ोन या लैपटॉप है तो आप customer support का भी काम कर सकते हो। आजकल आप जानते ही होंगे की बड़ी बड़ी कोम्पन्यो के सपोर्ट कितने अचे होते है। इतनी बेहतरीन Customer Support सर्विस देने के लिए उनको लोगो की बहुत जरूत पड़ती रहती है। आप चाहे तो उन सभी कंपनियों में अप्लाई कर सकते है। इस काम में आपको सिर्फ लोगो के समस्या का हल देना होगा। इस काम को आप पार्ट टाइम भी कर सकते हो और इसकी सैलरी भी काफी अछि होती है।
Drop Shipping Business se pese kaise kamaye
अगर आप ऑनलाइन कुछ काम करके पैसाकमाना चाहते है तो आप Dropshipping का काम सुरु कर सकते हो। इस काम में आप कही और के सामान को किसी ओर को बेच सकते हो कुछ पैसा बढाकर। पहले आपको ये काम सही सेसीखना होगा फिर आप अपनी वेबसाइट बना कर सामान बेचना सुरु कर सकते हो। इसको आप एक तरह से बिज़नेस की तरह भी ले सकते हो। ज्यादा जानकारी के लिए आप गूगल कर सकते हो।
Create And Sell Online Course se pese kaise kamaye
आजकल लगभग सभी चीजे ऑनलाइन ही हो रही है चाहे वो हो स्टूडेंट की पढाई, चाहे कोई दूसरी चीज। अगर आपको कोई ऐसा काम आता है जिसमे आप एक्सपर्ट हो तो आप उस काम का एक कोर्स बना सकते हो और उस कोर्स को ऑनलाइन बेच सकते हो। इस काम में आपको मुनाफा काफी ज्यादा होगा और काम सिर्फ आपको एक बार करना होगा। और आपकी कमाई पूरी जिंदगी होती रहेगी। ये कमाई करने का एक बेस्ट ऑप्शन आपके लिए हो सकता है अगर आपने किसी चीज में महारत हासिल कर रखी हो।
Social Media Manager Job se pese kaise kamaye
आजकल के इस ऑनलाइन जबाने में आप देखते ही होंगे की कितने लोग इंटरनेट की मदद से फेमस हो रहे है। चाहे YouTube, या Instgram के जरिये। एक बार अगर वो फेमस हो जाते है तो उनके पास इतना टाइम नहीं होता की वो एक साथ इतनी साड़ी चीजे हैंडल करे। जैसे उनका Youtube account, Instagram Account, Facebook या twitter अकाउंट ये सब चीजे एक साथ मैनेज करना किसी एक इंसान की बस की बात नहीं। इसी लिए वो एक Social Media Manager की तलाश करते है जो इनके सभी एकाउंट्स को मैनेज कर सके। और वो उनका अच्छा पैसा भी देते है।
Personal Trainer Job se pese kaise kamaye
अगर आपको किसी चीज कीअच्छी जानकारी है जैसे अगर आपको Gyming की अच्छी जानकारी है तो आप किसी के पर्सनल ट्रेनर का काम भी कर सकते हो। आप 1 घंटे के अपने हिसाब से चार्ज कर सकते हो। आपको सिर्फ अपने क्लाइंट को अच्छे से जानकारी देनी है जो भी वो जानना चाहता है।
Cyptocurrency se pese kaise kamaye
दोस्तों अगर आप बिना काम किये पैसा कामना चाहते हो तो Cyptocurrency एक ऑप्शन है। Cypto में आप पैसे इन्वेस्ट करके छोर सकते हो आपके पैसे अपने आप बढ़ते रहेंगे। बस आपको पैसे इन्वेस्ट करने से पहले जिस भी करेंसी में आप इन्वेस्ट करना चाहते हो उसकी सstudy करनी होगी। study करना आपके लिए बहुत जरुरी है वरना आप अपना सारा पैसे गवा भी सकते हो।
Stock Market se pese kaise kamaye
दोस्तों Stock Market एक एसा online अर्निंग सोर्स है जिससे आप अपने फोन का इस्तेमाल करके किसी भी कंपनी का स्टॉक मिनटों मे खरीद सकते हो ओर जब आपके स्टॉक की वैल्यू बढ़ जाए तो आप उसको बेच कर अपना मुनाफा कमा सकते हो, दोस्तों स्टॉक मार्केट मे पैसे लगाने के लिए आपको कुछ apps की जरूरत होगी , apps के नाम upstocks ,groww-app , आदि पे आप अपना अकाउंट ओपन करके पैसे निवेश कर सकते हो |
Video Editing Job se pese kaise kamaye
दोस्तों आज के समए आप विडिओ एडिटिंग करके काफी अच्छा पैसा कम सकते हो ,विडिओ एडिटिंग करके आप महीने का 40 से 50 हजार कम सकते हो ,आप लोगों के विडिओ को एडिट करके उन्हे दे सकते हो ओर वो आपको बदले मे पैसे देंगे |
Photo Editing Job se pese kaise kamaye
दोस्तों आप Photo editing करके अनलाइन पैसे कमा सकते हो बहुत से लोगों को अपनी फोटो को एडिट करवाना होता है ओर वह फोटो एडिट करवाने के बदले मे पैसे देते है ,आपको internet पे कुछ एसी साइट धुंदनी होंगी ,जहा पे आपको एडिटिंग के बदले पैसे मिल सकते है |
Affiliate Marketing se pese kaise kamaye
दोस्तों ये एसी मार्केटिंग होती है जिसमे आप अन्य कंपनी का सामान किसी लिंक द्वारा प्रमोट करते हो ,आपको उसके किए affiliate program join करना होता है जिसके बाद आपको products के लिंक मिलते है जिसको आप अपने ब्लॉग ,यूट्यूब ,सोशल मीडिया आदि पे शेयर करके प्रमोट करते हो ओर उस सामान को बेचते हो ,जिससे की आपको कंपनी कुछ प्रतिशत कमिसन देती है , ये कमिसन 10 से 90 प्रतिशत तक मिलता है |
T-Shirts Printing Business se pese kaise kamaye
दोस्तों आप t-shirt printing का काम सुरू करके पैसा कमा सकते हो,आपको लोगों की t-shirts पे print करना होगा ओर आपको पैसे मिलेंगे ,ये काम आप अपने घर मे रह कर भी कर सकते हो और महीने का लाखों रुपए कमा सकते हो,बहुत से लोग ये काम करके पैसा कमा रहे है ,आप चाहो तो इस काम को जादा पैसा लगा के सुरू कर सकते हो ओर इसको मुख्य बिजनेस बना सकते हो |
Virtual Assistant Job se pese kaise kamaye
दोस्तों आप virtual assistant का काम करके अनलाइन पैसा कमा सकते हो ,ये आप घर बैठे कर सकते हो ,आपको ये काम सुरू करने से पहले online research करनी होगी ,इस काम मे आपको लोगों के website पे पूछे जाने वाले सवालों का जवाब देना होगा, आप ये काम करके महीने का हजारों रुपए कमा सकते हो |
Conclusion
हमने आपको सभी Best Online Jobs For Students To Earn Money बता दिए है। अब आप इनमे से किसी भी काम को चूस कर सकते हो और पैसे कामना सुरु कर सकते हो। आप बस इस बात का ध्यान दे आप जो भी काम करने की सोच रहे हो उसके बारे में पहले पूरी जानकारी इखक्ता कर ले तभी उस लाइन में आगे बढे। ये नहीं की आप कोई भी ऐसा काम पकड़ ले जिसमे पैसा ज्यादा है, आपको अपने इंटरेस्ट को भी देखना होगा की कौनसा Best Online Jobs For Students To Earn Money आपके लिए सही है। धन्यवाद।
और पढ़े। ….
Top 6 Business Ideas For Village Housewife | गाओ में रहने वाली महिलाओ के लिए बेस्ट बिज़नेस आईडिया