Bestie Meaning in Hindi | Bestie Kya Hota Hai

Rate this post

Bestie meaning in hindi – दोस्तों आपने बहुत से सोशल मीडिया जैसे के facebook , instagram और भी बहुत सी जगहों पर देखा होगा की लोग bestie शब्द का इस्तेमाल करते है लेकिन आपको नहीं पता की bestie kya hota hai तो में आपको आज इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी दूंगा और बताऊंगा की bestie kya hota hai तो पोस्ट को अंत तक पढ़ना।

आपने आपने दोस्तों को अपने सोशल मीडिया के post में caption में लिखते है – me with my bestie और enjoying with my bestie आदि पर हममे से बहुत से लोगो को नहीं मालूम होगा की आखिर bestie क्या होता है ,bestie का अर्थ क्या है , मेरा bestie कौन है आदि।

अगर आपके मन में भी इसी तरह के सवाल है उठ रहा है तो आप सही जगह आये है post के अंत तक बने रहे ताकि आपको सारी जानकारी मिलती रहे।

Bestie meaning in hindi | bestie kya hota hai
Bestie meaning in hindi | bestie kya hota hai

इसे भी जरूर पढ़े : DP Full Form in Hindi | DP फुल फॉर्म, मतलब क्या है

Bestie meaning in hindi

दोस्तों bestie के बहुत से मतलब होते है लेकिन कुछ खास जगहों पर इन शब्दो का इस्तमाल किया जाता है , देखा जाये तो सरल भाषा में bestie अपने परम् मित्र के लिए इस्तेमाल किया जाता है जैसे की विवेक मेरा बहुत अच्छा दोस्त है और में उसपे बहुत भरोसा करता हूँ तो में सुको अपना bestie बोल सकता हूँ ,अब कुछ लोगो के मन में यह ख्याल भी जरूर आएगा की bestie शब्द तो लड़किया इस्तेमाल करती है तो ऐसा नहीं है bestie एक ऐसा शब्द है जो कोई भी इस्तेमाल कर सकता है।

हिंदी में देखा जाये तो bestie के बहुत से मतलब निकल सकते है जैसे की :-

जिगरी यार , परम् मित्र ,लंगोटिया दोस्त ,चड्डी बड़ी ,भाई आदि वह सभी नाम जिससे आप अपने मित्र को बुलाते हो और अआप उसको बचपन से जानते हो अगर आपके पास ऐसा कोई दोस्त जरूर होगा जो आपके साथ हमेसा रहता हो और आपके हर मुसीबत में काम आता हो ,वह बिना बताये आपकी साडी बात समझ जाता हो और आपको कोई भी गलत काम करने से आपको रोकता हो।

इसे भी जरूर पढ़े : DM Meaning in Hindi – DM Full Form, Instagram

बेस्टी क्या होता है -bestie kya hota hai

दो ऐसे दोस्त जो की एक दूसरे को काफी समय से जानते है और एक दूसरे के ऊपर बहुत भरोसा और एक दूसरे के लिए हमेसा संम्पन हो ,आप यह भी मान सकते है की दो ऐसे दोस्त जिनको एक दूसरे के सारे राज मालूम हो तथा वह हमेसा एक दूसरे के साथ रहते है और कभी भी एक दूसरे को तकलीफ में नहीं देख सकते।

वह एक दूसरे के साथ समय बिताते है अगर कोई कोई लड़का और लड़की एक दूसरे की bestie है तो वाह एक दूसरे के साथ अधिक समय बिताते है और अगर दो लड़के दोस्त है / bestie है तो काफी हद तक का समय एक एक दूसरे के साथ बिताते है लेकिन वह बहुत कम मिलते है और एक दूरसे पे भरोसा करते है लेकिन लड़का और लड़की जब दोनों bestie होते है तो उस केस में लकड़ा और लड़की का अलग रिस्ता बन जाता है कभी – कभी उनमे एक जलन की भावना आने लगती है

इसे भी जरूर पढ़े : POV Meaning in Hindi | POV Full Form in Memes, Instagram

इसलिए लड़को की दोस्ती के मिसाले दी जाती है जैसे की जय और वीरू ,वर्तमान में भी आपको ऐसा बहुत से दोस्त देखने को मिल जायँगे जो एक दूसरे के लिए कुछ भी कर सकते है वह एक दूसरे को मुस्बत में नहीं देख सकते है।

दोस्त किसके नहीं होते ,आज के डोर में सबके सबके दोस्त होते है स्कूल के समय में कंधे पर हाथ रखकर जाने वाला ,और वही दोस्त जब collage में आपके साथ हो लेकिन बहुत सी जगह ऐसा नहीं होता है असल मायने में दोस्त वही होता जो आपके साथ न हो लेकिन वह अपनी दोस्ती जरूर निभाता है , वह आपको गलत राह पर कभी नहीं जाने देता और कितनी मुश्किल हालात क्यू न हो साथ हमेसा देता है।

आपके बचपन के कई सरे दोस्त होंगे लेकिन क्या सभी को bestie कह सकते है तो bestie का दर्जा उसे ही मिलता है जो आपके बचपन का साथी हो चड्ढी बड्डी यार जिसको बोलते है वही bestie होता है।

Bestie कौन हो सकता है ?

दोस्तों Bestie कोई भी हो सकता एक लड़का एक लड़के का बेस्टी हो सकता है ,एक लड़का एक लड़की का बेस्टी हो सकता है ,एक लड़की दूसरी लड़की की बेस्टी हो सकती है ,और जरुरी नहीं की सिर्फ लड़का – लड़की ही या दो दोस्त ही बेस्टी हो सकते है , अगर कोई अपने किसी पालतू जवार या कोई उसका करीबी रिस्तेदार भी उसका बेस्टी हो सकता है।

बेस्टी बनने के लिए कोई लिंग भेद या कोई खास बात का होना जरुरी नहीं है इसके लिए सच्ची मित्रता का होना जरुरी है आपका बेस्टी कोई भी हो सकता है आपके पापा ,मम्मी ,भाई आदि कोई भी जिससे आप अपने सुख दुःख बात सको वह सभी बेस्टी ही होते है।

Conclusion

दोस्तों हमने आज यह जाना की बेस्टी कौन होता है और bestie meaning in hindi ,my bestie in hindi meaning ,bestie meaning , meaning of bestie in hindi ,my bestie meaning in hindi , bestie ka hindi meaning , what is the meaning of bestie , bestie of meaning , tag bestie in hindi , with my bestie in hindi आदि बहुत सी जानकारिया मिली है आशा करता हूँ की आप अच्छे सेसमझ गए होंगे की bestie kya hota hai और Bestie meaning in hindi .

Frequently Asked Questions

बेस्टी का हिंदी में मतलब क्या होता है ?

इस Bestie शब्द का प्रयोग जिगरी दोस्त के लिए किया जाता है| ऐसे कह सकते हैं कि जो दोस्त आपकी लाइफ में बहुत ज्यादा करीब है, या फिर जो आपके साथ वह बचपन से साथ में है।

बेस्टी को इंग्लिश में क्या कहा जाता है ?

दोस्तों बेस्टी को english में best friend कहा जाता है और वह आपके बचपन का दोस्त या कोई भी हो सकता है।

बेस्टी कौन हो सकता है ?

दोस्तों बेस्टी कोई भी हो सकता है लेकिन सरल भाषा में आपका अच्छा मित्र ही आपका bestie होता है।

Leave a Comment