Top Seasonal Business Ideas Of 2022 ( दुकान के साथ साथ ये काम करके एक दो दिन में लाखो की कमाई कर सकते हो )

Rate this post

तो हेलो दोस्तों सवागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में हम आपको यहाँ बताएंगे की कैसे आप Seasonal Business को सुरु कर सकते हो और वो भी अपने दुकान के साथ साथ। अगर आपकी दुकान पहले से है तो आप उसके साथ साथ ही ये बिज़नेस सुरु कर सकते हो, और अगर आपके पास कोई दुकान नहीं भी है, तो भी आप ये सारे सीजनल बिज़नेस को सुरु कर सकते हो। Seasonal Business के काफी फायदे है, अगर आपकी दुकान है और उसमे आपका ज्यादा मुनाफा नहीं हो पा रहा या फिर आप दुकान के साथ साथ दूसरा काम करके और भी ज्यादा मुनाफा कामना चाहते हो तो आपके लिए Seasonal Business एक बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

दुकान के साथ साथ Seasonal Business करने का फ़ायदा ?

seasonal Business
Seasonal Business Ideas

अगर आप सीजनल बिज़नेस दुकान के साथ साथ में करते है तो इससे आपको काफी ज्यादा फ़ायदा हो सकता है। पहला तो ये की आपका मुनाफा तो बढ़ेगा ही दोनों तरफ से क्युकी काफी ज्यादा संभावना है की अगर कोई आपकी दुकान से सामान लेने आया हो तो उसके साथ आपने जिस भी सीजन या त्वोहार के हिसाब से दुकान लगाया हे वो उसमे से भी कुछ खरीद के जरूर ले जाएगा, क्युकी उस सीजन में उसको उस चीज के जरूरत भी है। और अगर कोई सिर्फ सीजनल बिज़नेस के लिए शॉपिंग करने आया हो तो ये भी हो सकता है की आपकी दुकान से भी कुछ सामान खरीद के ले जाए। इससे आपका दोनों तरफ से मुनाफा होगा और आप ज्यादा कमाई कर पाओगे।

दुकान के साथ बिज़नेस सुरु करने से आपको कोई जगह खोजने की जरूत नहीं पड़ेगी, आप अपना सामान दुकान के सामने कुछ लगाकर सुरु कर सकते हो। और जबकि आपकी दुकान बहुत पहले से है और लोगो को आपके दुकान के बारे में पता है तो वो आपके पास आ सकते है सामान वगेरा खरीदने के लिए।

अगर आप 10000 रूपए में काम सुरु करना चाहते हो तो इसे पढ़ सकते होBusiness Ideas Under Rs. 10000 in 2022

दुकान के बिना Seasonal Business केसे सुरु करे ?

ये बिलकुल जरूरी नहीं की अगर आपके पास अपनी दुकान पहले से है तभी आप ये काम कर सकते हो, काफी लोग बिना दुकान के भी ये बिज़नेस सुरु करते है और कुछ ही दिनों में काफी अच्छा मुनाफा कमा लेते है। तो आप भी इस काम को बड़ी ही आसानी से सुरु कर सकते हो, आपको केवल एक जगह चाहिए होगी। आप वो जगह अपनी मर्जी से ढूंढ सकते हो, कोशिश करना की कही भीड़ भाड़ वाली जगह पर ही अपना Seasonal Business सुरु करना या फिर किसी बाजार में।

आप एक चीज और कर सकते हो, आप किसी जान पहचान वाले दुकानदार से बात कर सकते हो, और उससे पूछ सकते हो की क्या वो आपको उसकी दुकान के बहार दुकान लगाने देगा एक या दो दिन के लिए। आप चाहे तो कुछ पेसो में भी ये सौदा कर सकते हो, आपको ऐसे कोई दुकानदार मना नहीं करेगा। और इसमें दोनों का फ़ायदा हो जाएगा एक तो दुकानदार का क्युकी उसको कोई मेहनत नहीं करनी और उसके पास कुछ पैसे भी आ जाएंगे। दूसरा आपको आपकी दुकान से मुनाफा तो होगा ही साथ में जो लोग उस दुकान के लॉयल कस्टमर है वो भी आपसे सामान खरीद लेंगे। और आप अच्छा मुनाफा कमा लोगे।

Top Seasonal Business Ideas 2022

अब में आपको यहाँ बताऊंगा की आप कौनसे महीने में कौनसा Seasonal Business सुरु कर सकते हो।

January महीने में कौनसा बिज़नेस कर सकते है ?

January के महीने में आप New Year, Makarsankranti, Lohri से रिलेटेड बिज़नेस सुरु कर सकते हो। जैसे New Year पर आप Greeting Cards, बेच सकते हो, लोग एक दुसरे को चॉक्लेट गिफ्ट देते है तो आप चॉक्लेट और गिफ्ट का सामान रख सकते हो। मकरसंक्रांति और लोहरी एक साथ आती है इस मोके पे आप गुड़पट्टी, रेबड़ी, मूंगफली आधी बहोत सारे छोटे मोटे खाने का सामान बेच सकते हो क्युकी इस दिन इन सब चीजों की बहुत मांग होती है। और ये काम आपका लोहरी, मकरसंक्रांति का त्वोहार ख़तम होने के बाद भी चलेगा क्युकी इन सब चीजों की मांग हमेसा रहती है।

February महीने में कौनसा बिज़नेस कर सकते है ?

February के महीने में कोई बिज़नेस करने वाले त्वोहार तो नहीं है मगर उससे हटके चीजे इस महीने में आती है, जैसे Valentine Day. और भी इससे रिलेटेड छोटे मोटे डेज आते है जैसे चॉक्लेट डे, टेडी बेयर डे और भी बहोत सारे। आप चाहे तो इन सबको मिलाकर आप थोड़े थोड़े सामान से इस महीने में भी काम सुरु कर सकते है।

March महीने में कौनसा बिज़नेस कर सकते है ?

March महीना आपके लिए कमाई का एक अच्छा महीना हो सकता है, क्युकी इस महीने साल का एक सबसे बड़ा पर्व आता है Holi. जी हां आप इस महीने में अपना Seasonal Business सुरु करके के बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते हो। इस दिन आप रंग, गुलाल, पिचकारी आदि बहुत साड़ी चीजे बेच सकते हो, और अच्छा मुनाफा कमा सकते हो. होली से हटकर इस महीने में Maha Shivratri भी आती है इसमें भी आप चाहे तो एक छोटा काम सुरु कर सकते ही जिसमे आप – माला, फूल, बागवान की तस्वीरें, नारियल आदि को बेच सकते हो और कुछ कमा सकते हो, हो सके तो ये काम आप किसी मंदिर के बहार करियेगा क्युकी वहा लोग भगवान की पूजा करते है जिसमे उनको इन सब चीजों की जरूरत पड़ती हैं, अगर आप वहा काम सुरु करते है तो आपका सामान ज्यादा बिकेगा और ज्यादा कमाई होगी।

April महीने में कौनसा बिज़नेस कर सकते है ?

April के महीने में ये दो त्वोहार आते है, बैशाखी और गुडीपाडवा। इन त्वोहारो पे कुछ ज्यादा खास काम सुरु नहीं किया जा सकता। क्युकी ये सिर्फ किसी किसी जगह मनाया जाता है हर जगह नहीं मनाया जाता। जैसे बैशाखी सिक्खो का, और गुडीपाडवा मराठियों का प्रिये पर्व है। और इनको ज्यादा पंजाब और महाराष्ट्र की तरफ मनाया जाता है। अगर आप इनमे से किसी जगह रहते हो तो आप इस पर्व पर काम को सुरु कर सकते हो।

May-July महीने में कौनसा बिज़नेस कर सकते है ?

May के महीने में ईद-उल-फितर और बकरी ईद का त्वोहार आता है, जोकि ये त्वोहार हमारे मुसलमान भाईओ का होता है। इस पर्व पर काम आप अपनी जगह देख के सुरु कर सकते हो, अगर आप जहा रहते हो, वह पर अगर मुसलमान भाई ज्यादा रहते है तो आप इस पर्व पे काम कर सकते हो आपका अच्छा मुनाफा होगा।

August महीने में कौनसा बिज़नेस कर सकते है ?

August के महीने में तो Seasonal Business की लाइन लगी है क्युकी इस महीने में लगातार कई सारे त्वोहार आते है जैसे – रक्षा बंधन, कृष्ण जन्मास्टमी, 15 अगस्त यानी (Independence Day), गणेश चतुर्थी और Friendship day भी आता है। इस महीने में आप रक्षा बंधन और 15 अगस्त पे काम कर के अच्छा पैसा कमा सकते हो। रक्षा बंधन पर आप चाहे तो राखियां बेच सकते हो या फिर आपको अधिक मुनाफा कामना है तो आप मिठाई की दुकान भी खोल सकते हो। या फिर आप चाहे तो दोनों एक साथ ही खोल लो, क्युकी जो महिलाये अपने भाइयो के लिए राखी खरीदने आती है वो मिठाईया जरूर खरीदती है। इस दिन आप ये दोनों काम सुरु करके काफी ज्यादा अच्छा मुनाफा कमा सकते हो।

और आप 15 अगस्त के लिए भी 10-15 दिन पहले से दुकान खोल सकते हो। क्युकी लोगो और ज्यादातर बच्चो में इसका उत्साह बहुत दिन पहले से सुरु हो जाता है और कुछ दिन पहले से ही वो पतंगे उड़ाना सुरु कर देते हैं। आप भी कुछ दिन पहले से पतंग, मांजा बेचना सुरु कर सकते हो। इससे आपकी दुकान कुछ दिन पहले से ही लोगो की नजरो में आने लगेगी और 15 अगस्त वाले दिन सीधा आपके पास आएँगे सारा सामान खरीदने। जिससे आपको Seasonal Business में काफी ज्यादा मुनाफा होगा।

October महीने में कौनसा बिज़नेस कर सकते है ?

October महीने में तो त्वोहारो की लाइन लग जाती है, इस महीने में साल के सबसे बड़े त्वोहार एक साथ सुरु होते है। इस महीने में Seasonal Business करना बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। क्युकी इस महीने में बहुत सारे बड़े बड़े त्वोहार आते है जैसे – Dussehra, Karwa Chauth, Diwali, Gobardhan Pooja, Bhaiya dooj, Chhath Pooja.

इस महीने में आप दिवाली, दशेहरा, छठ पूजा, और गोबरधन पूजा पर आप अपना काम सुरु कर सकते हो। इन सभी त्वोहारो पर आप खूब कमाई कर सकते हो। दिवाली में आप बम, पाठके घर सजाने का सामान, मिठाई आदि सब बेच कर आप काफी ज्यादा मुनाफा कमा सकते हो। दशहेरा पर काफी जगह मेला लगता है आप आप वहा जाकर किसी खाने पीने की चीजों की दुकान खोल सकते हो या फिर अपने दुकान के बहार ही दशहेरा में बिकने वाले सामान को रखकर बेच सकते हो, इस दिन भी पटाखों को मांग होती है अगर आपके सहर में पटाखे अनिवार्य है तो आप ये भी बेच हो।

गोबरधन पूजा पर आप बर्तन आदि बेच सकते हो क्युकी इस दिन लगभग सभी लोग अपने घर के लिए कुछ न कुछ बर्तन जरूर खरीदते है। आप बर्तनो को बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हो। और छठ पूजा वाले दिन पूजा के सामान जैसे नारियल, निम्बु, गन्ने टोकरी,और भी बहुत साड़ी चीजे बेच सकते हो और इसमें भी काफी पैसा कमा सकते हो।

अगर आप घर बैठे बैठे सिर्फ फ़ोन से पैसा कमाने चाहते हो तो इस पोस्ट को पढ़ सकते हो – सिर्फ फ़ोन से रोज का 5 हजार कमाओ

Conclusion

अगर आप इनमे से कोई सा भी Seasonal Business सुरु करने की सोच रहे है तो आप पहले अपने इलाके में देख ले की किस Season में किस चीज की ज्यादा मांग है उसी हिसाब से आप अपना काम सुरु करे। और हमेसा अपना आप किसी भीड़ भाड़ जगह पे ही सुरु करे। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी दुकान के आये। और हमेसा अपने Competitors को ध्यान में रख कर खोले, अगर आपको लगता है की आप उसको टक्कर नहीं दे पाओगे तो कोई दूसरी ऐसे जगह खोजे जहा competitor काम हो और डिमांड ज्यादा हो।

1. Seasonal Business कब सुरु करना चाहिए ?

Ans:- आप किसी भी महीने में अपना Seasonal Business सुरु कर सकते हो।

2. Seasonal Business सुरु करने के लिए पहले से दुकान होना जरुरी है क्या ?

Ans:- नहीं, Seasonal Business सुरु करने के लिए आपके पास पहले से दुकान होना बिलकुल जरुरी नहीं।

3. Seasonal Business से कितना मुनाफा कमा सकते है ?

Ans:- Seasonal Business से आप काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हो।

Leave a Comment