Top 6 Business Ideas For Village Housewife | गाओ में रहने वाली महिलाओ के लिए बेस्ट बिज़नेस आईडिया

Rate this post

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में, तो हम इसमें बात करने जा रहे है कुछ ऐसे Business Ideas For Village Housewife की जो महिलाये आराम से घर बैठे बैठे कर सकती है। गाओ की महिलाओ की ये दिक्क्त है की वो कुछ काम करके कामना तो चाहती है मगर उनको जल्दी बहार काम नहीं मिलता और उनके पति या उनके घर वाले उनको कही बाहर काम करने नहीं जाने देते। ऐसे में अगर उनको कुछ घर बैठे बैठे Business Ideas For Village Housewife मिल जाए तो वो भी आसानी से घर पे रहकर काम कर सकती है और कुछ पैसे भी कमा सकती है।

तो इसमें में आपको कुछ अच्छे Business Ideas For Village Housewife के लिए बताने वाला हु, जो गाओ में रहने वाली महिलाये घर पे रहकर सुरु कर सकती है, और कुछ पैसे कमा सकती है। अगर आप किसी सहर में भी रहती हो, तो भी आप ये सारे Business Ideas For Village Housewife को सुरु कर सकते है और अपने घरवालों की सहायता कर सकते है।

Top Business Ideas For Village Housewife

 Business Ideas For Village Housewife
Business Ideas For Village Housewife

तो चाहिए में आपको कुछ Top Business For Housewife बताने जा रहा हु जो आप घर में रह कर भी सुरु कर सकते हो। इन सभी बिज़नेस में लागत भी बहुत काम है इसलिए आपको पेसो की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं।

अचार पापड़ का बिज़नेस Homemade Pickle Business

आप कही भी रहती हो गाओ या सहर दोनों की जगह आजकल अचार और पापड़ की मांग है। लोग बड़े चाओ के साथ अचार पापड़ का सेवन करते है, लोग आजकल चाय के साथ पापड़ खाना बहुत पसंद करते है, और खाने के साथ तो उनको अचार चाहिए ही होता है। आजकल पापड का सेवन स्नैक्स के रूप में भी हो रहा है। ऐसे में अगर आप अचार पापड़ का बिज़नेस सुरु कर सकती हो तो जरूर सुरु करे। आप ये काम अपने घर बैठे बैठे ही कर सकती हो आपको कही बहार जाने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी।

आप अपने अचार पापड़ के बिज़नेस को बढ़ाने के लिए किस्म किस्म और वैरायटी के अचार पापड़ बना सकती हो, ताकि आप सभी किस्म के लोगो में अपना सामान बेच सको। इस बिज़नेस में लागत तो बहुत काम है, पर मुनाफा अच्छा हो जाता है।

मोमबत्ती बनाने का बिज़नेस – Candle Making Business

यदि आपको ज्यादा काम करना नहीं आता और आपको कुछ पैसे भी कमाने के वो भी घर पे रहकर। तो आपके लिए मोमबत्ती बनाने का काम अच्छा साबित हो सकता है। आप ये काम अपने खली समय प्रयोग करके ठीक ठाक पैसा कमा सकती हो। इसके लिए आप चाहे तो किसी मोमबत्ती बनाने वाली कंपनी से सीधा कांटेक्ट कर सकती हो और उनसे काम ले सकती हो।वो आपको मोमबत्ती बनाने का सारा सामान लाके देंगे और आपको सिर्फ मोमबत्ती बना बना के उनको देनी होगी और वो आपको पेमेंट करेंगे।

और द्दूसरा चाहे तो आप खुद से ही मोमबत्ती का सामान लाके मोबत्ती बना सकती हो, और बाजार में जाकर बेच सकती हो।

सिलाई/कढ़ाई का बिज़नेस – Tailoring Business

अगर आपको घर रहकर ही काम करना है और अच्छा पैसा भी कामना है तो आपके लिए Business Ideas For Village Housewife मे से सिलाई का काम एक बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है। वैसे भी सिलाई करना महिलाओ को बहुत ज्यादा पसंद है, तो ये काम करके आपका खाली समय में टाइमपास भी हो जाएगा और आप अच्छा पैसा भी कमा लोगे।

सिलाई का काम करने के लिए आपको केवल एक सिलाई मशीन की जरूरत पड़ेगी, उससे आप अपना बिज़नेस बहुत आसानी से सुरु कर सकती हो। या अगर आपके पास इतना पैसा नहीं है, की आप सिलाई मशीन खरीद पाओ तो कोई बात नहीं फिर भी आप सिर्फ सुई धागा का भी इस्तेमाल करके कई सारे छोटे मोटे काम कर सकती हो। जैसे किसी के फटे हुए कपडे को सिलना, जीप लगाना, कढ़ाई आदि ये सारे काम करके भी आप पैसा कमा सकती हो।

टिफिन सर्विस का बिज़नेस – Tiff-in Service Business

आजकल सबकी लाइफ बड़ी बिजी हो गयी गई है, लोगो के पास फुर्सत से खाना खाने का टाइम भी नहीं होता। जैसे बिज़नेस, आजकल तो नौकरी पेशा वाले आदमी के पास भी टाइम नहीं होता की वो घर पे रूककर खाना खा सके। अगर आपका घर किसी ऐसे एरिया में है जहा पर फैक्ट्री दुकान, मजदूर ज्यादा है तो आप यहाँ पे टिफ़िन सर्विस का बिज़नेस सुरु कर सकते हो। आप उनके 2 या 3 टाइम का खाना पैक करके उन तक पंहुचा सकते हो। आप ये काम बहुत कम लागत में सुरु कर सकते हो और अच्छा मुनाफा कमा सकती हो।

टूशन टीचर का काम – Tuition Teaching Business

अगर आप घर पर रहकर ही कुछ काम करना चाहती हो और आपने अच्छी पढाई लिखाई भी कर रखी है तो आप टूशन टीचर का काम भी सुरु कर सकती हो। अगर आपको लोगो को पढ़ाना पसंद है तो आप ये काम सकती हो। आप अपने गाओ मोहल्ले के बचो को टूशन दे सकती हो, और उनको पढ़ा सकती हो। ये एक अच्छा जरिया है कुछ पैसे कमाने का।

अगर आप कम पढ़ी लिखी भी हो तो आप सिर्फ छोटे बच्चो को पढ़ाने का काम सक सकती हो।

ऑनलाइन बिज़नेस – Online Business

आजकल ऑनलाइन का जबाना है, सारी चीजे ऑनलाइन ही हो रही है, और अगर आप बिज़नेस सुरु करने की सोच रहे हो वो भी घर पे रहकर जिसमे आपको कही बहार जाने की जरूरत न पड़े, वो भी बिलकुल जीरो इन्वेस्टमेंट में तो आपके लिए ये बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आप यहाँ अपने किसी भी बिज़नेस को ऑनलाइन ला सकती हो और दुनिया भर में अपने प्रोडक्ट को बेच सकती हो।

अगर आप ऑनलाइन बिज़नेस करने की सोच रहे है तो आप YouTube, Blogging, Affiliate Marketing का काम सुरु कर सकती हो। इन सब कामो के लिए आपको एक रूपए भी इन्वेस्ट करने की जरूत नहीं पड़ेगी। आप ये आज अभी से भी सुरु कर सकती हो वो भी सिर्फ अपने मोबाइल फ़ोन के मदद से। और अगर आपने ये बिज़नेस अच्छे से सुरु कर लिया तो आप महीने का लाखो रूपए भी कमा सकती हो।

अगर आप ऑनलाइन सिर्फ फ़ोन से पैसा कामना चाहते हो तो ये पढ सकते हो। – Earn Money Online Daily

Conclusion

तो मेने आपको इस ब्लॉग में कुछ ऐसे Business Ideas For Village Housewife बता दिए जो गाओ की महिलाये आसानी से कर सके। उनके मन में भी कुछ काम करने की इक्षा होती है और कुछ पैसे कमा कर घरवालों की सहायता करना चाहती है, मगर कुछ कारणों की वजह से बहार निकल कर काम नहीं कर पाती। तो इसमें मेने आपको कुछ आसान घर में रहकर करने वाले Business Ideas For Village Housewife बताय है। आप इनमे से कोई सा भी बिज़नेस सुरु कर सकते हो।

Leave a Comment