तो दोस्तों अगर आप भी WiFi Ka Business सुरु करने की सोच रहे है, तो आपका ये फैसला बिलकुल सही हो सकता है।क्युकी आज के समय में Market में WiFi की demand काफी ज्यादा बढ़ चुकी है, इसका एक बहुत बड़ा कारण भी कोरोना है, जैसा की आप जानते है की आजकल work from home कितना चल रहा है, आजकल सभी बच्चो की पढाई भी ऑनलाइन हो रही है, ज्यादातर काम घर बैठे बैठे ऑनलाइन किये जा रहे है ऐसे में लोग इंटरनेट की खपत बहुत ज्यादा मात्रा में कर रहे है लोगो के पास 1.5gb डाटा भी बहुत कम पड़ रहा है।
Family अपने बचो की ऑनलाइन क्लासेज के लिए WiFi लगवा रहे है, और दिन पर दिन WiFi लगवाने वालो की संख्या बढ़ती जा रही है, ऐसे में आपका WiFi का बिज़नेस करने का फैसला बिलकुल सही हो सकता है, इसमें आप बहुत मुनाफा कमा सकते हो, एक बार अगर आप इस काम में सेटल हो गए तो घर बैठे बैठे आपके पास पैसा आता रहेगा। बस आपको कुछ बातो का ध्यान रखना है और ये WiFi Ka Business सुरु करते समय सही से चीजे करनी है। जिससे आपका बिज़नेस जल्दी से जल्दी ग्रो कर सके।
इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे :- WiFi का बिज़नेस सुरू कैसे करना है , उसकी लोकेशन कहा होनी चाहिए , लाइसेंस कैसे बनेगा, बिज़नेस सुरु करने के लिए लोन पर पैसे कहा से ले, franchise कैसे लेना है, मार्केटिंग कैसे करनी है (जिससे जल्दी ग्रो हो सके), बिज़नेस को ऑनलाइन किस तरह से लाना है, बिज़नेस सुरु करने में लागत कितनी आएगी, उससे मुनाफा कितना होगा और WiFi का बिल, ये सब चीजे आपकी बहुत सहायता करेगी आपके बिज़नेस को सुरु करने में, और उसको आगे तक बढ़ने में। तो पूरा आर्टिकल सुरु से लेकर आखरी तक जरूर पढ़े।
Table of Contents
WiFi Ka Business Suru Kaise Kare – How To Start WiFi Business
तो दोस्तों WiFi Ka Business सुरु करने के लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी, जैसे की आपको केबल, राऊटर बॉक्स, फाइबर आदि इन सब चीजों की जरूरत पड़ेगी, आपको ये सब चीजे Internet Provider के पास मिल जाएंगे वरना आप कही और से भी ले सकते हो जहा आपको सस्ता पड़े।
अब आपको एक अच्छी लोकेशन ढूंढ़नी पड़ेगी जहा पे आप अपनी दुकान खोल सके, आपको लोकेशन ऐसे चूस करना है जहा Middle Class Family ज्यादा रहती हो, और दुकान ऐसे जगह पे खोले जहा में लोगो की भीड़ ज्यादा हो, या बाजार वाला इलाका ही चुने ताकि आपकी दुकान ज्यादा से ज्यादा लोगो के नजरो में आये और ज्यादा लोग आपकी दुकान पर आये।
उसके बाद आपने लोकेशन सेलेक्ट कर ली और दुकान खोल ली तो अब आपको अपने दुकान का licencing करना होगा, ये बहुत जरुरी है। अगर आप दुकान का लाइसेंस नहीं बनवाते तो आपके दुकान पे कभी भी पुलिस का छापा पढ़ सकता है और आपकी दुकान को बंद करना पढ़ सकता है, तो अपने दुकान का लाइसेंस जरूर बनवा ले।
फिर आपको एक Internet Provider सेलेक्ट करना है (जैसे Jio Fiber, Airtel Xtreme, BSNL, Hathway, Tenda, Excital, Skynet etc) जिसके पास से आप Internet लेंगे और अपने Customer तक आगे सप्लाई करेंगे।
दुकान सुरु करने के बाद अब आपको अपने दुकान का प्रमोशन करना बहुत जरुरी है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके पास आएँगे और WiFi कनेक्शन लगवाएंगे। जिससे आपका मुनाफा अधिक होगा, अपनी दुकान का Promotion करने से आप तेजी से ग्रो कर पाएंगे।
अब इन सब चीजों के बारे में Detail में पढ़े :-
WiFi Ka Business Ke Liye Best Location
किसी भी बिज़नेस को आगे तक ग्रो करने के लिए उसका सही लोकेशन पर होना बहुत जरुरी है, अगर आपने सुरु में ही गलत जगह चुन ली तो आपका बिज़नेस अच्छे से बढ़ नहीं पाएगा। तो WiFi Ka Business के लिए आपको एक ऐसी लोकेशन चूस करनी है, जहा लोगो की संख्या बहुत ज्यादा हो, और जहा अच्छे लोगो की संख्या अधिक हो, अच्छे लोगो से मेरा मतलब ये है की जिसके पास पैसा हो। क्युकी अगर आपने ये बिज़नेस बस्ती टाइप वाले इलाके में खोल लिया जहा लोगो के पास पैसे ना हो तो आपका काम नहीं चलेगा और पहले ही महीने में आपको काम बंद करना पड़ जाएगा।
कोशिश करे की थोड़ा मॉडर्न कॉलोनी वाला एरिया हो और दुकान के लिए भीड़ बाढ़ वाला लोकेशन ही सेल्क्ट करो ताकि आपके दुकान पर ज्यादा से ज्यादा लोगो की नजर जाये और ज्यादा लोग आपकी दुकान पर आये। लोकेशन चूसे करते वक़्त आपको इस बात का भी ध्यान रखना की वहा competition है की नहीं, अगर है तो क्या आप उसमे Survive कर पाओगे। इन सब बातो का आपको सबसे पहले ध्यान रखना है।
क्युकी एक बार सेटल होने के बाद आपको जल्दी मौका नहीं मिलेगा लोकेशन चेंज करने का, और अगर आपने सुरु में ही अच्छी लोकेशन चूसे कर ली तो हो सकता है आप पहले महीने से ही अच्छा मुनाफा कमाने लग जाओ। और आगे इससे आपके बिज़नेस में और भी ज्यादा फ़ायदा होगा। बिज़नेस सुरु करने के बाद आप दुकान का लाइसेंस भी जल्दी बनवा ले , ताकि बाद में आपको कोई दिक्क्त ना हो।
WiFi Ka Business Karne Ke Liye Licence kaha Se Le – Banwaye
WiFI Ka Business सुरु करने के लिए आपको Gumasta Licence की जरूरत पड़ेगी, अगर आप बिना लाइसेंस के बिज़नेस सुरु करते है तो आपके बिज़नेस पे कभी भी पुलिस द्वारा रेड पड़ सकती है और आपको बिज़नेस बंद करना पड़ सकता है। तो आप लाइसेंस जरूर बनवा ले।
अगर आप अपने बिज़नेस का Gumasta Licence बनवाना चाहते है तो आप ऑनलाइन अपने राज्य के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवदेन कर सकते है, और चाहे तो इसका Offline आवदेन भी कर सकते है। लाइसेंस बनवाने के लिए आप दुसरे वेबसाइट का सहारा ले सकते है, या तो आप निचे कमेंट कर सकते है में आपको सबसे आसान तरीका बता दूंगा Licence बनवाने का।
आजकल हर कोई बिज़नेस करना चाहता है, लेकिन बिज़नेस करने के लिए पैसा न होने के कारन नहीं कर पाता। अगर आपके पास भी पैसा नहीं है WiFi Ka Business करने ले लिए, तो आप बिज़नेस लोन भी ले सकते हो।
WiFi Ka Business Karne Ke Liye Loan Kaha Se Le
आप WiFI Ka Business करने के लिए दो जगह से लोन ले सकते है।
1. MSME 2. By Bank
MSME Se Loan Kese Le :- MSME से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने Wifi के बिज़नेस को MSME के ओफिसिअल वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा, तभी आपको वह से लोन मिलेगा। यहाँ से आपको अपने wifi के बिज़नेस के लिए बहुत ही आसानी से लोन मिल जाएगा। अगर आपको लोन लेने में किसी तरह की समस्या आ रही है तो आप यहाँ से अपना solution देख सहते है। Link
Bank Se Loan Kese Le :- अगर आप अपने wifi के बिज़नेस के लिए बैंक से लाओं लेना चाहते हो तो सबसे पहले आपको अपने बिज़नेस का एक बहुत बढ़िया प्लान त्यार करना होगा। जिससे बैंक अधिकारी आपके बिज़नेस को अच्छे से समज सके। एक बार आपका प्लान अगर उनको पसंद आया तो आपको उनके पास अपने बिज़नेस के रिलेटेड सारे डॉक्यूमेंट लेके जाने हे, वो आपके सभी डॉक्यूमेंट को verify करेंगे और आपको बिज़नेस के लिए कितना पैसा देना है वो decide करेंगे। फिर आपको बैंक से लोन मिल जाएगा और आप अपना बिज़नेस सुरु कर सकते है।
WiFi Ka Business Karne Ke Liye Franchise Kese Le – Kisse
WiFi Ka Business के लिए आप किसी भी बड़े ब्रांड की Franchise ले सकते हो। आपको ऐसे ब्रांड की Franchise लेनी है जिसका पहले से ही मार्किट में नाम हो ताकि आप उस ब्रांड का नाम इस्तेमाल करके अपने बिज़नेस को जल्दी ग्रो कर सको। आजकल मार्किट में बहुत सारे पॉपुलर ब्रांड है जैसे (जैसे Jio Fiber, Airtel Xtreme, BSNL, Hathway, Tenda, Excital, Skynet etc)
आप इन ब्रांड को डायरेक्ट कांटेक्ट क्र सकते हो या फिर डीलर या Internet Provider से franchise ले सकते हो। और उनका नाम इस्तेमाल करके अपने wifi के बिज़नेस को आगे तक बढ़ा सकते हो।
आप इन सब ब्रांड की Franchise लेने के लिए इनके official वेबसाइट पर भी जा सकते हो, आपको वहा से डायरेक्ट Franchise मिल जाएंगी।
WiFi Ka Business Ki Marketing Kese Kare
आप wifi के बिज़नेस की दो तरह से मार्केटिंग कर सकते। Online और Offline
Offline Marketing में आप अपने दुकान के किये बैनर बनवा सकते हो, कार्ड छपवा सकते हो। और जगह जगह अपनी दुकान के पोस्टर भी लगवा सकते हो, इससे आपकी दुकान को बढ़ने में बहुत ज्यादा हेल्प मिलेगी।
Online Marketing के लिए आप अपने दुकान से रिलेटेड सोशल मीडिया जैसे (Instagram, Facebook) पर Account या Pages create कर सकते हो, और उन pages पर अपने दुकान की फोटो नए ऑफर और आपके Broadband Speed की जानकारी दे सकते हो ताकि लोगो को पता चले और आपसे कांटेक्ट करे। आप अपनी दुकान की मार्केटिंग YouTube, Instagram, Facebook जैसे प्लेटफार्म पर Ads चला के बभी कर सकते हो।
Ads चलने में थोड़ा खर्चा है मगर इससे आपके Customers बढ़ जाएंगे और फिर आप अपनी दुकान का वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन बिज़नेस भी सुरु कर सकते हो। इससे आपको बहुत ज्यादा मुनाफा होगा, आप सोच भी नहीं सकते कितना मुनाफा होगा अगर आपकी दुकान ऑनलाइन भी चल जाती है तो।
WiFi Ka Business Online Kese Kare
जैसा की मेने ऊपर आपको बताया अगर आप अपना wifi का बिज़नेस ऑनलाइन करना चाहते हो तो, आपको उसके लिए सबसे पहले एक Professional Website बनानी होगी। उस वेबसाइट पर आप अपनी दुकान की साड़ी इनफार्मेशन दाल सकते है। वेबसाइट बनाने के बाद आप इन platform YouTube, Instagram, Facebook की मदद से Ads चलाके आप लोगो को अपनी Website पर ला सकते हो। और जाहिर सी बात है जितने ज्यादा लोग आपकी वेबसाइट पर आएँगे उतने ही आपको order मिलेंगे। आप अभी वेबसाइट पर Wifi से रिलेटेड जैसे Router/Cable dongle और भी कई सारे चीजे रख सकते है। और इनको अपनी वेबसाइट के जरिये बेच सकते है। एक बार अगर आपको वेबसाइट चल जाती है और traffic आना सुरु हो जाता है तो आप सोच नहीं सकते इससे काम कितनी ज्यादा कमाई कर सकते हो।
WiFi Ka Business Karne Mai Kharcha – कितनी लागत है
WiFi Ka Business को सुरु करने में ज्यादा लागत नहीं आती, आपको दुकान का खर्च, और fiber cable का खर्च, और कुछ routers लोगे उसका खर्च लगेगा, और अगर आप ये साड़ी चीजे किसी कंपनी या अपने ही provider से लेते हो तो काम दाम में आपको सभी सामान मिल जाएगा।
आप Wifi Ka Business 1.5 lakh से 2 lakh का खर्चा होगा, यदि आपके पास बिज़नेस सुरु करने के लिए पैसे नहीं है तो आप MSME या Bank से लोन भी ले सकते हो। फिर अपना बिज़नेस सुरु कर सकते हो।
WiFi Ka Business Me Kitna Profit Hoga
WiFi Ka Business आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है क्युकी आजकल wifi की मांग बहुत बढ़ गयी है, और इसी में अगर आप अपने बिज़नेस की मार्केटिंग अच्छे से करते हो तो आपको बहुत ज्यादा फ़ायदा होने वाला है। क्युकी अगर आप एक WiFi का basic Plan Rs.500 का लगाते हो और दिन में आपने 10 लोगो का भी wifi लगा दिया तो दिन के आप आराम से 5000 रूपए से 6000 रूपए आसानी से कमा सकते हो। और महीने के देखा जाये तो 1.5 lakh – 2 lakhs आराम से कमा लोगे।
और जैसे जैसे आपके customers बढ़ते जाएंगे वैसे वैसे आपका मुनाफा भी बढ़ता जाएगा। अगर आप चीजों को ठीक से करते हो और मार्केटिंग अच्छी करते हो, लोगो को अच्छी सर्विस देते हो तो आप इस लाइन में बहुत आगे तक जा पाओगे, और महीने का 5 लाख रूपए तक भी कमा पाओगे। किसी और बिज़नेस में आपको इतना मुनाफा देखने नहीं मिलेगा, इसलिए इसमें सही से काम करो और आगे तक बढ़ो।