Amazon से पैसे कैसे कमाए 2022 – कोई भी कमा सकता है इन Top 6 तरीको से

Rate this post

Amazon से पैसे कैसे कमाए –

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे एक और नए ब्लॉग में, तो आज हम बात करने वाले हैं कि Amazon से पैसे कैसे कमाए। तो दोस्तों आप Amazon का इस्तेमाल आज तक सिर्फ सामान खरीदने के लिए ही करते होंगे तो क्या आपको पता है कि आप Amazon की मदद से पैसे भी कमा सकते हो। इसके बहुत सारे तरीके हो सकते हैं आज हम उन्हीं तरीकों के बारे में बात करेंगे और आपको बताएंगे कि आप Amazon से पैसे कैसे कमा सकते हो, तो चलिए शुरू करते हैं।

Amazon से पैसे कैसे कमाए – How to Earn Money from Amazon

Amazon से पैसे कैसे कमाए ?
Amazon से पैसे कैसे कमाए ?

तो दोस्तों वैसे तो Amazon से पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीके हैं, पर आज हम सिर्फ उन्ही तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं जिनसे आप सच में मतलब बहुत आसानी से पैसे कमा सकते हो। तो आज हम बात करेंगे की आप Amazon Affiliate से पैसे कैसे कमा सकते हो ? Amazon Seller बनकर पैसे कैसे कमा सकते हो, यानी Amazon पर सामान बेचकर पैसे कैसे कमा सकते हो ? – Amazon Delivery agent बनके पैसे कैसे कमा सकते हो ? Amazon Call Center का काम करके ?

तो चलिए अब इन सबके बारे में एक एक करके बिस्तार पूर्वक जानते है।

Amazon Affiliate Program से पैसे कैसे कमाए

Amazon Affiliate Program है क्या ?

सबसे पहले हम ये जाने की Amazon Affiliate से पैसे कैसे कमाए, उससे पहले हमे ये जान लेना चाहिए की ये Amazon Affiliate Program है क्या ? सरल भासा में आपको बताये तो Affiliate का मतलब होता है जब आप किसी दुसरे का सामान आप खुद बेचने की कोशिश करते हो। उसी को Affiliate Program कहते है। इसमें आपको दूसरो का प्रोडक्ट बेचना होता है।

Amazon Affiliate Program से पैसे कैसे कमाए ?

जैसे की आपको पता चल गया की Amazon Affiliate Program में हमें दूसरो का सामान बेचना होता है। तो उसी तरह जब आप दूसरो का सामान बिकवाते है तो आपको हर Sell पर कुछ कमिशन मिलता है। उसी से आपकी Earning होती है। Amazon Affiliate Program का हिस्सा बनने के लिए सबसे पहले आपको Amazon Affiliate Program ज्वाइन करना होगा। आप Amazon Affiliate पर बहुत ही आसानी से अपना अकाउंट बना सकते है।

फिर आपको जो भी Product को बेचना होगा उसका एक अपना Unique लिंक निकाल सकते है। और जो भी आपके दिए हुए लिंक द्वारा सामान खरीदता है आपको उस पर कुछ Percent का commission मिलेगा। आप अपने लिंक को Social Media Platform पर शेयर कर सकते है जैसे Instagram, Facebbok, YouTube Etc और Amazon से पैसे कमा सकते है।

Amazon Delivery Agent बनके पैसे कैसे कमाए

तो दोस्तों अब बात करते है हम दुसरे तरीके की तो Amazon से पैसे कैसे कमाए ये कोई मुश्किल बात नहीं है। आप चाहे तो Amazon Delivery Agent बनके पैसा कमा सकते है। आजकल Amazon अपने Delivery agents को बहुत अच्छा पैसा दे रही है। आपको इस काम में केवल एक जगह से सामान लेके लोगो के घरो तक सामान को डिलीवर करना पड़ता है। और इसके लिए Amazon आपको पैसा देता है।

इस काम को कोई भी क्र सकता है चाहे आप पढ़े लिखे हो या अनपढ़ आप इस काम को बहुत आसानी से कर सकते है। इस काम को Bike या Cycle के द्वारा किया जा सकता है और इस काम को Part Time करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हो।

आप इस काम के लिए अप्लाई Amazon के Official वेबसाइट पर जाकर कर सकते हो, या फिर अपने नजदीकी किसी भी Amazon केंद्र में जाक्र कर सकते हो।

Amazon Seller बनके पैसे कैसे कमाए

तो दोस्तों अब बात करते है की आप Amazon Seller बनके पैसे कैसे कमाए आप Amazon Seller Program के मदद से भी पैसे कमा सकते हैं, अगर आप की दुकान है तो आप उस दुकान को ऐमेज़ॉन पर ला सकते हैं और अपने दुकान के सामान को ऐमेज़ॉन के जरिए बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।Amazon पर सामान बेचने के लिए सबसे पहले आपको अपना Amazon Seller अकाउंट बनाना होगा अकाउंट बनाने के बाद ही आप Amazon पर अपना सामान बेच सकते हैं।

Amazon Seller अकाउंट कैसे बनाना है इसके ऊपर हमने पहले से ही एक आर्टिकल लिख रखा है आप चाहे तो इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं। और ऐमेज़ॉन से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

इससे भी पढ़े – Amazon पर समान कैसे बेचे | How to sell products on Amazon in Hindi 2022

Amazon French से पैसे कैसे कमाए ?

दोस्तों अब amazon नए-नए क्रिएटर आर्टिस्ट को भी मौका दे रहा है पैसे कमाने का। अगर आप भी कोई क्रिएटर है आर्टिस्ट है या फिर आपके अंदर कोई भी टैलेंट है तो उसकी मदद से आप पैसे कामा सकते हो ऐमेज़ॉन एक ऐसी फैसिलिटी दे रहा है जहां पर जाकर आप अपना एक कोई सा भी यूनिक डिजाइन बना सकते हो और उन डिजाइन को टीशर्ट शर्ट आदि पर प्रिंट करके दुनियाभर में बेच सकते हो और Amazon आपको 80% तक की रॉयलिटी देती है जिसके जरिये आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हो।

ये भी एक बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है Amazon से पैसे कैसे कमाए का।

Amazon Handmade Merch से पैसे कैसे कमाए ?

दोस्तों Amazon French जैसा ही Amazon Hand Merch है। अगर आपको कोई भी ऐसा हैंडमेड सामान बनाना आता है जैसे जूट का बैग, हैंड मेड बैग, सजावट के सामान, इत्यादि। और आपको घर बैठे बैठे पैसे कमाने हैं और आपको इन सभी कामों में इंटरेस्ट भी है। तो आप Amazon Hand Merch में जाकर अपना अकाउंट बना सकते हैं और वहां से अपने सामान को दुनिया भर में भेज सकते हैं जिसके जरिये आप बहुत अच्छा पैसा कमा पाओगे। ये भी Amazon से पैसे कैसे कमाए में एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

Amazon Call Center Job से पैसे कैसे कमाए ?

जैसे कि आप देख ही रहे होगे कि धीरे-धीरे अमेजॉन कितनी बड़ी कंपनी बनती जा रही है, और जैसे-जैसे कंपनी बड़ी हो रही है वैसे वैसे उसकी कस्टमर भी बढ़ते जा रहे हैं। फिर भी ऐमेज़ॉन अपने कस्टमर्स का पूरा ख्याल रखती है और उनको हर वक्त मदद करने के लिए तैयार रहती है। तो अपने कस्टमर्स का ख्याल रखने के लिए इनको ज्यादा से ज्यादा लोगों की जरूरत पड़ती है जो कि उनके कस्टमर की सभी समस्याओं का हल ला सके ऐसे में आप अमेजॉन कॉल सेंटर का काम भी कर सकते हो इसमें आपको बहुत अच्छा पैसा मिलेगा, क्योंकि ऐमेज़ॉन अपने कस्टमर के साथ-साथ अपने वर्कर्स का भी पूरा ख्याल रखती है।

Conclusion

दोस्त तो आज मैंने आपको बताया की Amazon से पैसे कैसे कमाए। वैसे तो मैं चाहता तो इसमें बहुत सारे तरीके लिख सकता था परंतु मुझे भी पता है कि आपके पास समय की कितनी किल्लत है जिसके कारण मैंने फालतू के तरीकों को ना लिखने की कोशिश की है। आज मैंने जितने भी आपको तरीके बताएं हैं आप उनमें से किसी का भी इस्तेमाल करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। एक बात का हमेशा ध्यान रखें कोई भी काम शुरू करने से पहले उस काम को अच्छे से जांच लें, अंत में बस इतना ही कहना चाहूंगा अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद।

Leave a Comment