Blog Ke Liye Free Keyword Research Kaise Kare in 2022 | Top 13 Free Keyword Research Tool

Rate this post

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे एक और नए ब्लॉग में तो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं कि आप अगर ब्लॉगर है और ब्लॉगिंग करते हैं तो आप Free Keyword Research कैसे कर सकते हैं जैसा कि आपको पता है Keyword Research करने की समस्या हर एक नए ब्लॉगर को आती है परंतु नए ब्लॉगर के पास इतना बजट नहीं होता कि वह महंगे महंगे Keyword Research Tools खरीद सके।

इसीलिए मैं आपको आज के इस Blog में बताऊंगा कि आप Free Keyword Research कैसे कर सकते हैं आपको कीवर्ड रिसर्च करने के लिए ₹1 भी खर्च करने की जरूरत नहीं और आपको इन Keyword से बहुत ज्यादा ऑर्गेनिक ट्रैफिक भी मिलेगा तो चलिए शुरू करते हैं।

Keyword Research Karna Kyu Jaruri Hai

Free Keyword Research
Free Keyword Research

इससे पहले कि हम बात करें कि आप Free Keyword Research कैसे कर सकते हो उससे पहले हमें यह जान लेना चाहिए कि कीवर्ड रिसर्च क्यों जरूरी है। दोस्तों अगर आप कंटेंट क्रिएटर है और ब्लॉग लिखते हैं तो आपको मालूम होगा ही कि किसी भी ब्लॉग को रैंक कराने के लिए कीवर्ड रिसर्च करना कितना जरूरी है ।

अगर आप अपने ब्लॉग के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं और क्वालिटी आर्टिकल्स लिख रहे हैं मगर फिर भी आपको कोई रिजल्ट नहीं मिल रहा और आपके पास ट्रैफिक नहीं आ रहा ना ही आपका ब्लॉगर रैंक रहा है। तो इसका एकमात्र कारण यही है कि आपने सही ढंग से कीवर्ड रिसर्च नहीं किया। केवल क्वालिटी कंटेंट लिखने से कोई भी ब्लॉग रैंक नहीं करता जब तक आप एक अच्छे कीवर्ड को टारगेट ना करें और उस Keyword पर रैंक ना कराएं। इसीलिए कीवर्ड रिसर्च टूल बहुत जरूरी है जिससे पता लगता है कि हमें किस Keyword पर लिखना चाहिए और किस कीवर्ड पर लिखने से हमें ज्यादा ट्रैफिक मिलेगा और हम आसानी से रैंक कर पाएंगे।

Keyword Research Karne Ke Kya Faide Hai

Keyword Research करने से आपके ब्लॉग को बहुत फायदा पहुंच सकता है। कीवर्ड रिसर्च करने से हमें पहले ही पता चल जाता है कि उस कीवर्ड पर कितने लोग सर्च कर रहे हैं, और यदि किसी कीवर्ड की Difficulty कम है और Searches ज्यादा है, तो आप उस कीवर्ड को टारगेट कर सकते हैं। इससे फायदा यह होगा कि आपका आर्टिकल जल्दी रैंक करेगा और ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आपके ब्लॉग पर आएंगे।

तो आपको एक बात का जरूर से ध्यान देना है कि जितना टाइम आप ब्लॉग या आर्टिकल लिखने में दे रहे हो, उतना ही टाइम आप कीवर्ड रिसर्च करने में भी दो ताकि आपको सफलता जल्दी हासिल हो।

तो चलिए अब जान लेते हैं कि आप किन-किन टूल से Free Keyword Research कर सकते हो।

इसे भी पढ़े – 13 Latest Blogging Topics In Hindi | ब्लॉग के लिए जबरदस्त topics हिंदी में 2022

Google Keyword Planner

दोस्तों अब पहले हम बात करते हैं गूगल के ऑफिशियल Google Keyword Planner की। यह वेबसाइट आपको सुविधा देती है कि आप Free Keyword Research कर सके और जो भी बड़ी-बड़ी कीवर्ड रिसर्च करने वाली कंपनियां है वह भी इसी Google Keyword Planner के माध्यम से डाटा लेती है। अगर आप Free Keyword Research करना चाहते हैं तो आपके लिए Google Keyword Planner एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है, इसमें आप किसी भी कीवर्ड की डिफिकल्टी और वॉल्यूम आसानी से देख सकते हैं, और उस कीवर्ड या टॉपिक पर आर्टिकल लिख सकते हो जिससे आपके वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आए।

Auto Suggest by Google

Auto Suggest by Google से भी आप बहुत आसानी से Free Keyword Research क्र सकते है। इस मेथड को आप तीन तरीको से इस्तेमाल कर सकते है और अगर आप इसमें थोड़ा टाइम दे और आपको अच्छे रिजल्ट मिल सकते है। तो चलिए जान लेते है की आप Auto Suggest by Google की सहायता से कैसे फ्री कीवर्ड रिसर्च कर सकते है।

By Google Search Engine

Google Search Engine का इस्तेमाल करके आप फ्री में कीवर्ड रिसर्च क्र सकते है। इस तरीके में गूगल आपको खुद बताता है की लोग आजकल क्या देखना पसंद क्र रहे है और क्या सर्च क्र रहे है। आप उन्ही सब Topics पर आर्टिकल लिख सकते हो और ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक अपने वेबसाइट पर ला सकते हो।

आप कुछ इस तरीके से Google Search Engine का इस्तेमाल करके फ्री कीवर्ड रिसर्च क्र सकते हो।

By People Also Ask

अब जब आपने अपना कोई भी कीवर्ड सोचा जिसपे आपको आर्टिकल लिखना है और उसे गूगल में सर्च किया। तो जब आप थोड़ा निचे देखेंगे तो आपको People Also Ask वाला सेक्शन दिख जाएगा। इस सेक्शन में वही होता है जो लोग पूछ रहे होते है। आप चाहे तो इन कीवर्ड को भी अपने आर्टिकल या FAQ वाले सेक्शन में दाल सकते हो। इससे आपकी रैंकिग भी बढ़ेगी।

By Related Searches

आपको Auto Suggest by Google का इस्तेमाल करके तीनो तरीको को मिलाकर कीवर्ड रिसर्च करना है। आखरी में आपको कुछ कीवर्ड सबसे निचे की और मिल जाएंगे Related Searches के नाम से। आप अपने आर्टिकल में इन कीवर्ड को भी टारगेट कर सकते है।

KeySuggest.io

KeySuggest.io एक बहुत अच्छा Free Keyword Research Tool है, इससे आप सभी कीवर्ड्स की डिफिकल्टी उनका वॉल्यूम आसानी से देख सकते हो इस कीवर्ड रिसर्च टूल में आपको किसी भी तरीके से पैसे देने की जरूरत नहीं है। और मै भी इसी कीवर्ड रिसर्च टूल को इस्तेमाल करता हूं हाल ही में इसका एक अपडेट आया है जिससे आपको सभी कीवर्ड्स की जानकारी अप टू डेट मिलेंगी मतलब अभी के हिसाब से मिलेंगी यह कीवर्ड रिसर्च टूल हिंदी भाषा को भी सपोर्ट करती है यानी आप अगर हिंदी में ब्लॉग लिखते हैं तो आप इस फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं यह आपके बहुत ज्यादा काम आ सकती है।

अगर आप ऑनलाइन पैसा कामना चाहते हो तो इससे जरूर पढ़े –

Keyword.io

अब बात करते हैं अपने तीसरे Free Keyword Research Tool की यह टूल भी आपको फ्री में कीवर्ड रिसर्च करने की सुविधा देता है Keyword.io से आप किसी भी कीवर्ड्स को सर्च कर सकते हैं और एक आईडिया ले सकते हैं कि आपको किस टॉपिक पर आर्टिकल लिखना चाहिए और किस आर्टिकल पर लिखने से आपको ज्यादा ट्रैफिक मिलेगा। यह कीवर्ड रिसर्च टूल भी बहुत लोग इस्तेमाल करते हैं इसकी Keyword Research Tool से आप अपने फोकस कीवर्ड के साथ किन-किन दुसरे Keywords को फोकस करना है यह भी देख सकते हैं। जिससे आपको आर्टिकल रैंक कराने में और आसानी होगी। इस टूल का एक प्रीमियम वर्जन भी है जो आपको सभी तरीके की सुविधा जैसे कि वह डिफिकल्टी, वॉल्यूम, ट्रैफिक, बताती है आप चाहे तो उसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Uber Suggest

अब अगले टूल की बात करते हैं जिसका नाम है Uber Suggest, इसके बारे में आपने जरूर सुना ही होगा यह नील पटेल द्वारा बनाई गई कीवर्ड रिसर्च टूल है इस टूल का दोनों वर्जन इंटरनेट पर उपलब्ध है, आप इसको फ्री में भी इस्तेमाल कर सकते हैं और चाहे तो इसका प्रीमियम वर्जन खरीद भी सकते हैं एक नए ब्लॉगर के लिए यह टूल एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। Free Keyword Research करने के लिए आप चाहे तो इस टूल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और आसानी से अपने आर्टिकल्स के लिए कीवर्ड्स धुंध सकते हैं। जैसा कि ए टूल नील पटेल द्वारा चलाया जाता है तो एक भरोसा भी इसके साथ आता है तो आप इसको बेझिझक इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी ब्लॉगिंग के जर्नी को आगे बढ़ा सकते हैं।

Semrush

दोस्तों Semrush एक बहुत अच्छा कीवर्ड रिसर्च टूल है मगर यह आपको दोनों वर्जन में मिलता है Free and Paid वाला आप इनमें से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन जैसा कि मैंने आपको शुरू में ही कहा था हम Free Keyword Research Tool को ही देखेंगे तो आप इसमें फ्री कीवर्ड रिसर्च टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं फ्री वर्शन से आप दिन का कुछ Free Keyword Research कर सकते हैं। Semrush पर और भी तरीके हैं कीवर्ड रिसर्च करने से जिससे आपकी वेबसाइट को बहुत फायदा मिलेगा और बहुत जल्दी आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आएगा और आपके आर्टिकल रैंक करना सुरु करेंगे वो हम निचे जानेंगे।

Keywordtool.io

आप Free Keyword Research करने के लिए keywordtool.io का भी इस्तेमाल कर सकते हैं यह भी आपको Free Keyword Research करने की सुविधा देती है मगर इस एप्लीकेशन में दिक्कत यह है कि इसमें अगर आपको किसी भी कीवर्ड का वॉल्यूम और कीवर्ड डिफिकल्टी जानना है तो उसके लिए आपको इसका प्रीमियम वर्जन लेना पड़ेगा लेकिन अगर आपको सिर्फ उस keyword के बारे में आईडिया लेना है और उससे मिलते जुलते कीवर्ड के बारे में जानना है तो आप इस कीवर्ड रिसर्च टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं यह आपके बहुत काम आ सकती है।

KwFinder

KwFinder भी Semrush की तरह है, ये टूल भी आपको दोनों ही वर्शन Free और Paid में मिल जाएंगे। Free Version में आप एक दिन में कुछ ही Free Keyword Research कर पाओगे। जो की मेरे ख्याल से आपके लिए काफी हो सकता है, लेकिन अगर आपका काम इतने में नहीं चल पा रहा तो आप Semrush और KwFinder को एक साथ इस्तेमाल क्र सकते है। दोनों आपको लगभग एक जैसा ही रिजल्ट देंगे।

Keyword Surfer

आप Free Keyword Research करने के लिए Keyword Surfer का भी इस्तेमाल क्र सकते है। ये आपको गूगल क्रोम के एक्सटेंशन में मिल जाएगी। आप सिम्पली इससे अपने गूगल क्रोम में ऐड कर सकते है। फिर आपको जिस भी कीवर्ड की रिसर्च करनी होगी आपको सिम्पली वही कीवर्ड गूगल में सर्च करना है। फिर आप कुछ इस तरीके से उस कीवर्ड का Volume जान सकते है। और आसानी से ज्यादा वॉल्यूम वाले कीवर्ड पर आर्टिकल लिख सकते है।

Keyword Surfer + MozBar

ये एक तरह से secret tip है जो आपको कोई भी नहीं बताएगा। आपको अपने गूगल क्रोम में Keyword Surfer के साथ साथ MozBar के Extension को इंस्टॉल करना है। फिर आपको दोनों Extension को activate कर देना है। फिर जिस भी कीवर्ड पर आप लिखने की सोच रहे हो उसको गूगल में सर्च करना है। फिर आपको इन दोनों का इस्तेमाल बताता हु।

जो भी आप कीवर्ड गूगल में सर्च करेंगे उस कीवर्ड पर वॉल्यूम कितना है वो आपको Keyword Surfer बता देगा। परन्तु MozBar से आप किसी भी वेबसाइट का DA ( Domain Authority) और PA (Page Authority) देख पाएंगे। फिर आपको समझना है की आपने जो भी कीवर्ड सर्च किया है क्या उसपे कोई ऐसी वेबसाइट रैंक क्र रही है जिसका DA आपके वेबसाइट जितना है या कम है।

अगर ऐसी कोई वेबसाइट रैंक क्र रही है तो इसका मतलब आप भी आसानी से रैंक क्र सकते हो। बस आपको उससे एक अच्छा आर्टिकल लिखना है और आप बहुत आसानी से गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंक करने लगोगे।

Conclusion

तो आज मैंने जितने भी आपको Free Keyword Research Tool बताए हैं, आप इन में से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं हमेशा एक बात को ध्यान रखें कि आप जितना टाइम कीवर्ड रिसर्च करने में देंगे आपको उतना ही अच्छा रिजल्ट मिलेगा। तो क्वालिटी कंटेंट लिखने के साथ-साथ अच्छे से कीवर्ड रिसर्च जरूर करें, लास्ट में बस इतना ही कहना चाहूंगा अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो तो इसको सोशल मीडिया पर जरूर शेर करें और कमेंट करके अपनी राय जरूर बताएं या फिर अगर कोई दिक्कत है तो उसे भी कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment