CCTV Camera का बिज़नेस कैसे शुरू करे 2022 में | how to start CCTV camera fitting business

Rate this post

CCTV Camera का बिज़नेस- दोस्तों स्वागत है आपका हमारे आज के इस नए ब्लॉक में जिसमें हम बात करने वाले हैं how to start CCTV camera fitting business आज के ब्लॉक में हम CCTV Camera से जुडी सारी बातें और जानकारियों के बारे में बताएंगे ,जैसे की आपको किस तरह से CCTV Camera का बिज़नेस शुरू करना चाहिए |

दोस्तों जैसा कि आपको मालूम है कि भारत में अधिकतर घरों के अंदर CCTV Camera लगे हुए हैं आप अगर CCTV Camera का बिज़नेस शुरू करना चाहते हो तो आप कर सकते हैं क्योकि भारत में कई जगहों पर चोरि की घटनाएं होती रहती हैं और कई जगहों पर सीसीटीवी कैमराओं की जरूरत पड़ती रहती है अगर आप सीसीटीवी कैमरा का बिजनेस करते हो तो आपको बहुत लाभ होगा और आप इस बिज़नेस को करके काफी अच्छा पैसे कमा पाओगे। इसलिए यह बिजनेस आपके लिए फायदेमंद साबित होता है| अगर आपको cctv business के बारे में जानना है तो आप इस पोस्ट पे अंत तक बने रहे |

इसे भी पढ़े : 13 Latest Blogging Topics In Hindi | ब्लॉग के लिए जबरदस्त topics हिंदी में 2022

CCTV Camera का बिज़नेस
CCTV Camera का बिज़नेस

सीसीटीवी लगाने का बिजनेस कैसे करें how to start cctv business

दोस्तों आप cctv camera का बिज़नेस दो तरीको से शुरू कर सकते हो पहला अगर आपके पास अधिक पैसे नहीं है तो आप छोटे स्तर पर अपना काम शुर कर सकते हो और यदि आपके पास अधिक धन है और आप बड़ा काम शुरू करने के बारे में सोच रहे हो तो आप wholesaler का काम कर सकते हो ,दोस्तों दोनो कामो में अधिक फायदा है |

अगर आप अधिक पूंजी लगा के काम शुरू कर रहे जो तो आप छोटे दुकानों में आपने कैमरा सप्लाई कर सकते हो और या फिर कोई एजेंसी शुरू कर सकते हो। और अगर आपके पास कम पूंजी है तो आप एक छोटी सी कैमरा की दुकान खोल सकते हो जहा से आप लोगो को cctv की सुविधा उपलब्ध करोगे |

मार्केट में CCTV Camera की डिमांड कितनी है

दोस्तों CCTV Camera एक ऐसा प्रोडक्ट है इसकी जरूरत आपको घर ,दुकान ,ऑफिस या किसी अन्य सरकारी दफ्तर में इसकी जरूरत आपको पड़ती ही है सीसीटीवी कैमरा आपको अपने घरों में या आपके ऑफिस में कोई दुर्घटना होने या फिर कोई चोरी डकैती पर आपको सचेत कर देता है कई तरह के सीसीटीवी कैमरा आते हैं जो आपको पहले ही सतर्क कर देते हैं कि आपके घर में चोरी होने वाली है इसीलिए मार्केट में सीसीटीवी कैमरे की डिमांड भी बहुत ज्यादा है लोग नए नए तरह के CCTV Camera खरीद रहे हैं जिससे आपको काफी फायदा हो सकता है और आप साथ ही सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉलेशन का पैसा भी वसूल सकते हो

दोस्तों सीसीटीवी कैमरा आपको बड़े-बड़े दुकानों व दफ्तरों स्कूलों व एयरपोर्ट पर देखने को मिल जाता है क्योंकि सीसीटीवी कैमरा लोगों के जीवन का एक बहुत बड़ा पहलू है जिसकी मदद से आप किसी दुर्घटना को देख सकते हो या कोई चोरी हो रही है तो आप यह देख सकते हो कि चोरी में कौन लोग शामिल थे और इसकी मदद से पुलिस व प्रशासन उस चोर को बड़ी आसानी से पकड़ लेती है |

CCTV Camera के प्रकार कितने होते हैं ?

सीसीटीवी कैमरा कई प्रकार के होते हैं लोगों की जरूरतों के हिसाब से देख कर व मार्केट की आवश्यकताओं के हिसाब से अलग-अलग प्रकार के सीसीटीवी कैमरे बनाए जाते हैं आप अगर इंटरनेट पर सर्च करोगे तो आपको कई प्रकार के सीसीटीवी कैमरा देखने को मिल जाएंगे जैसे कि:-

  • ड्रोन कैमरा
  • सी माउंटेन कैमरा
  • डे नाइट कैमरा
  • वायरलेस कैमरा
  • बुलेट टाइप कैमरा
  • c-mount कैमरा
  • वरीफोकल कैमरा

CCTV Camera के बिजनेस को कौन-कौन शुरू कर सकता है

CCTV Camera का बिजनेस कोई भी कर सकता है इसके लिए आपको कोई ज्यादा अधिक जानकारी की जरूरत नहीं है बस आपको CCTV Camera से जुड़े सभी कामों के बारे में मालूम होना जरूरी है क्योंकि अगर आपको इस सीसीटीवी कैमरे बिजनेस के बारे में कोई जानकारी नहीं होगी तो आप यह काम अच्छी तरह से नहीं कर पाओगे और अगर आपको यह काम शुरू करना है तो आपको इसके लिए कुछ बेसिक नॉलेज की जरूरत होगी जैसे कि आप को कंप्यूटर लॉजिक टेक्निकल नॉलेज और बेसिक इलेक्ट्रॉनिक नॉलेज की जरूरी जानकारी होनी चाहिए |

अगर आपको सीसीटीवी का काम अच्छी तरीके से नहीं आता तो आप उसके लिए कोई लड़का भी हायर कर सकते हो जो सीसीटीवी कैमरा लगाना अच्छी तरीके से जानता हो और फिर आप उसको कुछ कमीशन दे कर अपना काम करवा सकते हो और आपका भी काम हो जाएगा।

CCTV Camera बिज़नेस के लिए जरूरी उपकरण

दोस्तों आपको सीसीटीवी कैमरे का काम शुरू करने के लिए आप को सीसीटीवी के अलावा कई प्रकार के उपकरणों या इक्विपमेंट्स की जरूरत पड़ सकती है में आपको सभी सामने की लिस्ट निचे दे दूंगा जिससे आपको cctv बिज़नेस करने में कोई परेशानी नहीं आएगी |

  • डिफरेंट टाइप्स ऑफ सीसीटीवी कैमरास
  • हाई क्वालिटी सीसीटीवी केबल
  • बीएनसी कनेक्टर सीसी टीवी
  • पावर सप्लाई
  • सॉफ्टवेयर
  • एलसीडी मॉनिटर
  • 1/8 चैनल डीवीआर
  • इंस्टॉलेशन टूल किट
  • ड्रिल मशीन
  • एंगल
  • ग्राइंडर
  • हैमर
  • स्क्रुड्राइवर
  • लैपटॉप
  • इंटरनेट कनेक्शन etc

CCTV के लिए कैमरा कहां से खरीदें

दोस्तो आप cctv कैमरा अपने नजदीकी दुकान से खरीद सकते हो अगर आप किसी शहरी क्षेत्र में रहते हो तो अपने शहर क्षेत्र के किसी बड़े मार्केट या मॉल से सीसीटीवी कैमरा खरीद सकते हो अगर आप किसी ग्रामीण इलाके में रहते हो तो अपने पास के शहर से आप सीसीटीवी कैमरास खरीद सकते हो

अगर आप दिल्ली में रहते हो तो आप दिल्ली के इलेक्ट्रॉनिक के सबसे बड़े मार्केट नेहरू प्लेस में जाकर सीसीटीवी कैमरा खरीद सकते हो वहां पर आपको उचित मूल्य पर सीसीटीवी कैमरा उपलब्ध हो जाएंगे और आपको कई तरह के सीसीटीवी कैमरा देखने को भी मिलेंगे|

CCTV Camera का बिज़नेस – कौन कौन से काम होते है ?

दोस्तों सीसीटीवी का बिजनेस एक बहुत ही लाभदायक बिजनेस है इसमें आप कस्टमर से कई तरह के से पैसा कमा सकते हो आप लंबे समय तक पैसा कमाने के लिए कस्टमर को सीसीटीवी देकर उस सीसीटीवी का चार्ज वसूल सकते हो |

  • camera installation
  • camera reparing
  • maintainnece
  • monitering
  • selling

सीसीटीवी कैमरा बिजनेस को कहां शुरू करें

दोस्तों आपको सीसीटीवी कैमरा बिजनेस के लिए कोई अच्छी जगह की जरूरत होगी क्योंकि अगर आप किसी भीड़ वाले इलाके या किसी मॉल के आसपास में दुकान खोलोगे तो आपको काफी ज्यादा फायदा होगा अगर आपके पास कोई दुकान नहीं है तो आप किराए पर लेकर दुकान खोल सकते हो इसके लिए आपको कोई बड़ी जगह की जरूरत नहीं पड़ेगी आप छोटे साइज की दुकान भी किराए पर लेकर अपना सीसीटीवी का काम शुरू कर सकते हो क्योंकि आपको सीसीटीवी कैमरा रखने के लिए जरूरत जगह की जरूरत होगी |

CCTV Camera का बिज़नेस शुरू करने के लिए लाइसेंस

दोस्तों आपको अगर सीसीटीवी कैमरे का बिजनेस शुरू करना है तो आपको इसके लिए लाइसेंस की जरूरत होगी अगर आपकी छोटी दुकान है तो आप बिना लाइसेंस के यह काम कर सकते हो लेकिन अगर आप यह काम बड़े बिजनेस के रूप में कर रहे हो तो आपको इसके लिए लाइसेंस की आवश्यकता होगी आप इसके आप सीसीटीवी बिजनेस के लिए लाइसेंस अपने शहर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ले सकते हो लाइसेंस से जुड़ी जानकारी आप इंटरनेट से प्राप्त कर सकते हो |

Leave a Comment