Electronic Shop Kaise Khole 2022 | How to start Electronic shop (Low-High)

Rate this post

तो हेलो दोस्तों आपका बहुत-बहुत स्वागत है हमारे एक और नए ब्लॉग में तो आज हम बात करने वाले हैं हम कि How to start Electronic shop।यदि आप कोई नया बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं और आपके ध्यान में इलेक्ट्रॉनिक का बिजनेस भी है लेकिन कम जानकारी होने के कारण आप संकोच में है कि आपको यह बिजनेस शुरू करना चाहिए या नहीं, तो यह आज का ब्लॉग आपके लिए ही होने वाला है।

Electronic Shop Kaise Khole
Electronic Shop Kaise Khole

How to start Electronic shop – आज के इस ब्लॉग से आप जान पाएंगे कि इलेक्ट्रॉनिक की दुकान कैसे खोल सकते हैं और इसमें कितना मुनाफा है, कितनी लागत है, किस स्थान पर आपको दुकान खोलनी चाहिए, इलेक्ट्रॉनिक की दुकान के लिए लाइसेंस कहां से लें, आप दुकान के लिए सस्ता सामान कहां से ला सकते हैं, आप अपने दुकान को बड़ा कैसे कर सकते हैं और भी बहुत कुछ जानेंगे हम आज के इस ब्लॉग में। तो इसको सुरु से लेकर आखिर तक जरूर पढ़ना।

इलेक्ट्रॉनिक शॉप कैसे खोले – How to start Electronic shop

Electronic Shop Kaise Khole – इलेक्ट्रॉनिक की दुकान एक बहुत बड़ा विषय बन जाता है, क्योंकि इसमें लागत भी बहुत ज्यादा है अगर आप इसको शुरुआती दिनों में सही से शुरू नहीं करते तो आपका बहुत ज्यादा नुकसान हो सकता है। परंतु अगर आपने इस बिजनेस को सही ढंग से किया और आपका बिजनेस सही से चलता है तो आपको बहुत ही ज्यादा फायदा हो सकता है और आप इस बिजनेस से लाखों करोड़ों रुपए तक कमा सकते हो।

इलेक्ट्रॉनिक शॉप के लिए जगह का चयन – Where to start Electronic shop

तो अब बात करते हैं कि आपको इलेक्ट्रॉनिक की दुकान खोलने के लिए जगह का चयन कैसे करना है।आपको इसमें कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, सबसे पहले तो यह आप जहां भी दुकान खोलने की सोच रहे हैं आप इस बात का जरूर से ख्याल रखें कि उस जगह पर अधिक से अधिक भीड़ हो क्योंकि, जितनी ज्यादा भीड़ होगी आपकी दुकान पर उतने ही ज्यादा लोग आएँगे। आप चाहे तो अपनी दुकान किसी मार्केट में भी खोल सकते हैं।

जैसा कि मैंने आपको बताया है आपको किसी भीड़ वाली जगह पर अपनी दुकान खोलनी है तो आपको एक बात का और ध्यान रखना है, अगर आप किसी भीड़ वाली जगह पर दुकान खोलते हैं तो उसका आपको किराया भी देना होगा और किसी भीड़ वाली जगह का किराया बाकी जगहों से अधिक होता है। तो आपको बजट का भी ध्यान रखना है।और अगर आपके पास खुद की जमीन है तो आप उसको एक अच्छे इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में तब्दील कर सकते हैं, यह आपके दुकान खोलने की लागत को बहुत कम कर देगा।

आप जिस भी जगह पर दुकान खोल रहे हैं तो अपनी दुकान को अंदर बाहर दोनों तरफ इंटीरियर डिजाइन बहुत अच्छा रखे अपने दुकान को जितना हो सके उतना सुंदर बनाएं और उसको अच्छे से सजा के रखे क्योंकि जितना अच्छा आपकी दुकान का लुक होगा उतना ही ज्यादा कस्टमर आपकी दुकान पर आएंगे।

कुल खरचा – अगर आप एक सिंपल इलेक्ट्रॉनिक की दुकान खोलने जा रहे हैं तो आपको कम से कम 500 वर्ग फीट जगह की जरूरत पड़ेगी और अगर आप एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम खोलने जा रहे हैं तो आपको कम से कम 1000 वर्ग फुट जगह की जरूरत पड़ेगी। उम्मीद करता हु आपको Electronic Shop Kaise Khole के बारे में समज आरा हो।

इसे भी पढ़े – किराने की दुकान कैसे खोले कम लागत में

इलेक्ट्रॉनिक शॉप खोलने में लगने वाली लागत – Total Cost on Electronic Shop

Cost on starting Electronic shop – तो दोस्तों, जैसा कि आप जानते हैं इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस एक बड़ा इन्वेस्टमेंट वाला बिजनेस है और इसमें लागत भी ज्यादा है। इलेक्ट्रॉनिक की दुकान खोलने के लिए लगने वाली लागत कुछ चीजों पर निर्भर भी करती है। जैसे अगर आप किसी भीड़भाड़ वाली जगह पर अपनी दुकान लेते हैं तो वहा के दुकान का किराया अधिक होगा। वैसे आमतौर पर देखा जाए तो आप अगर किसी भी जगह दुकान किराए पर लेते हैं तो ज्यादा से ज्यादा ₹25000 होता है।

फिर अगर आप अपनी दुकान में स्टाफ रखते हैं तो आप शुरुआती दिनों में उनको कम से कम ₹10000 तो देंगे ही और यह निर्भर करता है आप कितने स्टाफ रखना चाहते हैं।

जैसा कि आप इलेक्ट्रॉनिक का बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं तो आपके दुकान में T.V Fan, Cooler, Ac, Refrigerator, Micro Oven आदि Electronic चीजें तो रहेंगे ही तो इन अभी में आपके कमसे कम 10 लाख लगेंगे, और आपकी दुकान पर टीवी हर समय चलता रहेगा तो इसमें आपका बिजली बिल भी महीने का कम से कम 10 से ₹20000 आ सकता है।

फिर देखा जाए तो फर्नीचर का काम भी आपको दुकान में करवाना होगा जिसका खर्च कम से कम डेढ़ लाख रुपए तक आसानी से आ सकता है। छोटे मोटे खर्चे आप देखते हैं तो वह ₹10000 तक आ सकते हैं।फिर आप अपनी दुकान की मार्केटिंग करते हैं तो यह आप पर निर्भर करता है कि आप अपनी दुकान की मार्केटिंग के लिए कितना खर्च करते हैं फिर भी कम से कम पैसा लिया जाए तो भी हम इसमें ₹10000 का खरचा ले सकते हैं।

अगर हम बिल्कुल शुरू से इलेक्ट्रॉनिक की दुकान शुरू करते हैं तो आपका कुल मिलाकर खर्चा कम से कम 15 लाख आने वाला है जैसा कि मैंने आपको बताया अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आप चाहे तो बिजनेस को शुरू करने के लिए लोन भी ले सकते हैं।

इलेक्ट्रॉनिक शॉप खोलने Loan कैसे ले – How to apply loan for Electronic shop

आप इलेक्ट्रॉनिक शॉप खोलने के लिए दो तरीको से लोन ले सकते है।

अगर आपके पास इलेक्ट्रॉनिक की दुकान खोलने के लिए पैसे नहीं है तो आप चाहे तो इसके लिए लोन भी ले सकते हैं लोन के लिए आपको अपने जिले के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, और वहां से आप मुद्रा लोन भी ले सकते हैं। मुद्रा लोन को लेने के लिए आपको अपने सारे डॉक्यूमेंट और अपना बिजनेस आइडिया उनको दिखाना होगा कि आप कैसे बिजनेस शुरू करेंगे और बिजनेस को शुरू करने में किन किन चीजों की जरूरत पड़ेगी और और कितने पैसों की जरूरत पड़ेगी उसी हिसाब से आपको लोन मिलेगा

आप चाहे तो इलेक्ट्रॉनिक की दुकान खोलने के लिए बैंक से भी लोन ले सकते हैं। ज्यादातर बैंक बिजनेस के लिए लोगों को लोन दे देती है इसके लिए आपको सबसे पहले अपने बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी जैसे आप बिजनेस कैसे शुरू करोगे, आपके गोल क्या है, और बाकी सारी चीजें। आपको अपने बिजनेस के बारे में बैंक के अधिकारियों को सही से समझाना होगा फिर वह तय करेंगे कि आपको लोन देना चाहिए या नहीं जैसे ही वह वहां से अप्रूव कर देंगे आपके बैंक खाते में पैसे भेज दिए जाएंगे।

इसे भी पढ़े – WiFi का बिज़नेस सुरु कैसे करे और लाखो कैसे कमाए

इलेक्ट्रॉनिक शॉप के लिए लाइसेंस – How to apply Licence for Electronic Shop

दोस्तों अगर आपको एक अच्छी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान खोलनी है जिसमें भविष्य में आपको किसी भी तरीके की तकलीफों का सामना ना करना पड़े और आप अपने बिजनेस को बिल्कुल सही ढंग से लंबे समय तक चला सके, उसको बड़ा कर सके और अच्छा पैसा कमा सके। तो आपको इस बात का भी जरूर से ध्यान रखना है कि आपको अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस अवस्य बनवा लेना है।

इलेक्ट्रॉनिक की दुकान को शुरू करने के लिए आप को इन सभी रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस की जरूरत पड़ने वाली है जिसके जरिए आप बहुत आसानी से अपनी दुकान को शुरू कर सकते हैं।

  • दुकान का रजिस्ट्रेशन
  • जीएसटी (GST) रजिस्ट्रेशन
  • BIS सर्टिफिकेट
  • ISO लाइसेंस
  • MSME रजिस्ट्रेशन
  • ट्रेड लाइसेंस

इलेक्ट्रॉनिक शॉप में मुनाफा – Profit on Electronic Shop

इलेक्ट्रॉनिक की दुकान इस बिजनेस में जितना लागत है उतना ही ज्यादा मुनाफा भी है अगर आप इलेक्ट्रॉनिक के बिजनेस को शुरू करते हैं तो आप ज्यादातर सामान में 20 से 50 परसेंट तक का मार्जिन रख सकते हो और बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हो तो सीधी बात करें तो आप का मुनाफा आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कैसे अपने सामान को ग्राहक के सामने प्रस्तुत कर रहे हो और कैसे आप उसको बेच रहे हो शुरुआती दिनों में आपको थोड़ी कठिनाई हो सकती है और आप का मुनाफा थोड़ा सा कम हो सकता है लेकिन समय के समय के साथ जैसे-जैसे आप सीखेंगे आप का मुनाफा वैसे वैसे भी बढ़ता जाएगा और एक समय ऐसा भी आएगा जिसमें आप महीने का ₹100000 तो बहुत ही आसानी से कमा लोगे।

इलेक्ट्रॉनिक शॉप के सामान की लिस्ट – List of Electronic Shop Item

इलेक्ट्रॉनिक की दुकान कोई छोटा मोटा बिजनेस नहीं है इसमें आपको बहुत सारे सामान की जरूरत पड़ती है उन सामानों का आईडिया आप नीचे के टेबल से लगा सकते हो।

इलेक्ट्रॉनिक शॉप के लिए सस्ता सामान कहा से लाये – Where to buy Low Price Product for Electronic Shop

तो दोस्तों इलेक्ट्रॉनिक की दुकान खोलने के लिए जितनी भी जानकारी अभी तक हमने आपको दी उसमें सबसे मेन बात अब आती है कि आपको इलेक्ट्रॉनिक की दुकान के लिए सामान कहां से खरीदना है। क्योंकि आपका पूरा बिजनेस इसी पर तय होगा। आपको कोशिश करनी है कि आपको सारे सामान सस्ते से सस्ते में कहीं से मिल जाए क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता और आप सामान को सस्ते में नहीं खरीद पाते तो आप लोगों को भी सामान सस्ते में नहीं दे पाओगे और लोग आपकी दुकान पर ना आकर किसी और की दुकान से सामान सस्ते में खरीद कर ले जाएंगे।

आप चाहे तो दुकान के छोटे-मोटे सामान किसी भी एक डिस्ट्रीब्यूटर से खरीद सकते हैं, आपको दुकान के छोटे-मोटे सामान किसी भी डिस्ट्रीब्यूटर के पास आसानी से मिल जाएगा। अब रही बात दुकान के लिए जितने भी बड़े-बड़े समान है जैसे टीवी, फ्रिज, लैपटॉप, कंप्यूटर, एसी, कूलर, आदि यह सभी सामानों के लिए आपको किसी होलसेल डिस्ट्रीब्यूटर के पास संपर्क करना पड़ेगा या फिर आप चाहे तो हर एक कंपनी से डायरेक्ट कांटेक्ट भी कर सकते हैं, और वह आपको सारा माल डिलीवरी कर देंगे।

आपको जितना हो सके चीजों को सस्ते में खरीदने की कोशिश करनी है, पर आप इस बात को ना भूले – सस्ते के साथ आपको क्वालिटी का भी ध्यान रखना है और इस बात का भी ध्यान रखना है कि मार्केट में कौन से सामान और कौन सी कंपनी की समान की ज्यादा बिक्री हो रही है, आप उसी के हिसाब से सामान को खरीदे ताकि आप का मुनाफा तेजी से बढ़ सके और आप ज्यादा अपने बिजनेस में निवेश कर सके और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमा सकें।

इलेक्ट्रॉनिक शॉप को कैसे बड़ा करे – How to grow Electronic Shop

तो दोस्तों अगर आपको अपनी इलेक्ट्रॉनिक की दुकान को जल्दी से जल्दी बढ़ाना है और जल्दी से जल्दी मुनाफा कमाना है तो आपको इन बातों का ध्यान देना होगा।

  • सबसे पहले तो अगर आपने नई दुकान खोली है तो आपको मार्केटिंग पर पूरा ध्यान देना है, और अपने दुकान के लिए पंपलेट और पोस्टर जरूर बनवाएं और हर जगह जगह पर अपने पेंपलेट और पोस्टर को लगवाए ताकि लोगों को आप की दुकान के बारे में पता चल सके।
  • अपने कस्टमर के साथ हमेशा विनम्र पूर्वक व्यवहार करें उनसे अच्छे से बात करें और वह जो बोल रहे हैं उन्हें भी सुनने की कोशिश करें।
  • समय समय के अनुसार नई नई स्कीम जरूर लाते रहे, और त्योहारों के दिनों में आप लोगों को डिस्काउंट और ऑफर भी दे सकते हैं इससे आपकी ग्रह की बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी।
  • अपने दुकान में ईएमआई और इंस्टॉलमेंट की भी सुविधा रखें क्योंकि बहुत सारे कस्टमर ऐसे भी है जो नगद पैसे देकर चीजों को नहीं खरीद पाते और वह इंस्टॉलमेंट पर चीजों को खरीदना चाहते हैं तो इस ऑप्शन को भी जरूर रखें।
  • आपको अपनी दुकान को बड़े-बड़े ई-कॉमर्स साइट जैसे ऐमेज़ॉन फ्लिपकार्ट स्नैपडील पर जरूर जोड़ना है इससे आपको बहुत फायदा होगा और दूर-दूर के लोगों तक भी आपका सामान पहुंचेगा।
  • आप चाहे तो अपनी खुद की ई-कॉमर्स वेबसाइट बना सकते हैं इसमें आपको थोड़ा पैसा निवेश करना होगा अगर आपको थोड़ी भी जानकारी है कि कैसे वेबसाइट बनाते हैं, तो आप इसको जरूर से बना ले इससे आपका बिजनेस उड़ पड़ेगा।
  • हमेशा मार्केट और अपने कस्टमर्स को जानने की कोशिश करें कि आपके कस्टमर्स को क्या पसंद आ रहा है और मार्केट में किस चीज की ज्यादा बिक्री हो रही है आप उऊनि सी चीजों को ज्यादा से ज्यादा अपने दुकान पर रखे।
  • और सबसे मेन बात आपको इस बात का जरूर से ध्यान रखना है कि आप अपने बिजनेस को गूगल में जरूर डालें क्योंकि बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो डायरेक्ट गूगल में सर्च करते हैं Electronic shop near me और जो भी उनके पास दुकान होती है वह वहां आ जाते हैं। तो इस बात का जरूर से ध्यान रखना है और आपको अपनी दुकान को Google Location में जरूर डाले।

Conclusion

तो दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हमने जाना कि आप कैसे इलेक्ट्रॉनिक का बिजनेस शुरू कर सकते हो। तो दोस्तों आपको अगर बिजनेस शुरू करना है तो एक बात का जरूर से ध्यान रखें कि आप यह बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो सबसे पहले इसकी पूरी जानकारी ले लें और अगर आपके बजट में है तभी यह बिजनेस को शुरू करें वरना आप इसको छोड़ सकते हैं और दूसरे बिजनेस की तरफ देख सकते हैं।

Leave a Comment