हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे एक ओर नए ब्लॉग में तो आज हम बात करने वाले हैं, How to delete or deactivate Instagram account जी हां दोस्तों आज की इस ब्लॉग में हम जानेंगे कि How to delete Instagram account Temporarily और How to delete Instagram account Permanently आप अपने Instagram के अकाउंट को टेंपरेरी या परमानेंट डिलीट कैसे कर सकते हो। वो भी हिंदी में तो चलिए जानते हैं।
Table of Contents
How to delete Instagram account Temporarily
तो चलिए सबसे पहले हम जानते हैं How To delete Instagram account Temporarily. मतलब कि कैसे आप अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट को केवल कुछ समय के लिए बंद कर सकते हो और फिर आप चाहे तो उसको कुछ समय के बाद फिर से शुरू कर सकते हो।तो चलिए शुरू करते हैं आपको सारे स्टेप्स को एक-एक करके फॉलो करना है।
Step 1 – तो सबसे पहले आपको अपने फोन यार लैपटॉप में कोई सा भी एक ब्राउज़र को ओपन कर लेना है और उसमें इंस्टाग्राम खोल लेना है।
Step 2 – फिर आपको अपने Profile page को खोल लेना है।
Step 3 – आपको Instagram profile में ऊपर की तरफ Edit Profile का ऑप्शन दिख रहा होगा आपको सिंपली उस पर क्लिक कर देना है।
Step 4 – Profile खुलने के बाद आपको थोड़ा सा ऊपर की तरफ scroll करना है, और आपको निचे की तरफ Temporarily disable my account का ऑप्शन दिख जाएगा, आपको उसपर क्लिक कर देना है।
Step 5 – फिर आपको वहां पर 2 सवाल पूछे जाएंगे पहला Why are you disabling your account ? और Enter your Password वहां पर अपना पासवर्ड डाल देना है।
Step 6 – फिर आप नीचे देखेंगे की Temporarily Disable Account का ऑप्शन होता है वह आपके लिए अनेबल हो जाएगा, फिर आप सिंपली उस पर क्लिक करके अपने अकाउंट को Temporarily Delete कर सकते हो।
How to Recover temporarily deleted Instagram account
तो आज हमने जाना How To delete Instagram account Temporarily अगर आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को फिर से access करना चाहते हो तो आपको सिंपली अपने इंस्टाग्राम एप या ब्राउज़र से अपने इंस्टाग्राम के यूजर नेम और पासवर्ड को डालकर लोगिन करने की कोशिश करनी है। फिर आगे की प्रक्रिया आपको Instagram खुद बता देगा कि कैसे आप अपना अकाउंट वापस हासिल कर सकते हैं।
How to delete Instagram Account Permanently from Mobile
तो ऊपर हमने जाना की How To delete Instagram account Temporarily यानी अगर आपको केवल कुछ समय के लिए अपना Instagram account delete करना है तो कैसे कर सकते है। तो चलिए अब जानते है की how to delete Instagram account permanently.
Step 1 – तो सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को मोबाइल ब्राउजर या अपने लैपटॉप के ब्राउजर में ओपन कर लेना है। और अपने प्रोफाइल पेज पर आ जाना है।
Step 2 – फिर आपको सिंपली अपने प्रोफाइल के बिल्कुल कोने में सेटिंग का ऑप्शन दिख रहा होगा आपको उसपे क्लिक कर देना है।
Step 3 – सेटिंग पर क्लिक करने के बाद आपको थोड़ा सा स्क्रोल करना है फिर आपको वहां पर Help Centre का ऑप्शन दिख जाएगा, आपको सिंपली उस पर क्लिक कर देना है।
Step 4 – आपका एक नया टैब खुल जाएगा फिर सिंपली आपको कोने में 3 लाइन दिखेगी उस पर क्लिक करना है।
Step 5 – फिर आपको कुछ ऑप्शन शो होंगे आपको Manage Your Account पर क्लिक करना है।
Step 6 – फिर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिख जाएंगे सिंपली उनमें से आपको एक Delete Your Account का ऑप्शन दिखेगा, आपको सिंपली उस पर क्लिक करना है।
Step 7 – जैसे ही आप Delete Your Account पर क्लिक करेंगे आपको अगले पेज पर कुछ ऑप्शन दिख जाएंगे, आपको सिम्पली उनमें से How do I delete my Instagram Account ? पर क्लिक करना है।
Step 8 – फिर जैसे ही आप उस पर क्लिक करोगे नीचे की तरफ कुछ चीजें खुल जाएंगी, आपको थोड़ा सा स्क्रोल करना है निचे की तरफ फिर आप देख पाएंगे वहां पर आपको Delete your account का ऑप्शन शो हो जाएगा, आपको सिंपली उस पर क्लिक कर देना है।
Step 9 – जैसे ही आप पर Delete your account पर क्लिक करेंगे, एक नया टैब खुल जाएगा फिर आपको उसमें Reason डालना है कि आप अपना अकाउंट क्यों डिलीट करना चाहते हैं। आप उसमे से कोई सा भी Reason डाल सकते हो फिर आपको निचे अपना पासवर्ड डालना है।
Step 10 – जैसे ही आप अपना रीजन और पासवर्ड डाल देंगे वैसे ही आपको वहां डिलीट का ऑप्शन शो जो हो जाएगा, आपको सिंपली उस पर क्लिक करना है और आपका अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा।
Instagram Permanent delete करने से पहले ये जान ले।
तो आपको एक बात का जरूर ध्यान रखना है जब आप अपना इंस्टाग्राम का अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट करते हो तो, आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप फिर कभी वह अकाउंट दोबारा से नहीं चला पाओगे। चाहे आप कितनी भी कोशिश कर ले आप वह अकाउंट फिर से एक्सेस नहीं कर पाओगे।आप चाहे तो इंस्टाग्राम अकाउंट हमेशा के लिए डीएक्टिवेट करने से पहले अपने अकाउंट का डाटा डाउनलोड कर सकते हो। एक बार आपका अकाउंट अगर डीएक्टिवेट या डिलीट हो जाता है तो फिर आप अपने डाटा वापस नहीं ले सकते क्योंकि आपको पहले ही मौका दिया जाता है अपना इंस्टाग्राम का डाटा लेने का, अगर आप उस समय नहीं लेते तो आप अपने डाटा को हमेसा के लिए खो दोगे।
How to Save Instagram Data
- सबसे पहले आपको अपने Instagram Profile पर चले जाना है फिर आपको कोने में सेटिंग पर क्लिक करना है।
- फिर आपको Privacy and Security के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आप थोड़ा सा स्क्रॉल करेंगे तो आपको वह Request Save का ऑप्शन दिख जाएगा, आपको उसपे क्लिक कर देना है।
- फिर आप सिम्पली उसमे अपना E-mail दाल देना है। और जिस भी फॉर्म में चाहिए HTML, JSON सेलेक्ट क्र लेना है।
- फिर Next पर क्लिक करके अपना पासवर्ड दाल देना है और Request Save पर क्लिक कर देना है।
- अगले 48 घंटे में आपको अपने E-mail पर डाउनलोड लिंक मिल जाएगी।
Frequently Asked Questions
क्या Permanent Deleted Instagram account Recover कर सकते है ?
अगर आपने अपना Instagram account Temporarily Disable या Delete किया है तो आप उसको आसानी से recover कर सकते हो। लेकिन अगर आपने पूरी तरह से अपना Instagram account delete कर दिया है तो आप कभी उसको वपस नहीं ला सकते।
Instagram Account Delete Link
Temporarily Instagram account Delete link – Click Here
Permanent Instagram account Delete link – Click Here
How to recover Permanently Deleted Instagram account ?
you cannot recover if you deleted your Instagram account permanantily.