How to start Candle Making business from home In Hindi 2022 | मोमबत्ती का बिज़नेस कैसे शुरू करे

Rate this post

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस नए ब्लॉग में जिसमें हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरह से Candle making business from home कर सकते हो। मोमबत्ती बनाने का बिजनेस बहुत ही आसान बिजनेस है इसमें आपको बहुत कम investment की जरूरत पड़ती है क्योंकि मोमबत्ती बनाने के लिए आपको किसी भी महंगे मटेरियल या बड़ी मशीनों की जरूरत नहीं पड़ती और Candle making business आप अपने घर पर रहकर बड़ी आसानी से कर सकते हो। तो दोस्तों अगर आपको जानना है कि Candle making business from home कैसे शुरू करना है तो आप हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढ़े हैं ताकि आप अच्छी तरह जान पाओ की कैंडल मेकिंग बिजनेस कैसे करते है।

Candle making business from home
how to start Candle making business from home 2022

इसे भी पढ़े :How To Start Agarbatti anufacturing business in Hindi 2022 – अगरबत्ती बनाने का व्यापार शुरू कैसे करें

Candle Making Business From Home Basic Information – मोमबत्ती का बिज़नेस कैसे शुरू करे

वर्तमान में मोमबत्ती का उपयोग रोशनी करने के लिए कम और सजावट के लिए ज्यादा किया जाता है। मोमबत्त्ती का इस्तेमाल लोग अपने बर्थडे केक पर लगाने के लिए करते हैं। कई लोग चर्च मैं गॉड के सामने प्रेय करने के लिए इस्तेमाल करते हैं और अपने पार्टनर के साथ किसी रोमांटिक डिनर पर कैंडल लाइट डिनर करते हए मोमबत्ती का इस्तेमाल करते हैं कई बार लोग देश में कोई अनहोनी हो जाने पर सड़कों पर मोमबत्ती लेकर कैंडल मार्च करते हैं और अफ़सोस जताते है |

वर्तमान में लोग मोमबत्ती का इस्तेमाल रोशनी करने के लिए कम और अन्य जगहों पर ज्यादा करते हैं जिससे आज भी मार्केट में candle की मांग बहुत अधिक है और वर्तमान में कैंडल मेकिंग का काम बहुत ही लाभदायक और काफी मुनाफे वाला है अगर आप भी इस candle making business को करने की सोच रहे हो तो आप इस बिजनेस को काम लागत लगा के अपने घर से स्टार्ट कर सकते हो |

इसे भी पढ़े:Best Small Business Ideas In Delhi From Home 2022

Candle Making Business From Home In Hindi

मोमबत्ती बिजनेस शुरू करने के लिए आपको किसी बड़ी फैक्ट्री या किसी बड़ी जगह की कोई आवश्यकता नहीं है आप यह बिजनेस अपने घर से बड़ी ही आसानी से कर सकते हो इसके लिए आपको एक मशीन या सांचे की जरूरत पड़ेगी जिसमें आप मोम को पिघला कर पिघला हुआ मोम डालोगे जिससे मोमबत्तिया त्यार होंगी और आपको उनकी पैकिंग करनी होगी,अगर आप चाहो तो पैकिंग पे अपना ब्रैंडन का नाम भी दे सकते हो |

मोमबत्ती बिज़नेस के लिए कौन सी मशीन

दोस्तों मोमबत्ती बनाने के लिए आपको कैंडल मेकिंग मशीन की सबसे ज्यादा जरूरत होगी । क्योंकि बिना कैंडल मेकिंग मशीन के आप मोमबत्ती नहीं बना सकते। दोस्तों आपको बाजारों में कई तरह के कैंडल मेकिंग मशीन मिल जाएंगी और आप उन्हें आसानी से खरीद सकते हो आप चाहो तो अलग अलग तरीके के सांचे खरीद सकते हो जिससे आप अलग-अलग आकार के मोमबत्तियां तैयार कर पाओगे और उनकी पैकिंग करके उन्हें बेच पाओगे |

कैंडल मेकिंग मशीन खरीदना चाहते हो तो दोस्तों आप इंटरनेट पर जाकर गूगल पर सर्च कर सकते हो और कैंडल मेकिंग मशीन के बारे में जान सकते हो ,आप अगर Indiamart वेबसाइट पर जाकर कैंडल मेकिंग मशीन खरीदते हो तो आपको कुछ discount भी मिल जाएगा और आप वहां पर देख पाओगे कि किस-किस तरह के कैंडल मेकिंग मशीन मिल रही है आप अपने बजट में कोई अच्छा सा कैंडल मेकिंग मशीन खरीद सकते हो और उससे अपने लिए कैंडल बना सकते हो।

मोमबत्ती बिज़नेस के लिए सामान –Candle Making Business From Home

Candle making business के लिए आपको कुछ सामग्री की जरूरत पड़ेगी जिससे आप अपनी मोमबत्ती बनाओगे ,उसके लिए आपको मोम ,धागे ,रंग और ईथर का तेल की जरुरत पड़ेगी। यह सभी सामान आपको आपके नजदीकी बाजार में आसानी से मिल जायँगे ,इन सभी चीजों से आप अपना मोमबत्ती बना सकते हो और मार्किट में भेज सकते हो |

अगर आप किसी गाँव या छोटे कसबे में मोमबत्ती बिज़नेस का काम शुरू करना चाहते हो। तो हो सकता है की आपके गाँव में यह सामान न मिलता हो तो आप अपने पास के किसी बड़े शहर से ये सभी सामान खरीद सकते हो , दोस्तों कई जगह ऐसी होती है जहा मोम आसानी से मिल जाते है लेकिन कई ऐसे छेत्र होते है जहा मोम आसानी से नहीं मिलते है इसके लिए आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है |

दोस्तों अगर आपके गांव या शहर में कहीं मोम नहीं मिलता। तो आप ऑनलाइन खरीद सकते हो ऑनलाइन खरीदना आपके लिए बहुत ही बेहतरीन आइडिया होगा क्योंकि आप ऑनलाइन खरीदते खरीदते हो तो, मैम की क्वालिटी भी अच्छी मिलेगी और आपको बीच में जो आने जाने का खर्चा होता है वह भी बच जाएगा और अगर आप ऑनलाइन नहीं मंगवाना चाहते तो आप अपने आसपास के किसी भी किराना व्यापारी को पैसे देकर आप अपने लिए मोम मंगवा सकते हो क्योंकि किराना व्यापारी कच्चे माल के व्यापारी के साथ संपर्क में होता है तो वह आपको आपके मोम की सप्लाई दे देगा और जिससे आपका समय भी बचेगा और आप आपने Candle making business अच्छी तरह से कर पगोगे |

इसे भी पढ़े: भारत में कुत्ता पालन का व्यवसाय शुरू करके पैसे कैसे कमाए

मोमबत्ती बनाने के साँचे – Candle Making Business

मोमबत्ती बनाने के लिए आपको सामग्री के साथ-साथ मोमबत्ती बनाने के लिए साँचो की जरूरत होगी,अगर आपको मोमबत्ती को आकार देना है तो आपके लिए सांचे खरीदना बहुत ही जरूरी है,क्योकि बिना साँचे के आप Candle Making Business अपने घर पे नहीं कर पगोगे |

जो लोग बिना मशीन के मोमबत्ती बनाते हैं उनके लिए सांचा बहुत ही उपयोगी होता है लेकिन जो लोग मोमबत्ती मशीन से बनाते हैं उन्हें मोमबत्ती बनाने के सांचे की जरूरत नहीं होती और वह बिना सांचे के मोमबत्ती बना सकते हैं ,लेकिन अगर आपके पास कोई मशीन नहीं है तो आप अपने लिए एक अच्छा सांचा जरूर ख़रीदे। जिससे आप मोमबत्ती को अच्छा आकार दे सके |

मोमबत्ती बनाने का सही तरीका – Candle Making Business

दोस्तों मोमबत्ती बनाने का तरीका बहुत ही आसान है अगर आपके पास मोमबत्ती बनाने की सारी सामग्री है तो चलिए Candle Making Business बनाने की विधि जान ले|

  • दोस्तों आपको सबसे पहले धागा लेना होगा जिससे आपको मोमबत्ती के सांचे के अंदर डालना होगा
  • इसके बाद आपको आपके पास जो कच्चा मोम है उसको पिघलाकर उसको एक तरल मोम बनाना होगा ताकि आप गर्म मोम उस सांचे में डाल सको
  • मोम गर्म होने के बाद आपको सावधानी से मोम को सांचे में डालना होगा जिससे आपका मोमबत्ती अच्छी तरीके से बनकर तैयार होगा
  • आपको साचो में मोम डालते समय इस बात का ध्यान रखना होगा कि सभी सांचो में अच्छी तरीके से पिघला हुआ मोम भर जाए और बीच में कोई बबल ना आए
  • यह सब काम होने के बाद आपको कुछ समय इंतजार करना होगा , आपको कम से कम 20 या 30 मिनट तक इंतजार करना होगा जिससे मोम ठंडा हो जाएगा
  • इस तरीके से आपकी मोमबत्ती बनकर तैयार हो जाएगी आप अब सभी मोमबत्तियां को अलग-अलग करके रख सकते हो आप सावधानी से उन सभी धागों को मोमबत्तियों से काटकर अलग कर लेना
  • आप अगर चाहो तो दूसरे रंगों की मोमबत्तियां भी बना सकते हो उसके लिए आपको दूसरे रंग के मोम की जरूरत पड़ेगी और इसी तरह से आप फिर से और मोमबत्ती बना सकते हो

Candle Making Business घर से कैसे शुरू करे ?

मोमबत्ती का बिजनेस शुरू करने से पहले आपको मोमबत्ती बनाना आना चाहिए ,अगर आप मोमबत्ती बना चुके हो तो आप इस बिजनेस को अपने घर से शुरू कर सकते हो।

दोस्तो आप अपनी बनाई हुई मोमबत्तियो को बाजारों में व किराने की दुकानों पर बेच सकते हो अगर आपके पास रंगीन छोटी मोमबत्ती है तो आप उन्हें बर्थडे केक की दुकानों पर भी भेज सकते हो। आप चाहो तो आप मोमबत्तियो का होलसेल में सप्लाई कर सकते हो और काफी मुनाफा कमा सकते हो।

दोस्तों मोमबत्ती बनाने का बिजनेस आप ₹50000 से लेकर ₹100000 तक की लागत लगाकर कर सकते हो अगर आपके पास इतने पैसे नहीं है तो आप बैंक जाकर लोन के लिए अप्लाई भी कर सकते हो क्योंकि बैंकों द्वारा आपको मोमबत्ती के बिज़नेस को करने के लिए आपको आसानी से लोन मिल जाएगा |

Candle Making Business ke liye Loan kese le – लोन कैसे ले

दोस्तों भारत सरकार ने कई सारे लोगों के लिए जो नए नए बिजनेस कर रहे हैं उनके लिए एक नई स्कीम निकाली है जिसका नाम है भारत मुद्रा लोन अगर आप चाहो तो भारत मुद्रा लोन ले सकते हो और अपने मोमबत्ती का बिजनेस कर सकते हो यह लोन लेने के लिए आपको अपने नजदीक के कार्यालय में जाकर इसके बारे में जानकारी प्राप्त करनी होगी जिसके बाद आपको पता चलेगा कि यह लोन कैसे लिया जाता है अगर आपको जानना है कि यह लोन कैसे आप ले सकते हैं तो आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े|

कैंडल मेकिंग बिज़नेस में कितना फायेदा होता है ?

दोस्तों कैंडल मेकिंग बिजनेस में आपको कम मार्जिन रखना होता है क्योंकि आप अगर ज्यादा क्वांटिटी में अपने मोमबत्तियां का एक्सपोर्ट करोगे तो आपको बहुत ज्यादा फायदा होगा अगर आप एक मोमबत्ती पर ₹2 भी लेते हो तो आप दिन का 5000 मोमबत्ती भी भेजते हो तो आपको दिन का ₹10000 का फायदा होगा अगर आप एक रुपए भी मार्जन लेकर चलते हो तो आपको टोटल ₹5000 का फायदा होता है तो दोस्तों आप मोमबत्ती के साइज व् क्वालिटी के ऊपर अपना मार्जिन लेकर चल सकते हो आप इसकी एक पैकेट में 10 मोमबत्ती रखकर एक पैकेट पर ₹10 कमा सकते हो|

कैंडल मेकिंग बिज़नेस में कितना खर्चा होता है ?

दोस्तों अगर आप कैंडल मेकिंग बिजनेस अपने घर में रहकर करना चाहते हो तो कम से कम आपको ₹10000 से ₹20000 तक का खर्चा आएगा अगर आप कोई बड़ी फैक्ट्री खोल रहे हो तो आपको ₹50000 तक का खर्चा आ सकता है इसमें आप अपने मोमबत्तियां बनाने के लिए सांचे वाह मशीनें खरीदते हो तो यह कुल पैसा आपके बिजनेस में खर्च होता है|

कैंडल मेकिंग बिज़नेस के लिए लाइसेंस कैसे ले ?

इंदल मेकिंग बिजनेस में दोस्तों आपको लाइसेंस की जरूरत पड़ती है अगर आपके पास लाइसेंस नहीं होगा तो आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है लेकिन अगर आप अपने घर में छोटे स्तर पर कैंडल मेकिंग बिजनेस करते हो तो आप के लिए लाइसेंस जरूरी नहीं है लेकिन अगर आप इसे बड़े इस तरह या बड़ी फैक्ट्री में करते हो तो आपको लाइसेंस की जरूर जरूरत पड़ेगी इसके लिए आपको अपने पास के कार्यालय में जाकर पता करना होगा और लाइसेंस लेने की विधि के बारे में जानकारी प्राप्त करनी होगी |

Conclusion

दोस्तों हमने आपको आज के इस ब्लॉग में बताया कि कैसे आप Candle Making business from home कर सकते हो कैसे आप इस बिजनेस के लिए सामग्री इकट्ठा कर सकते हो कैसे आप मशीन खरीद सकते हो और मशीनों का इस्तेमाल भी आपको बताया है कैंडल बनाने के लिए कौन-कौन से साँचे होते हैं कितने कलर के कैंडल्स बन सकते हैं कहां आप इसे भेज सकते हो और इस बिजनेस को करने के लिए अगर आपको लोन चाहिए तो आप कैसे लोन भी ले सकते हो |

Leave a Comment