हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे आज के नए post में जिसमे हम बात करने वाले है RIP Full Form और साथ ही जानेंगे Rip ka Mtlb kya hota hai , दोस्तों अपने social media पर देखा होगा की बहुत से लोग comment में Rip शब्द का इस्तेमाल करते है या फिर किसी meme में अपने देखा होगा की अगर कोई खतरे में पड़ जाता है तो video के लास्ट में rip शब्द लिखा आता है ,तो हम जानेंगे की ये Rip क्या होता है ,तो अंत तक पढ़े और पूरी जानकारी ले।
तो दोस्तों आपके मन में ये सवाल जरूरत अत होगा की ये Rip आखिर क्या चीज है जो लोग इसको किसी के photo के निचे या social media जैसी की whatsaap ,facebook ,instagram आदि जगहों पर लोगो की फोटो का status लगा कर उसके निचे Rip लिख देते है ,और उसके बाद सभी लोग उसके comment में rip लिखकर भेजते है ,अगर आपको नहीं पता की Rip ka Mtlb kya hota hai तो आप सोचने लगते हो की लोग आखिर ये rip -rip करके क्या लिखना और बताना चाहते है।
तो चलिए अब rip ka full form kya hai or rip kya hota के बारे में जानते है
इसे भी जरूर पढ़े : GDA Full Form in Hindi 2022
Table of Contents
RIP Full Form In Hindi
Rip Full form – Rest In Peace
दोस्तों Rip का full Form rest in peace होता है , इसका अर्थ शांति से आराम होता है , दोस्तों आज कल बहुत सी भाषा चल रही है जैसे की हम whastaap और facebook पे हम किसी से बात करते है तो हमे सुबह good morning के बदले Gm लिख के भेज देता है , कुछ लोग अजीब सी भाषा का इस्तेमाल कर देते है जिसका मतलब उन्हें ही अछि तरह से नहीं होता है , और आप अगर ऐसे लोगो से बात करते हो तो अपने देखा होगा की वह आपसे हमेसा shortcut भाषा में ज्यादा बात करते है।
इसी तरह अगर किसी मृत को अंतिम शब्द Rip लिखते हो तो लोगो को आप ज्यादा cool लगते हो , इसी के बदले आप किसी कमेंट में ऐसा बोलोगे के भगवन आपकी आत्मा को शांति दे तो बहुत अजीब सा लगेगा क्योकि Rip word का इस्तेमाल कोई भी कर सकता है जो की किसी भी धर्म से हो , अगर आप RIP बोलते हो तो किसी के धर्म को ठेस नहीं लगेगा और आप अपनी भावना भी व्यक्त कर दोगे।
इसे भी जरूर पढ़े : DP Full Form in Hindi
Rip ka Mtlb kya hota hai ?
अब हम जानते है की rip का मतलब क्या होता है – किसी मरे हुए इंसान को शर्धांजलि देने को rip कहा जाता है अब सभी के कहने का तरीका अलग -अलग होता है इसीलिए social media की भाषा में यह शब्द काफी आसान और बोलने में सही लगता है Rip बोलने पर किसी के धर्म को हानि नहीं पहुँचती क्योकि अगर आप किसी मुस्लिम को बोल देते हो की भगवन आपकी आत्मा को शांति दे तो शायद यह बात उसे अच्छी न लगे उसके परिवार को यह लगेगा शायद आप उनका मजाक बना रहे हो , तो Rip शब्द से आप किसी को सम्बोधित कर सकते हो।
ज्यादातर सोशल मिडिया पे इस्तेमाल होने के बाद यह शब्द काफी ज्यादा फेल गया है जिससे लोग आज कल बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल कर रहे है ,साथ ही ऐसे लगता है कली जो इस शब्द का इस्तेमाल कर रहा हैवह बहुत ही पढ़ा लिखा व्यक्ति हो सकता है , जिससे आपकी value बढ़ जाती है और एक समझदार इंसान बोल रहा है ऐसा लगती है।
दोस्तों ज्यादातर इस शब्द का इस्तेमाल ईसाई धर्म के लोग करते है लेकिन समय के साथ सभी लोग अब RIP शब्द का प्रयोग करने लग गए है , ईसाई धर्म में ऐसा मन जाता है की जब वह आदमी वापस आएगा तब वह सभी को अच्छे और बुरे का हिसाब देगा ,इसलिए जब कोई ईसाई धर्म में मरता है तो उसको दफना कर उसके ऊपर rest in peace लिखा जाता है जिसका मतलब शांति से आराम करो अब।
इसे भी जरूर पढ़े : POV Meaning in Hindi 2022
RIP word का इस्तेमाल कहा करना चाहिए ?
दोस्तों जैसे की आपको इस पोस्ट में बताया गया है की Rip शब्द को किसी मृत व्यक्ति के कब्र पर लिखा जाता है ,साथ ही आज कल कुछ ऐसा ट्रैंड चला है जिसमे लोग मृत व्यक्ति की फोटो को अपने social media जैसे की whatsapp और facebook जैसे plateform पर status पर उसकी फोटो को लगा के निचे Rip लिख देते है और rip full form for death in hindi के बारे में अब आप जान गए होंगे।
दोस्तों बहुत सी जगहों पर Rip word का इस्तेमाल किया जाता है , भाई सुन मेरी बात ध्यान से , जैसे की मान ले तुझे अभी भी Rip ka mtlb नहीं पता तो चिंता मत कर में समझाता हूँ ,अब जैसे की कोई आदमी लुढ़क गया है यानि मर गया है और social media जो लोग होते है वो थोड़ा अपने आप को कूल बताना चाहते है ,कोई भी reason हो सकता है लेकिन बात ये आती है की rip लिखने से क्या होता है ,तो rip ka mtlb मेने बताया था की अगर कोई मर गया है तो rip बोलकर उसको सर्धांजलि दिया जाता है।
अब तेरे दिमाग में ये बात आ रही होगी की rip बोलके ही क्यों लेकिन तो इसका मतलब ही यही है की वो आपकी आत्मा को शांति मिले या शांति से आराम करो , तो अब बात आगयी होगी समझ में।
Conclusion
दोस्तों अपने आज के इस आर्टिकल में जो सीखा है उसको एक बार और समझते है , जैसे की आज हमने सीखा की RIP Full Form क्या है और हमने जाना की hindi में Rip ka mtlb kya hota hai लेकिन अगर अभी भी आपको जानने में कोई तकलीफ आ रही है की rip full form for death in hindi क्या होता है तो आगे पढ़ो समझ जाओगे की rip kya hota hai ,rip ka use kyo kiya jata hai , instagram me rip ka mtlb बहुत से जगह इसका इस्तेमाल किया जाता है।
अगर आपने यह तक पढ़ लिया है मुझे उम्मीद है आपको यह पोस्ट पढ़कर मजा आ गया होगा।
Frequently Asked Questions
RIP ka Full form kya hai ?
RIP ka Full form – Rest in peace होता है, जिसे हिंदी में शांति से आराम करना कहा जाता है।
RIP शब्द का इस्तेमाल कब किया जाता है ?
RIP शब्द का इस्तेमाल किसी व्यक्ति के मृत्यु होने पैर जब उसको सर्धांजलि दी जाती है उस वक्त Rip का इस्तेमाल किया जाता है और ईसाई धर्म का कोई व्यक्ति मर जाता है तो उसके कब्र पर रिप लिखा जाता है।
Rip full form for death in hindi ?
rip full form for death in hindi का मतलब सर्धांजलि देना होता है।