हेलो दोस्तों अगर आप भी Vibes Meaning in Hindi का मतलब खोज रहे हैं और जानना चाह रहे हैं की Vibes का क्या मतलब होता है हिंदी में, और Vibes को किस प्रकार कौन-कौन से वाक्य में इस्तेमाल किया जाता है। यह सभी चीजें हम आज के इस ब्लॉग में जानेंगे, तो चलिए शुरू करते हैं।
हम Vibes शब्द का इस्तेमाल अपनी रोज की लाइफ में भी करते हैं, आपने भी कभी न कभी किया होगा या सुना होगा की मुझे अच्छी Vibes नहीं आ रही ( इसी सेंटेंस को हम इस प्रकार भी कह सकते हैं कि मुझे अच्छा महसूस नहीं हो रहा ), या मुझे Negative Vibes आ रही है, अगर मैं आपको Vibes का मतलब आसान भाषा में समझाने की कोशिश करूं तो हम Vibes शब्द का इस्तेमाल भाव को प्रकट करने के लिए करते हैं. जैसे Postive Vibes इस सब्द का इस्तेमाल जब आपको अच्छा लगता है तब करते है, उसी तरह Negative Vibes का इस्तामल जब अच्छा महसूस नहीं होता तब करते है। इस सब्द से हम अपना भाव प्रकट करने की कोसिस करते है।
धीरे धीरे आपको इसके बारे में समज आ जाएगा।
हम Vibes शब्द का इस्तेमाल तब भी करते हैं जब हमारे साथ कुछ अच्छा या फिर बुरा होने वाला हो और हमें पहले ही अंदाजा लग जाए तो उस स्थिति को भी हम इस शब्द से समझ सकते हैं जैसे मुझे good Vibes आ रही है इसका मतलब आपके साथ कुछ अच्छा होने वाला है, या फिर मुझे Bad Vibes आ रहे हैं यानी आपके साथ कुछ बुरा होने वाला है, इस बात का आप सिर्फ अंदाजा लगाते हैं इसमें कहीं भी सच्चाई नहीं, सिर्फ आप यह बोल कर अपने अंदर का भाव प्रकट करने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए Vibes Meaning in Hindi को भावात्मक रूप से भी देखा जाता है।
इसे भी पढ़े – मोनालिसा कौन थी – क्या ये पेंटिंग एलियन ने बनाया था
आगे हम Negative Vibes in Hindi, Positive Vibes in Hindi, Good Vibes Meaning in Hindi, Morning Vibes in Hindi क्या होता है इन सभी के बारे जानेंगे।
Table of Contents
Vibes Meaning in Hindi – Vibes का क्या मतलब होता है हिंदी में
Vibes का क्या मतलब होता है – वैसे अगर हम बात करें Vibes के हिंदी में क्या बोलते हैं, तो Vibes को कई नाम से जाना जाता है जैसे अनुभूति, बोध, सनसनी, वातावरण, कंपन आदि शब्द के नाम से भी जाना जाता है।
यह सब तो हो गए Vibes Meaning in Hindi का हिंदी अनुवाद. और जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया इस शब्द का इस्तेमाल अपने भाव को आप कैसा महसूस कर रहे हैं इसको प्रकट करने के लिए किया जाता है। Vibes का इस्तेमाल हम कई प्रकार से कर सकते हैं, चलिए देखते हैं कि हम किस प्रकार से इस शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Good Vibes Meaning in Hindi – Positive Vibes Meaning in Hindi
जब भी हमारे साथ कुछ अच्छा होता है या फिर हम कहीं ऐसे वातावरण में जाते हैं जहां पर हमें अच्छा महसूस होता है, तो हम उस जगह पर कह सकते हैं कि हमें Good Vibes आ रही है, या Positive Vibes आ रहे हैं। इस शब्द को बोलकर आप सीधे यह जताना चाहते हैं कि आपको अंदर से अच्छा महसूस हो रहा है।या फिर आपके साथ कुछ अच्छा होने वाला है इस बात का अंदाजा आप लगा लेते हैं। तो आपको पता चल गया Good Vibes Meaning in Hindi क्या होता है और Positive Vibes Meaning in Hindi क्या होता है।
तो चलिए अब जानते हैं Negative Vibes Meaning in Hindi क्या होता है या फिर कह सकते हैं Bad Vibes Meaning in Hindi क्या होता है।
Bad Vibes Meaning in Hindi – Negative Vibes Meaning in Hindi
तो जैसे कि मैंने आपको ऊपर Good Vibes Only Meaning in Hindi बताया ठीक उसका उल्टा Bad Vibes या Negative Vibes का होता है।यानी अगर कोई व्यक्ति कहता है कि मुझे Bad Vibes आ रही है या फिर मुझे Negative Vibes आ रहे हैं। तो उसका सीधा सीधा कहने का मतलब यह होता है कि उसको अच्छा महसूस नहीं हो रहा। और इस शब्द का इस्तेमाल तभी किया जाता है जब कोई बुरी चीज होने वाली हो और आपको पहले से ही अंदाजा लग जाए तो उस स्थिति में भी आप कह सकते है की मुझे यहाँ Bad Vibes आ रही है।
तो चलिए अब Morning Vibes क्या होती है ये जान लेते है।
इसे भी पढ़े – Mobile Se Paise Kaise Kamaye in 2022 | Phone से पैसे कैसे कमाए
Morning Vibes Meaning in Hindi – मॉर्निंग वाइब्स का मतलब हिंदी में
Morning Vibes Meaning in Hindi – तो अगर आपने ऊपर का हिस्सा पढ़ा होगा तो उम्मीद करता हूं Vibes का मतलब आपको समझ में आ ही गया होगा। ठीक उसी प्रकार Morning Vibes का मतलब होता है कि आप सुबह के समय कैसा महसूस कर रहे हो यानी क्या आपको Morning Vibes अच्छी आ रही है या फिर बेकार।
Positive Vibes और Negative Vibes में अंतर
चलिए आपको Positive Vibes और Negative Vibes को और अच्छे से समझाने की कोशिश करता हूं। जैसे कि मैंने आपको बताया Positive Vibes मतलब अच्छा महसूस करना, और Negative Vibes मतलब अच्छा महसूस ना करना। चलिए हम इसको एक उदाहरण लेकर समझते हैं –
Positive Vibes Example – पॉजिटिव वाइब्स के उदहारण
मुझे अच्छी (Positive) Vibes आ रही हैं।
मैं आज रेस में प्रथम आऊंगा।
तो जैसे कि आप देख सकते हो मैंने इसमें दो उदाहरण लिए सबसे पहला मुझे अच्छी (Positive) Vibes आ रही हैं। इस उदाहरण से हम यह समझ सकते हैं कि मुझे अच्छा महसूस हो रहा है, या फिर हो सकता है आपको अंदर से अंदाजा लग गया हो कि आपके साथ कुछ अच्छा होने वाला है।
उसी प्रकार दूसरा उदाहरण मैं आज रेस में प्रथम आऊंगा। इसमें आपको अपने ऊपर पूरा भरोसा है कि आप रेस में प्रथम आओगे, तो ये भी एक तरह का Positive Vibes ही है, क्युकी आप सकारात्मक है और आपको भरोसा है की आप रेस जीत सकते हो।
Negative Vibes Example
मुझे अच्छी Vibes नही आ रही हैं।
मैं आज रेस में प्रथम नहीं आ पाउँगा।
तोअगर हम Negative Vibes का भी सेम एग्जांपल ले कुछ शब्द चेंज करदे तो आप देखोगे कि पहले उदाहरण में मुझे अच्छी Vibes नही आ रही हैं। सीधा सीधा बताया जा रहा है की Vibes अच्छी नहीं आ रही इसका मतलब वह अच्छा महसूस नहीं कर रहा।
और दूसरे उदाहरण में मैं आज रेस में प्रथम नहीं आ पाउँगा। पहले ही उस व्यक्ति ने हार मान ली और नकारात्मक सोचने लगा उसको अपने ऊपर भरोसा नहीं है कि वह रेस में जीत पाएगा, तो हम इसे एक तरह का Negative Vibes भी कह सकते हैं।
तुम उम्मीद करता हूं आपको Negative Vibes Meaning in Hindi और Positive Vibes in Hindi का मतलब अच्छे से समझ आ गया होगा।
इसे भी पढ़े – OYO Meaning in Hindi 2022 | ओयो क्या है – ओयो में क्या करते है
Meaning of Vibes in Hindi – वाइब्स का क्या मतलब होता है
आप Vibes को हिंदी में कई नाम से पुकार सकते हैं जैसे
- अनुभूति
- कंपन
- जीवंतता
- बोध
- सिहरन
- वातावरण
- वाइब्स
Conclusion
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने बहुत कुछ सीखा और जाना जैसे की Vibes Meaning in Hindi, Good Vibes Meaning in Hindi, Negative Vibes in Hindi और Morning Vibes in Hindi का क्या मतलब होता है ये जाना। और उम्मीद करता हु की आपको समज में आया होगा, अगर आपको इस आर्टिकल में कुछ भी समझने में दिक्क्त आती है या कोई दूसरी दिक्क्त हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये। हम आपकी समस्या का सलूशन जरूर लाएंगे।
Frequently Asked Questions
What is meaning of Vibes in Hindi ?
आप Vibes को हिंदी में कई नाम से पुकार सकते हैं जैसे
अनुभूति
कंपन
जीवंतता
बोध
सिहरन
वातावरण
वाइब्स
Morning Vibes का क्या मतलब होता है ?
Morning Vibes का मतलब होता है की आप सुबह के समय केसा महसूस कर रहे हो, जैसे अगर आप सुबह बहार ताज़ी हवा में निकलते है तो आपको अच्छी Vibes आती है और आप कह सकते है की आपको अच्छी Morning Vibes आरी है।
वाइब्स का क्या मतलब होता है ?
वाइब्स को आप कई नाम से पुकार सकते है जैसे अनुभूति, कंपन, वातावरण, आदि। लेकिन अगर में आपको वाइब्स का मतलब सरल भासा में समझाने की कोशिश करू तो Vibes का सीधा मतलब होता है की आपको केसा महसूस होरा है। आपको Good Vibes अच्छा महसूस हो रहा है, या फिर Bad Vibes अच्छा महसूस नहीं हो रहा।