Amazon पर समान कैसे बेचे | How to sell products on Amazon in Hindi 2022

Rate this post

Amazon पर समान कैसे बेचे – हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे आजके के नए blog में जिसमे हम बात करने जा रहे है की Amazon पर समान कैसे बेचे | [ How to sell products on Amazon ] और किस तरह अपना amazon seller account बना सकते है ,हम आपको पूरी जानकारी देने वाले है अगर आप एक beginner है और अपना काम amazon पे समान बेच के शुरू करना चाहते हो तो हमारे इस post को अंत तक पढ़ना ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सकते |

How to sell products on Amazon in Hindi 2022
How to sell products on Amazon in Hindi 2022

वर्तमान में सभी लोगो के काम करने का तरीका बदल गया है दोस्तों अगर आपको amazon पे समान बेचना है तो आपको सबसे पहले कुछ जानकारियों की जरूरत पड़ेगी जो में आपको इस इस blog में देने वाला हु ,आप मेरी बताई हुई जानकारी से अपना amazon पर समान बेचने का काम अच्छे से शुरू कर पाओगे तो ध्यान से पढ़ना ताकि आपको सब अच्छे से समझ आये |

Amazon pr seller kaise bane – How to become seller on amazon

दोस्तों आपको amazon पर समान बेचना है तो सबसे पहले आपको कुछ बातो को समझना और जानना होगा। जैसे की amazon pr seller kaise bane इसके लिए हमे सबसे पहले ये जानना जरुरी है की amazon pr seller क्यों बनना चाइये ,amazon पर seller account कैसे बनाये क्योकि बिना seller account के आप अपना समान amazon पर नहीं बेच पाओगे और उसके बाद आप किस तरह से amazon पर अपना समान बेचोगे ,सभी जानकारी आपको हमारे इसी blog में मिल जाएगी जिससे आपको कही जाने की जरूरत नहीं है |

Amazon पर सेलर क्यों बने

दोस्त जैसा की आप सबको मालूम होगा की amazon एक बहुत बड़ा online बाजार है जो बहुत से देशो व विदेशो में product sell करता है और इसके साथ बहुत लोग वर्तमान में जुड़ चुके है और प्रति दिन amazon के इस्तेमाल से लाखो रुपए यहां अपना समान बेच कर कमा रहे है ,अगर आप अपना सामान यहां बेचते हो तो आपको कौस्ट्मर पहले से मिल जाते है जो आपके समान को खरीदते है ,यह आपको चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी की आपके पास कस्टमर नहीं आएंगे ,यह online काम करने का बेहत शानदार platform है |

अगर आप amazon पर अपना सामान बेचते हो तो आपके सामान को एक brand मिल जाता है जिसकी वजह से लोग आँख बंद करके amazon से सामान खरीद सकते है ,आप अगर amazon पे सेलर बनकर अपना product बेचते हो तो आपको बहुत मुनाफा होगा |

Amazon पर सेलर अकाउंट कैसे बनाये

दोस्तों आपको amazon पर सेलर के लिए केवल 10 min का समय लगता है इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स follow करने होते है जिसके बाद आप एक amazon seller बन जाते हो |

आपको सबसे पहले कुछ जरुरी documents की जरूरत पड़ेगी जिसके बिना आप आपने amazon पर सेलर अकाउंट नहीं बना सकते |

  • PAN CARD
  • GST NUMBER
  • BANK ACCOUNT

सबसे पहले आपको amazon seller के के official website पे जाना होगा और start selling के वाले ऑप्शन पे click करना होगा ,उसके बाद आपसे कुछ details मांगी जाती है जिसमे आपको कुछ documents पूछे जाते है जो मेने ऊपर आपको बता दिया है ,आप अपने details को भर के अपना amazon account बना सकते हो उससे पहले आपको ये देखना होगा की आपका amazon account है या नहीं अगर आपका amazon पर कोई account नहीं है तो सबसे पहले आपको अपना amazon अकाउंट बना लेना होगा |

उसके बाद आपके login page पर आपको आपका pan number और gst number भरना जरुरी होता है उसके बाद आपसे आपका bank account माँगा जाता है जिससे आप अपना business शुरू कर सको और आप जो समान बेचते हो उसके पैसे आपके उसी bank account में आते है जो आपने दिया है , इसलिए अपना bank account सही बताये ताकि आपको payment लेने में कोई तकलीफ ना आये | अगर आप थोड़ा सा समझ गए होंगे की Amazon पर समान कैसे बेचे |

How to sell products on Amazon In Hindi

दोस्तों जैसा की मेने आपको बताया है की आप कैसे amazon पे पर आपने account बना कर आपने products को बेच सकते हो और किस तरह से अपना amazon पर seller account बना सकते हो आपने अगर ऊपर पढ़ा होगा तो आपको पता लग गया होगा ,अगर आपने इतना समझ लिया है तो अब आप अपने amazon के seller account पर अपना समान बेच सकते हो |

How to sell fast products on amazon

दोस्त सभी के मन में ये सवाल हमेसा रहता है की की हम Amazon पर समान कैसे बेचे तो इसका जवाब हमने दे दिया है लेकिन अगला सवाल ये आता है की अपना सामान कैसे जल्दी बेचे amazon पर , में आपको कुछ जानकारिया देने वाला हु जिनका इस्तेमाल करके आप बहुत जल्दी ही आपने सामान को amazon पर बेच पाओगे |

सबसे पहले आपको आपने products की अच्छी photos लेनी होगी ताकि आपका product लोगो को दिखने में अच्छा लगे उसके बाद आपको अपने प्रोडक्ट की details अच्छे से देनी होगी ताकि लोगो को पता चल सके की आपके products में क्या खास बात है ,यह सब करने के बाद आपको आपको अपने products की MRP देनी और एक अच्छा discount जिससे कस्टमर किसी और का product न ख़रीदे और आपके product को खरीद ले |

Amazon पर समान कैसे बेचे – How to sell on Amazon

दोस्तों amazon पर अपना सामान बेचने के लिए सबसे पहले आपको amazon सेलर अकाउंट बनाना होगा ,अगर आपका अमेजॉन सेलर अकाउंट बन गया है तो आप अपना सामान बेचने के लिए रेडी हो मैंने आपको अपने पोस्ट के ऊपर अच्छी तरीके से बताया है कि अपना अमेजॉन सेलर अकाउंट कैसे बनाएं तो आप उसे ध्यान से पढ़ें अगर आपने अपना अकाउंट बना लिया है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को अच्छी तरह फॉलो करें |

Amazon पर product ko deliver कैसे करे

दोस्तों amazon पर सामान बेचना आसान है परन्तु बात जब सामान deliver करने की आती है तो लोग सोचते है की Amazon पर product ko deliver कैसे करे तो में आपको कुछ तरीके बताने जा रहा हु जिनकी मदद से आप अपने product को आसानी से deliever कर सकते हो |

Merchant Fulfilled – दोस्तों आप आपने घरो में packing करके लोगो को उनका product deliver कर सकते हो और आपको अपने सामान को delivery 20 घंटे में amazon के delivery boy को देना होगा ताकि वो टाइम पे सामान पंहुचा सके ,अगर आप चाहो तो अपने product को curiour के द्वारा भी अपने customer को parsal कर सकते हो | अगर आप अच्छे से packing नहीं करते तो हो सकता है की आपका सामान deliver होने से पहले टूट जाये और फिर कस्टमर उसके वापस कर दे , इसलिए आपको packing का खास ध्यान रखना होगा |

Amazon Fulfilled – दोस्तों अगर आपके पास बहुत ज्यादा आर्डर आते है तो आप इस तरिके का इस्तेमाल कर सकते हो क्योकि इस तरीके में amazon packing से लेके delivery तक का खर्चा उठता है और आपके सामान को को wharehouse से लेके आपके कस्टमर तक पहुंचने की जिम्मेदारी amazon की होती है | ओट आप ये तरीके का इस्तेमाल भी कर सकते हो |

Seller Flex – दोस्तों यह एक ऐसा तरीका जिसमे amazon की तरफ से सारा काम होता है और यह तरीका हर किसी को नहीं करने दिया जाता है इसे केवल कुछ लोग कर सकते है वो भी amazon के कुछ सरतो के साथ |

How to sell on amazon without GST

दोस्तों अगर आप amazon पे बिना gst number के product sell करना चाहते है तो ये मुमकन नहीं है क्यकि बिना gst के number के आप amazon पे seller account है बना सकते हो इसलिए आपको gst number लेना जरुरी है ,अगर आप gst number लेते हो तो आपको बहुत फायदा होता है इससे आपका जो seller account है वो जल्दी बन जायेगा और आप जल्दी अपना product amazon पे sell कर पाओगे वो भी बिना किसी दिकत के ,आपको gst number लेना जरुरी है |

How to get GST number – How to sell products on Amazon

दोस्तों आपको gst नंबर लेने के लिए आपने राज्य के official website पे registraion करना होगा ताकि आपको आपका gst नंबर मिल सके और आप अपना amazon seller का काम कर सको , आपको में निचे लिंक दे दूंगा जिससे आप अपना gst number ले सकते हो बड़ी आसानी से कुछ online formality करके आप आसानी से gst number ले सकते हो |

GST number लेने लिए यहां click करे product कैसे चुने

Product कैसे चुने Amazon पर समान कैसे बेचे

दोस्तों आपको पहले ये देखना होगा की अपने जो सामान चुना है उसकी डिमांड कितनी है मार्किट में लोग कितना उस सामान को मांगते है कितना प्रॉफिट होता है ये सब आपको पहले देखना होगा ,साथ ही आपको ये भी देखना होगा की आपका उसमे कितना प्रॉफिट होगा और आप कितना earn कर सकते हो जिससे आप उस समन को अपने पास रख सको ,आपको साथ ही ये भी ध्यान रखना होगा की आप जो सामान खरीद कर ला रहे हो वह कितना जगह लेता है अगर उसको रखने के लिए आपको पैसे देने पढ़ते हिअ तो वह आपके लिए मंहगी हो जाएगगी |

आपको कोई ऐसा product चुनना होगा जिसमे आपको कम खर्चा पड़े और आपको अधिक फायदा हो |

Conclusion – निष्कर्ष

दोस्तों हमने इस blogpost में जाना की / Amazon पर समान कैसे बेचे | How to sell products on Amazon in Hindi 2022 ,Amazon pr seller kaise bane – How to become seller on amazon , Amazon पर सेलर क्यों बने , Amazon पर सेलर अकाउंट कैसे बनाये और Product कैसे चुने Amazon पर समान कैसे बेचे यह सब अगर आपने अच्छे से पढ़ा होगा तो आपको सब कुछ अच्छी तरह सामज आ गया होगा|

Frequently Asked Questions

क्या में Amazon से घर बैठे बैठे समान बेच सकता हु ?

आप Amazon पर अपना Amazon Sellor account बना के आसानी से अपना कोई भी सामान बेच सकते हो।

क्या Amazon पर समान बेचने पर पैसा लगता है ?

नहीं, आप Amazon पर अपना Sellor account बनाकर Free में अपने Products को बेच सकते हो।

क्या Amazon पर बिना GST के product बेच सकते है ?

है अगर आप Taxable goods बेच रहे हो तो आपको GST की जरूरत पड़ेगी।

क्या Amazon पर बिज़नेस सुरु करना सही रहेगा।

जी है, Amazon एक मार्किट लीडिंग कंपनी है। आप इस पर बेझिझक अपना बिज़नेस सुरु कर सकते हो।

Leave a Comment