Referral Code Meaning in Hindi | रेफरल कोड क्या होता है

Rate this post

तो दोस्तों आज हम जानेंगे Referral Code Meaning in Hindi आखिर रेफरल कोड क्या होता है, वैसे तो आपने कई जगह इसको सुना ही होगा जैसे की आपको कई सारे App में Refer करने का ऑप्शन मिलता है जिसमे आपको Referral Code भी दिया जाता है, जिसको दाल क्र कुछ रिवॉर्ड मिलता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है रेफरल कोड को हिंदी में क्या बोलते है, रेफरल कोड का हिंदी में मतलब क्या होता है, नहीं ना तो आज हम आपके इस सवाल का जवाब देंगे और जानेंगे Referral Code Meaning in Hindi, चलिए सुरु करते है।

Referral Code से पहले Referral का मतब समझते है —>

Referral Meaning in Hindi – रेफरल क्या होता है

Referral Code Meaning in Hindi
Referral Code Meaning in Hindi | रेफरल कोड क्या होता है

Referral शब्द को तो आपने पक्का सुना ही होगा, ज्यादातर आपने Applications के अंदर Refer का ऑप्शन देखा होगा, और Refer करो पैसे कमाओ भी सुना ही होगा। तो Refer क्या होता है, Refer का मतलब होता है किसी को किसी भी चीज के बारे में बताना जैसे की कोई Application है तो आपने देखा होगा की उसमे Refer करने का ऑप्शन होता है, और आपकी एक यूनिक Refer लिंक होती है, जिसको आप अपने दोस्तों में फैमिली में शेयर कर सकते है। और अगला बंदा आपके लिंक पर क्लिक करके उस एप्लीकेशन को इनस्टॉल करता है।

यहाँ आप समझ पा रहे होंगे की आपके पास एक एप्लीकेशन थी जो आपको पसंद थी और आपने उसको Refer किया, और जिसको आपने refer किया उसने आपके लिंक से App को इनस्टॉल किया। इसका मतलब आपके जरिये वो बंदा उस एप्लीकेशन तक पंहुचा।

इसी के बिच एक Referral Code भी होता है तो चलिए ये भी जान लेते है की Meaning of Referral Code in Hindi क्या होता है।

Referral Code Meaning in Hindi – रेफरल कोड क्या होता है

Referral Code Meaning in Hindi – देखो जैसा की मेने ऊपर आपको बताया की Referral का मतलब होता है किसी को अपने जरिये किसी भी चीज के बारे में बताना, जैसे जैसे किसी Application को Refer करना, तो इसी से हम समझते है की अगर हमने किसी को Refer किया तो कैसे पता चलेगा की उसने हमारे दिए हुए लिंक से या हमारे कहने पर ही कोई भी Application इनस्टॉल की है।

इसको पहचाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है Referral Code का जैसे Winzo एक एप्लीकेशन है जिसमे आप गेम खेलकर पैसा कमा सकते है और मैं अगर आपको वो एप्लीकेशन Refer करना चाहता हु तो पहला तो में अपना Link दे सकता हु, और दूसरा ये कह सकता हु की आप Winzo App इनस्टॉल करने के बाद Sign up करते समय मेरा Referral Code (7gosn86f) इस्तेमाल करे। आपको 50 रूपए बोनस के रूप में मिलेगा।

इसमें एक तो हो गया की किसी को आप अपना डायरेक्ट लिंक शेयर क्र रहे हो तो उसमे पता चल जाएगा की वो आपके जरिये आया है और नहीं तो आप उसे आपका Referral Code डालने के लिए कह सकते हो App पर Sign up करते वक़्त। अब आपको समझ में आ गया होगा Referral Code Meaning in Hindi का मतलब।

Referral Code Optional Meaning in Hindi

Referral Code Optional Meaning in Hindi – होता है की ये आपकी मर्जी है की आप App को Sign up करते वक़्त Referral Code डालना चाहते हो या नहीं, अगर आप कोड डालना चाहते हो तो दाल सकते हो, और अगर नहीं डालना चाहते तो मत डालो। ये आपकी आपकी मर्जी है, Refferal Code डालने का ऑप्शन दिया तो है मगर ऑप्शनल है यानी जरुरी नहीं डालना।

इसे भी पढ़े – URL Shortener Se Paise Kaise Kmaye | 5 Best URL Shortener in Hindi

Referral Code के क्या फायदे है – Benefits of Referral Code in Hindi

Referral Code से दोनों को ही फ़ायदा होता है कंपनी को तो फ़ायदा होता ही है साथ ही साथ आप लोगो को भी बहुत फ़ायदा होता है, कुइकी Refer and Earn का इस्तेमाल करके लोग आज के समय में हजारो और लाखो में कमा रहे है वो भी सिर्फ मोबाइल फ़ोन की मदद से अगर आप ही Refer करके पैसा कमाना चाहते हो तो ये पढ़े Refer करके पैसे कैसे कमाए

ये तो हो गए लोगो को क्या फ़ायदा है Referral Code से अब देखते है कंपनी को क्या फ़ायदा होता है इससे।

  • सबसे बढ़ा फ़ायदा Referral Code का ये है की इससे Product का सेल्फ प्रमोशन होता है, लोग खुद ही एक दुसरे को शेयर करते है।
  • प्रोडक्ट की वैल्यू बढ़ती है कुइकी लोग खुद से ही प्रोडक्ट प्रमोट करते है क्युकी उन्हें भी Refer पर कुछ कमिशन मिलता है।
  • Referral से कंपनी को Advertiser की जरूरत नहीं पढ़ती क्युकी लोग खुद से ही चीजों को प्रमोट करते है।
  • कंपनी को ट्रैकिंग करने में आसानी होती हो की किन किन लोगो ने आपका प्रोडक्ट इनस्टॉल किया है है और किसके द्वारा।
  • Referral Program की मदद से कंपनी शुरुआती दिनों में ही नाम बना सकती है।

Referral Code कैसे बनाये – How to make Referral Code

Referral Code बनाने के लिए आपको कुछ नहीं करना आपको केवल उस Application के Refer and Earn के सेक्शन में जाना है जिसका आप रेफरल कोड निकालना चाहते है, फिर आप वह आपका उसी पेज पर आपका Referral Code मिल जाएगा, अगर किसी कारन से आपको कोड नहीं मिलता है तो आपको लिंक मिलेगी या Referral लिंक शेयर करने को मिलेगा आपको सिम्पली क्लिक कर देना है और WhatsApp पर किसी को भी शेयर क्र देना है, जो लिंक आप शेयर करेंगे अगर आप उसे ध्यान से देखोगे तो आपको आपका Referral Code भी लिंक में छुपा हुआ मिल जाएगा।

रेफर करके पैसे कैसे कमाए – How to Earn Money From Refer in Hindi

रेफरल कोड क्या होता है
रेफर करके पैसे कैसे कमाए – How to Earn Money From Refer in Hindi

रेफर करके पैसे कमाने के तरीके तो बहुत है, पर बात आती है की उन सभी तरीको में से कौनसा तरीका सबसे आसान और जेन्युइन है और किस्मे सबसे ज्यादा पैसे मिल सकते है। आजकल बहुत सारे लोग सिर्फ Refer करके लाखो रूपए आराम से कमा रहे है, पर मै ये नहीं कहूंगा की अगर वो लोग लाखो कमा रहे है तो आप भी लाखो कमा लोगो लेकिन हा आप हजारो में तो आराम से कमा ही सकते हो, और कहु तो आप अपने खर्चो के लिए तो पैसे आराम से निकल ही लोगो Refer and Earn का इस्तेमाल करके। तरीका में आपको इसमें नहीं बताऊंगा लेकिन अगर आप सचमे पैसे कमाने के लिए सीरियस है तो आप इस लिंक पर क्लिक करके जान सकते हो। Refer करके पैसे कैसे कमाए

Conclusion

तो आज के इस ब्लॉग में हमने पढ़ा Referral Code Meaning in Hindi, रेफरल कोड क्या होता है, Refer and Earn से पैसे कैसे कमाए। और उम्मीद करता हु आपको सबकुछ समझ में जरूर आया होगा। लेकिन अगर आपको कोई चीज समझ में नहीं आ रही है या आपको इस ब्लॉग में कोई दिक्क्त नजर आती है, या कुछ पूछना हो तो आप हमे निचे कमेंट करके जरूर बताये। हम आपका रिप्लाई जरूर देंगे। धन्यवाद।

THANK YOU FOR GIVING YOUR PRECIOUS TIME 🙂

Frequently Asked Questions

रेफरल कोड क्या होता है ?

जब आप किसी एप्लीकेशन को रेफेर करते है तो उसके रेफर लिंक के साथ एक रेफरल कोड होता है, जिससे ये पता चलता है की आपने ही उस बंदे को रेफेर किया है।

Referral Code Optional Meaning in Hindi ?

होता है की ये आपकी मर्जी है की आप App को Sign up करते वक़्त Referral Code डालना चाहते हो या नहीं, अगर आप कोड डालना चाहते हो तो दाल सकते हो, और अगर नहीं डालना चाहते तो मत डालो। ये आपकी आपकी मर्जी है, Refferal Code डालने का ऑप्शन दिया तो है मगर ऑप्शनल है यानी जरुरी नहीं डालना।

रेफर करके पैसे कैसे कमाए ?

आजकल बहुत सारे लोग सिर्फ Refer करके लाखो रूपए आराम से कमा रहे है, पर मै ये नहीं कहूंगा की अगर वो लोग लाखो कमा रहे है तो आप भी लाखो कमा लोगो लेकिन हा आप हजारो में तो आराम से कमा ही सकते हो, और कहु तो आप अपने खर्चो के लिए तो पैसे आराम से निकल ही लोगो Refer and Earn का इस्तेमाल करके। तरीका में आपको इसमें नहीं बताऊंगा लेकिन अगर आप सचमे पैसे कमाने के लिए सीरियस है तो आप इस लिंक पर क्लिक करके जान सकते हो। Refer करके पैसे कैसे कमाए

Leave a Comment