हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे एक नए ब्लॉग में तो आज हम इसमें बात करने वाले है कुछ ऐसे Top 30 Most Successful Small Business Ideas in India जो आप 2022 में सुरु कर सकते हो। हम इसमें आपको सिर्फ वही बिज़नेस आइडियाज बताने वाले है जो पहले भी successful साबित हुए है और आज भी आपके लिए successful साबित होंगे।इन सभी बिज़नेस को आप बिलकुल कम लागत से भी सुरु कर सकते हो और बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते हो। तो चलिए सुरु करते है अपने कुछ Most Successful Small Business Ideas.
Table of Contents
Most Successful Small Business Ideas in India
इसमें हम आपको वो छोटे छोटे बिज़नेस आइडियाज बताएंगे जिसको कोई भी सुरु कर सकता है वो भी कमसे कम लागत में। आपको हर बिज़नेस के बारे में पढ़ना है और तय करना है की आपके लिए कौनसा Most Successful Small Business Ideas अच्छा रहेगा और कौन सा आप सुरु करना चाहते है। तो चलिए चलते है अपने लिस्ट की ओर।
1 Fast Food Stall – फ़ास्ट फ़ूड स्टाल
तो Most Successful Small Business Ideas की बात करे तो दिन पर दिन फ़ास्ट फ़ूड खाने वाले लोगो की संख्या बढ़ती जा रही है बेशक एक जगह 10 दुकान भी क्यों न हो लेकिन आपको उन सभी दुकानों पर भीड़ मिल जाएगी। इससे आप अंदाजा लगा सकते हो की फ़ास्ट फ़ूड जैसे चौमिन, मोमोस, बर्गर आदि, चीजों का सेवन करने वाले लोगो की संख्या कितनी बढ़ गयी है। ऐसे में आप फ़ास्ट फ़ूड की दुकान खोल सकते है। इसमें लागत भी कम है और मुनाफा आप चाहो तो लाखो भी कमा सकते हो।
2 Juice And Shake Stall
आजकल इस बीमारी से भड़े माहौल में लोग अपने सेहत को लेके बहुत चिंतित है। लोग अपने सेहत का ज्यादा से ज्यादा ख्याल रखना चाहते है ऐसे में वो जूस का सेवन भी अधिक मात्रा में करने लगे है। जिसकी वह से जूस की मांग भी बहुत बढ़ गयी है। ऐसे में आप चाहे तो जूस की दुकान भी खोल सकते है या फिर गली गली घूम कर भी बेच सकते है।ये एक अच्छा Most Successful Small Business Ideas में से एक है। इसमें आपको काफी अच्छा मुनाफा होगा और लागत तो काम है ही।
3 Saloon Business – बाल काटने व बनाने का बिज़नेस
लोग आजकल अपनी सेहत से ज्यादा अपने बालो का ख्याल रखने लगे है, अपने बालो में किस्म किस्म के कलर लगवाते है बालो को स्टाइल करते है। और अपनी ढाडी का भी खूब ख्याल रखते है और इन सभी चीजों में पैसा भी खूब खर्च करते है। ऐसे में आपको सलून के दुकान खोलने में काफी फ़ायदा हो सकता है। आपको केवल दुकान का खर्च और जो आप सामान लाओगे उसका खर्च उठाना होगा मगर ये सभी खर्च आपके मुनाफे के सामने कुछ नहीं। क्युकी इस बिज़नेस में काफी मुनाफा है।
4 Beauti parlour Business – ब्यूटी पार्लर
जैसे आदमी और लड़के अपने आप को अच्छा बनाने के लिए saloon जाते है, वैसे की औरते और लड़कियां अपनी सुन्दरता को निखारने और बढ़ाने के लिए ब्यूटी पार्लर जाती है। जहा पे किस्म किस्म की चीजे औरते करवाती है ताकि उनकी सुंदरता और बढ़ सके। ऐसे में अगर आपने ब्यूटी पार्लर का कोर्स किया हो तो आप एक ब्यूटी पार्लर की दुकान भी खोल सकती हो। और कोर्स वगेरा नहीं भी किया हो तो आप पहले वो क्र सकती हो फिर खोल सकती हो। वैसे ये काम औरतो के लिए ज्यादा अच्छा माना जाता है।
5 Vegetable Selling Business
लोगो को रोज सब्जियों की जरूरत पढ़ती है और रोज निकलते है बहार सब्जियां खरीदने।ऐसे में आप सब्जियों की दुकान भी खोल सकते है या फिर रेडी या ठेले पर भी ये काम सुरु कर सकते है। बस आपको मंडी या किसी ऐसे मार्किट में जाकर सामान लाना होगा जहा सब्जियां सस्ती मिलती हो, और फिर किसी मार्किट में जाकर अपनी सब्जयों को अच्छे दामों पर बेच सकते हो। इसमें आपको बहुत अच्छा मुनाफा होगा। ये Most Successful Small Business Ideas में से बहुत अच्छा ऑप्शन है।
इसे जरूर पढ़े :- बिना दुकान के बिज़नेस करके लाखो कैसे कमाए ?
6 Mens Tailoring Shop Business – दर्जी का काम
आजकल की बिजी लाइफ में लोगो के पास इतना टाइम नहीं है की वो अपने छोटे मोटे काम भी खुद कर सके। ऐसे में अगर उनके कपडे पठ जाते है या पेंट की जीप लगवानी हो, या कोई भी कपडा सिलवाना हो वो सीधे धरजी के पास जाते है। ऐसे में आप भी दरजी का काम सुरु कर सकते हो इसमें केवल एक सिलाई मशीन की जरूरत पड़ेगी और फिर आप अपना काम सुरु कर सकते हो। इसमें काफी अच्छा मुनाफा है।
7 Women Tailoring Shop Business – दर्जी का काम
जैसे आदमियों के लिए दरजी होते है वैसे आप औरतो के कपडे भी सील के अच्छा पैसा कमा सकते हो। क्युकी औरतो के पास बहुत परकार के कपडे होते है और उनको साड़ियों में पिको, फॉल जैसे चीजे लगवानी होती है, और ये सभी चीजे हर किसी को नहीं आती, अगर आपको महिलाओ के कपडे सिलने आते है तो ऐसे में आप घर पर सिर्फ सिलाई मशीन लगवाकर काम सुरु कर सकते हो। और ये आपके लिए एक बहुत अच्छा इनकम का जरिया बन सकता है।
8 Cloth Iron Business
अगर आपको छोटे स्तर पर काम सुरु करना है तो आप लोगो के कपडे प्रेस करने का काम भी सुर कर सकते हो। इस काम में आपको ठीक ठाक पैसा मिल जाएगा। क्युकी आजकल की बिजी लाइफ में लोगो के पास इतना टाइम भी नहीं है की वो खुद के कपड़ो को प्रेस कर सके। इसलिए वो बाहर अपने कपड़ प्रेस करने के लिए देते है और उसी को पहन कर अपने काम पर जाते है। ऐसे में आप ये सिर्फ सुबह शाम करके अच्छा पैसा कमा सकते हो।
9 Egg Stall – अंडे की रेडी
आजकल अंडे खाने वाले लोगो की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है ऐसे में अगर आप कोई Most Successful Small Business Ideas सुरु करने के लिए सोच रहे है तो आपके लिए ये एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है इस काम को आप रेडी या ठेले पर भी सुरु कर सकते हो। अगर आपको इस काम में और ज्यादा मुनाफा कमाना है, तो आप अंडे बेचने के साथ साथ Egg Roll, Omelette, Bread Omelette जैसी अंडे की बनी चीजों को भी बेच सकते हो क्युकी लोग इसका सेवन भी अधिक मात्रा में करते है। इस काम को अगर आप सही से करो तो महीने के लाखो भी कमा सकते हो।
10 Tea Stall Business – चाय की दुकान का बिज़नेस
आजकल के लोग चाय पीने के बहुत शौकीन है, उनको जहा चाय की दुकान दिख जाती है वही चाय पीने बैठ जाते है। ऐसे में आप अपनी एक छोटी सी चाय की दुकान भी खोल सकते हो उस चाय की दुकान के साथ आप चाय के साथ सेवन करने वाले चीजों को भी रख सकते हो। इस काम में भी आपको काफी अच्छा मुनाफा हो सकता है, और इसमें लागत तो बिलकुल ही कम है।
11 Mini Home Restaurant
अगर आपको खाना बनाने का और खाना खिलाने का शोक है तो आप एक छोटा सा Mini Home Restaurant भी खोल सकते हो। जैसा की मेने आपको बताया आजकल की भाग दौर की जिंदगी में लोग सुबह अपना खाना बना के या खाके तक नहीं आते, और उनको Restaurant से खाना बहुत महंगा पड़ता है। ऐसे में आप उनको अपने घर से सर्विस दे सकते हो और उनतक खाना पंहुचा सकते हो। इस बिज़नेस में भी काफी अच्छा मुनाफा है।
इसे जरूर पढ़े :- WiFi का बिज़नेस सुरु करके लाखो कैसे कमाए ?
12 Scrap Shop – कबाड़ी की दुकान
तो दोस्तों आजकल कोई भी काम छोटा या बढ़ा नहीं होता, कई लोग सोचते है की कबाड़ी की दुकान सिर्फ वो लोग सुरु करते है जिनको कुछ नहीं आता और लोग उन्हें छोटा समझते है। पर दोस्तों क्या आपको पता है की कबाड़ी की दुकान में कितना ज्यादा मुनाफा है। आप इस बिज़नेस को आसानी से सुरु कर सकते हो और महीने का बहुत अछा पैसा कमा सकते हो इसमें आपको कुछ काम नहीं करना लोग खुद ही आपकी दुकान पर आएँगे अपना कबाड़ बेचने और आप उससे मुनाफा कमा पाओगे। ये भी एक अच्छा Most Successful Small Business Ideas है।
13 Water Supply Business
तो दोस्तों अगर हम बात करे Most Successful Small Business Ideas की। तो Water Supply की एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है, इसमें आपको लोगो तक पानी के डब्बे सुपली करने होते है। और इसमें मुनाफा बहुत अच्छा है। आप चाहे तो ये काम भी सुरु कर सकते है इसमें लागत भी ज्यादा नहीं है।
14 Aggarbatti Making Business
दोस्तों अगर आपको घर बैठे बैठे काम सुरु करना है तो आप अग्गरबत्ती बनाने का भी काम सुरु कर सकते हो। इसमें आपको किसी भी होलसेल से कॉन्ट्रैक्ट लेना है और फिर आपको उन्हें अग्गरबत्ती बना बना के सप्लाई करना है। इस काम को आप खली समय में भी करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते हो।
15 Candle Making Business
अगरबत्ती के बिज़नेस की तरह ही आप मोमबत्ती बनाने का भी बिज़नेस सुरु कर सकते हो। ये भी एक अच्छा Most Successful Small Business Ideas है। ये सभी बिज़नेस आपके ऊपर निर्भर करते है जितना पीस आप मोमबत्ती के बनाओगे उसी के हिसाब से आपको पैसा भी मिलेगा। मोमबत्ती बनाने के काम को कोई भी सुरु कर सकता है। आप चाहे तो इन मोमबत्तियों को किसी बड़े होलसेल में बेच सकते हो या फिर खुद बाजार में जाकर और बेचकर पैसा कमा सकते हो।
16 Home Cleaning Business
अगर आपको कोई काम नहीं आता तो आप लोगो के घरो में जाकर उनके घर की साफ़ सफाई का काम भी सुरु कर सकते हो। ज्यादातर सहर के लोगो के पास इतना टाइम नहीं होता की वो अपने घर का सही से ध्यान रख पाए और साफ़ सफाई रख पाए। ऐसे में अगर आप 5 6 घरो के साफ़ सफाई का काम भी करते हो, तो आपको इससे काफी अच्छी कमाई हो सकती है।
17 Tution Teacher
आजकल टूशन टीचरो की मांग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है जिसका कारण ये है की बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे जिससे उनके पढाई का नुक्सान हो रहा है, इसी वजह से टूशन टीचरो की मांग बहुत बढ़ रही है। अगर आप थोड़े भोत भी पढ़े लिखे है और आपको बच्चो को पढ़ाना अच्छा लगता है, तो आप टूशन टीचर का काम सुरु कर सकते हो। ये काम आप अपने घर में ही सुरु कर सकते हो। इससे भी आप महीने का काफी ज्यादा पैसा कमा सकते हो।
18 Grocery/Fortune Store – किराने की दुकान
Most Successful Small Business Ideas की बात करे तो किराने की दुकान सबसे ऊपर आ सकती है। क्युकी किराने की दुकान की जरूरत लोगो को हर समय पढ़ती है, और आप चाहे तो कम लागत में भी किराने की दुकान खोल सकते है। जो आपको काफी ज्यादा मुनाफा करके देगा। हमने इसके ऊपर पहले से ही एक आर्टिकल लिख रहा है, जिसमे हमने बताया है की आप कैसे कम से कम लागत में दुकान खोल सकते हो और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमा हो। आप चाहे तो इसे भी पढ़ सकते हो।
इसे जरूर पढ़े :- 2022 में किराने की दुकान कैसे खोले – कम लागत में अधिक मुनाफा
19 Staionary Shop
वैसे तो आजकल staionary शॉप की मांग बहुत कम हो गयी है जिसकी बहुत बड़ी वजह ये है की बच्चे आजकल स्कूल नहीं जा पा रहे जिसकी वहज से उनको staionary के चीजे की जरूरत भी नहीं पढ़ रही। लेकिन जैसे जैसे सब ठीक होता है और बच्चो के स्कूल खुलते है वैसे वैसे staionary की दुकान फिरसे उसी तफ्तार से चलने लगेगी। तो आप एक सही समय देखकर staionary की दुकान खोल सकते हो।
20 Property Dealer
आजकल धीरे धीरे लोग सहर की तरह शिफ्ट होते जा रहे है लेकिन उनके पास घर न होने के कारन किराये के घर की जरूरत पड़ती है ऐसे में उनको नए जगह पर किराये के मकान खोजने में दिक्क्त होती है। ऐसे में आप Property dealer का काम सुरु कर सकते हो। और लोगो को उनके पसंद के घर किराये पे दिलवा सकते हो या फिर कोई फ्लैट या घर खरीद या बिकवा भी सकते हो। इस काम में आपको काफी मुनाफा हो सकता है।
21 Electrician Shop Service
आजकल Electrician की मांग बहुत बढ़ गयी है क्युकी सभी लोगो के घर में ज्यादातर चीजे etectonic है और अगर कोई चीज खराब होती है, तो वो खुद से उस चीज को ठीक नहीं कर पाते, या फिर अगर कोई बिजली का काम भी है तो वो सबसे पहले Electrician को बुलाना बेहतर समझते है। ऐसे में आप भी ये काम सुरु कर सकते हो। और इससे आपको पैसा भी बहुत अच्छा मिलेगा।
22 Pickle and Paapad Shop – अचार पापड़ का बिज़नेस
लोग आजकल अचार पापड़ का भी सेवन बहुत कर रहे है। लोग आजकल तो पापड़ का सेवन स्नैक्स के तोर पर कर रहे है। ऐसे में अगर आप आचार पापड़ का बिज़नेस सुरु करते है तो आपके लिए ये बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। क्युकी अचार पापड़ की मांग भी धीरे धीरे और बढ़ती जा रही है। और लोगो को अलग अलग वैरायटी के अचार पापड पसंद आ रहे है तो आप भी अलग अलग किस्म के अचार पापड़ बना के अच्छा पैसा कमा सकते हो। ये भी एक अच्छा Most Successful Small Business Ideas है।
23 Ice-Cream Selling Business
आप चाहे तो खुद की Ice-Cream की दुकान भी खोल सकते हैं या फिर किसी दूसरे आइसक्रीम के एजेंसी ले सकते हो इसमें भी आपको काफी अच्छा मुनाफा होगा खासकर गर्मी के मौसम में क्योंकि गर्मी के मौसम में अधिकतर लोग आइसक्रीम खाना बहुत पसंद करते हैं और आपका मुनाफा इससे और बढ़ जाएगा। ये भी एक अच्छा Most Successful Small Business Ideas है।
24 Spices Selling Business
आजकल मार्केट में मसालों की भी मांग बहुत ज्यादा बढ़ गई है ऐसे में अगर आप मसालों की दुकान भी खोलते हैं तो आपको काफी अच्छा मुनाफा होगा आप अपनी दुकान पर हर तरीके के मसाले रख सकते हैं आप इसको छोटा और बड़े बिजनेस के तौर पर शुरू कर सकते। और इसमें आपको मुनाफा भी काफी सही मिल जाएगा।
25 Cyber Cafe Shop
दोस्तों आप एक छोटा सा Cyber Cafe की दुकान भी खोल सकते हो, क्योंकि आजकल के इंटरनेट के जमाने में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनको इंटरनेट चलाना नहीं आता और वह अपने ऑनलाइन संबंधित काम नहीं कर पाते ऐसे में आप साइबर कैफे की दुकान खोल सकते हो इसमें आपको काफी अच्छा मुनाफा होगा। क्युकी आम दिनों में लोगो को Cyber Cafe की बहुत जरूरत पड़ती है।
26 Blogging
दोस्तों आजकल के इंटरनेट के दौर में ब्लॉग एक बहुत अच्छा साधन हो गया है पैसे कमाने का अगर आप ऑनलाइन कुछ काम शुरू करना चाहते हो तो ब्लॉगिंग आपके लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसमें आपको लोगों को कुछ ऐसी जानकारी देनी होती है जिसको लोग खोज रहे हो और फिर लोग आपके उस जानकारी को पढ़ते हैं और गूगल आपके पोस्ट पर ऐड चलाता है जिससे आप पैसे कमाते हो। आप ब्लॉगिंग को शुरू करके महीने का लाखों रुपए भी कमा सकते हो बस आपको इसमें मेहनत करनी होगी।
27 Photography Business
दोस्तों अगर आपको दूसरों की फोटो लेने का शौक है तो आप फोटोग्राफी का भी बिजनेस शुरू कर सकते हो आप चाहे तो अपनी खुद की Photography की दुकान भी खोल सकते हो। या फिर आप शादियों और पार्टियों में जाकर फोटोग्राफी कर सकते हो। फोटोग्राफी एक बहुत अच्छा ऑप्शन आपके लिए पैसे कमाने का हो सकता है और आप इसको करियर के तोर पर भी ले सकते हो।
28 Small Online Business
दोस्तों अगर आपको और छोटा कोई बिजनेस शुरू करना है तो आप ऑनलाइन बिजनेस की और भी देख सकते हो आप अपना कोई भी छोटा काम ऑनलाइन शुरू कर सकते हो या फिर अगर आप पहले से ही कोई बिजनेस करते हो तो उसको भी ऑनलाइन ला सकते हो। अपने बिजनेस को ऑनलाइन लाकर आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हो।
29 Baby Sitting
दोस्तों आजकल की भागदौड़ की जिंदगी में लोगों के पास अपने बच्चों का ख्याल रखने तक का टाइम भी नहीं होता ऐसे में वह किसी ऐसे आदमी या औरत को खोजती है जो उनके बच्चों का ठीक से ध्यान रख सके ऐसे में आप बेबी सेटिंग का काम भी शुरू कर सकते हो यह भी एक बहुत Most Successful Small Business Ideas है पैसे कमाने का।
30 YouTube
तो दोस्तों मुझे इसकी बात करने की जरूरत शायद नहीं है क्योंकि आप सभी जानते हो YouTube के बारे में YouTube एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां पर जाकर आप अपने वीडियोस बना सकते हो और उनको अपलोड कर सकते हो, दूसरे लोग आपकी वीडियोस को देखेंगे और आपकी वीडियोस पर गूगल की तरफ से ऐड चलाया जाएगा. जिससे आप बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हो मगर आपको इसमें बहुत मेहनत करने की जरूरत पड़ेगी तभी आप इसमें आगे बढ़ पाओगे। इसमें इन्वेस्टमेंट बिल्कुल जीरो है और मुनाफा बहुत ज्यादा है आप चाहे तो यह काम भी शुरू कर सकते हो।
Conclusion
तो दोस्तों मैंने आपको सभी Most Successful Small Business Ideas दे दिए है।आप इनमें से किसी भी बिजनेस को शुरू कर सकते हो बस आपको ध्यान रखना है कि आपको अगर कोई भी बिजनेस शुरू करना है तो उसके बारे में पहले पूरी जानकारी जरूर ले लीजिए। और वही बिजनेस चूस करिए जो आपको करना पसंद हो।
Thankyou So Much For Giving Your Time 🙂