Airtel Sim का बैलेंस कैसे चेक करे 2022 | Airtel Data Balance Kaise Check Kare

Rate this post

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका Khulke Sikho में, तो आज हम बताएंगे आपको की कैसे आप Airtel Sim का बैलेंस कैसे चेक करे, और साथ ही Airtel Data Balance Kaise Check Kare. Airtel SIM के बैलेंस चेक करने के बहुत सारे तरीके है जैसे आप USSD Code का इस्तेम्मल कर सकते हो और आप डायरेक्ट भी बैलेंस को चेक कर सकते हो Airtel Thanks App से या फिर WhatsApp के जरिये भी।

Airtel Sim का बैलेंस कैसे चेक करे
Airtel Sim का बैलेंस कैसे चेक करे | Airtel Data Balance Kaise Check Kare

इसको पढ़ना जरुरी नहीं – दोस्तों Jio के आने के बाद तो मानो सब कुछ बदल ही गया है, जैसे की आपको याद होगा की पहले हम डाटा रिचार्ज या फिर वैलिडिटी रिचार्ज भी करवाते थे तो सोच सोच क्र करवाते थे और रिचार्ज करने के लिए हमे कूपन ख़रीदना पड़ता था और उसको स्केच करके अपने नंबर को रिचार्ज किया करते थे। पहले तो 10 रूपए का भी रिचार्ज हुआ करता था वो ये भी बहुत बड़ी बात होती थी, मेरे कहने का मतलब यह है की पहले हमे बैलेंस वगेरा चेक करने के USSD Code ऐसे ही मुंहजुबानी याद रहा करते थे।

लेकिन अब समय के साथ सब भूल गए और वैसे भी अब जरूरत नहीं पड़ती कोड वगेरा याद रखने की क्युकी कभी भी हम इन्हे इंटरनेट पर ढूँढ सकते है, और आज आप सायद आये भी इसी लिए हो इस वेबसाइट पर। तो मैने ये बात बस आपको आपके पुराने दिन याद कराने के लिए बोल दी, अगर आपका टाइम waste हुआ हो तो आप सीधे निचे की और जाये आपको रंगीन डब्बे में airtel ka balance kaise check karte hain उसका USSD Code मिल जाएगा।

तो चलिए जानते है कैसे आप Airtel Sim का बैलेंस कैसे चेक करे 2022

इसे भी पढ़े – Mobile Se Paise Kaise Kamaye in 2022 | Phone से पैसे कैसे कमाए

Airtel का बैलेंस चेक करने का USSD Code क्या है

तो दोस्तों जैसा की आपको मालूम है अब सभी रिचार्ज प्लान एक साथ आते है, मेरे कहने का मतलब है की अब आपको डाटा का अलग और कॉल करने के लिए अलग रिचार्ज नहीं करवाना पड़ता अब आप एक ही रिचार्ज करवाते ही जिसमे आपको डाटा, कॉल, sms सब कुछ एक ही रिचार्ज में मिल जाता है।

तो मै आपको एक ही नंबर बताऊंगा जिसको डायल करने पर आपको अपने रिचार्ज की सारी जानकारी मिल जाएगी। जानकारी जैसे – डाटा कितना बच गया है, रिचार्ज कब खत्म होगा, और SMS की वैलिडिटी। तो ये है वो कोड

Airtel Balance Check USSD Code – *123*10#

इस कोड से आपको एयरटेल का बैलेंस कैसे चेक करते है और एयरटेल डाटा बैलेंस कैसे चेक करते है दोनों पता चल जाएगा। यही Airtel Balance Check Number, या airtel me balance kaise check kare है।

Airtel Thanks App से Airtel Sim का बैलेंस कैसे चेक करे

वैसे तो आप ऊपर दिए हुए USSD कोड से बहुत ही आसानी से एयरटेल बैलेंस चेक कर सकते हो, लेकिन अगर किसी भी कारन से आपके लिए वो नंबर काम नहीं करता और आप Airtel SIM का बैलेंस चेक नहीं कर पाते तो ये तरिका आपके लिए बेस्ट है। तो चलिए देखते है आप कैसे Airtel Thanks App के Airtel का बैलेंस कैसे चेक कर सकते हो।

  • तो Airtel का बैलेंस चेक करने के लिए तो सबसे पहले आपको Airtel Thanks App अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना होगा।
  • इनस्टॉल करने के बाद आपको अपना फ़ोन नंबर डालकर और OTP डालकर अपना नंबर वेरीफाई करवा लेना है।
  • फिर आपके App के पहले पेज पर अपने Airtel SIM की सभी जानकारी देख पाओगे।

एयरटेल थैंक्स ऐप्प के जरिये आप एयरटेल डाटा बैलेंस, रिचार्ज वैलिडिटी, sms वैलिडिटी सभी चीज एक ही जगह पर पता कर सकते हो। इस app की सहायता से आप चाहे तो ऑनलाइन Airtel Payment Bank भी ओपन कर सकते हो वो भी बिलकुल फ्री में, और आपको इसमें किसी तरह की फीस या मिनिमम बैलेंस का कोई झंझट नहीं है अगर आपको Airtel Payment Bank Account खोलने का प्रोसेस जानना है तो आप यहाँ से पढ़ सकते हो। Link

इसे भी पढ़े – Airtel PUK Code कैसे पता करे 2022 – Sim Unblock | How to Unblock Airtel PUK Code

Website से Airtel Sim का बैलेंस कैसे चेक करे

Website से Airtel Sim का बैलेंस कैसे चेक करे
Website से Airtel Sim का बैलेंस कैसे चेक करे

तो हमने आपको दो तरीके तो बता दिया है और 100% गरंटी है की वो तरीके काम कर रहे होंगे, लेकिन अगर किसी भी दुसरे वजह से ये तरीके काम नहीं क्र रहे हो या फिर आप कोई दोस्त app इनस्टॉल न करना चाह रहे हो तो आप इस तरीके का भी इस्तेमाल कर सकते हो, इसमें आपको किसी भी तरह का कोई एप्प इनस्टॉल नहीं करना। तो चलिए देखते है कैसे –

तो Airtel Sim का बैलेंस चेक करने के लिए आपको एयरटेल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है Airtel.in

इसपर जाने के बाद आपको सिंपल अपना नंबर डालकर OTP से verify कर लेना है।

Verify करने के बाद ही आपको अपने SIM की सारी जानकारी दिख जाएगी। जैसे Airtel Data Balance Check , Airtel Balance Validity Check, और Airtel SMS Validity Check .

Conclusion

तो आज हमने आपको बताया Airtel Sim का बैलेंस कैसे चेक करे, Airtel Data Balance Kaise Check Kare, airtel ka balance kaise check karte hain, Airtel का बैलेंस चेक करने का USSD Code क्या है, और एयरटेल बैलेंस चेक नंबर, How to check Airtel Data Balance. अगर आपको इस ब्लॉग से किसी भी तरह की परेशानी आती है या फिर आपको कोई सवाल पूछना है, कोई दिक्क्त हो तो आप हमसे निचे कमेंट करके जरूर पूछे हम आपका जवाब जरूर देंगे। धनयवाद

THANK YOU FOR GIVING YOUR PRECIOUS TIME 🙂

ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल –

Airtel Balance Check Number Tamilnadu ?

Airtel SIM का बैलेंस कैसे चेक करे तमिलनाडु में तो आप तीन तरीको से बैलेंस चेक क्र सकते हो पहला ussd कोड से जोकि है *123*10# और बाकी तो तरीके आपको हमारे आर्टिकल में मिल जाएगा। If you cant understand Hindi just Transalte it in English by google translator.

Airtel में बैलेंस कैसे चेक करे ?

एयरटेल में बैलेंस चेक करने के तीन तरीके है सबसे पहला ussd कोड की से, आपको अपने फ़ोन से *123*10# डायल करना है फिर आपको एक पॉप उप के जरिये सभी जानकारी जैसे डाटा कितना बच गया है, sms वैलिडिटी, रिचार्ज वैलिडिटी सब पता चल जाएगा। और अगर ये तरीका आपके लिए काम नहीं करता तो आपके लिए 2 तरीके और है।

Airtel sms बैलेंस कैसे चेक करे ?

एयरटेल सिम का sms बैलेंस आप *123*10# पर डायल करके पता कर सकते हो, या फिर आप चाहे तो एयरटेल थैंक्स एप्प को इनस्टॉल करके भी आप अपने चल रहे sms पैक की पूरी जानकारी ले सकते हो। इसके अलावा एक और तरीका है sms का बैलेंस चेक करने का जो की आपको हमारे वेबसाइट पर मिल जाएगा।

Airtel Data Balance Kaise Check Kare ?

Airtel सिम का डाटा बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने फ़ोन से इस नंबर पर *123*10# डायल करना होगा आपको आप एयरटेल सिम का डाटा के बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी। या फिर आप एयरटेल थैंक्स एप्प या एयरटेल की ऑफिसियल वेबसाइट से भी अपने डाटा बैलेंस को चेक कर सकते हो।

Leave a Comment